sso id login (sso.rajasthan.gov.in) कैसे करें? sso id Rajasthan

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

SSO Rajasthan: गहलोत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रम में एक और पहल राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान एसएसओ पोर्टल (sso portal) लॉन्च करके हुई हुई। राज्य के विभिन्न सरकारी योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2013 से sso rajasthan portal को शुरू किया था। SSO ID Login करके आप राजस्थान निवासी, राजस्थान राज्य सरकार दुवारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकतें हैं और आप इसकी सहायता से अपने सभी आवेदन पत्र को ऑनलाइन भर सकते हैं।

Sso id Rajasthan (ssoid login) से संबंधित हर जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी। इस लेख को आप अंत तक पढ़ ले एसएसओ आईडी राजस्थान से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी फिर आपसे नहीं छूटेगा और आप सरकार द्वारा शुरू इस योजना का भरपूर लाभ ले सकेंगे।

राजस्थान एसएसओ आईडी (SSO ID Rajasthan portal)

  • राजस्थान सरकार द्वारा SSOID portal पर राज्य के निवासियों के लिए विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं को एक जगह पर उपलब्ध कराई जा रही है। राजस्थान SSO Portal के द्वारा आप राज्य के विभिन्न सेवाओं का लाभ एक जगह उठा सकते हैं।
  • जैसे की अगर आप खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब करते हो, या आप आम नागरिक हो तो ऐसे लोगों को SSO ID के द्वारा ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • राज्य के वैसे नागरिक जो sso rajasthan का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें sso.rajasthan.gov.in register करके sso लॉगिन करना होगा। यहां पे SSOID का full form, Single Sign on Rajasthan है।
  • SSOID Registration के माध्यम से आप सभी सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं एवं राजस्थान की सरकारी नौकरी में आवेदन संबंधी जानकारी, रोजगार के लिए आवेदन फार्म, ऑनलाइन लेनदेन करना, बिजली  बिल जमा जैसे, अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध है।

SSOID Rajasthan के प्रमुख बिंदु (sso.rajasthan.gov.in register)

पोर्टल    Rajasthan SSO ID / राजस्थान एसएसओ आईडी, Single Sign-On Rajasthan
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in
फेसबुक ग्रुपFacebook
टेलीग्राम ग्रुप     Telegram

SSO ID Rajasthan का उद्देश्य (objective)

SSO Rajasthan पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों के लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। SSOID से राजस्थान के निवासियों के लिए सबसे अधिक विभागों की आधिकारिक  वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है। राज्य के निवासी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो sso.rajasthan.gov.in register होना जरूरी है। SSOID पोर्टल से राज्य के निवासी सभी सेवाओं को घर बैठे पा सकते हैं।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

SSO ID और SSO Rajasthan Benefits क्या हैं

  • ✅ single sign on Rajasthan (ssoid) अपनी तरह का एक विशिष्ट पहचान आईडी है जिसके द्वारा आप को अनेकों सरकारी सेवाएं यहां उपलब्ध रहती है।
  • ✅ SSO ID (RAJSSO) के माध्यम से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार सरकारी नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • ✅ SSOID के माध्यम से आप कई तरह के बिल जैसे बिजली का बिल एवं पानी के बिल को आसानी से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
  • ✅ SSO Rajasthan पर register करने से सरकारी विभागों, ई मंडी की जानकारी इत्यादि सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण कर सकते हैं।
  • ✅ यदि विद्यार्थी SSOID बना लेते हैं तो आप छात्रवृत्ति, सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड निकालने,  व्यापार रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान से राज्य के पशुपालकों को होगा भारी मुनाफा – पूरी जानकारी देखें

SSOID राजस्थान से राज्य के नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की पूरी सूची

  • उपस्थित MIS
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए SSOID
  • कारीगर रजिस्ट्रेशन
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई सखी
  • e – Tulaman
  • जीएसपी कंसलटेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई लाइब्रेरी, e-mitra, और e-mitra रिपोर्ट
  • BPAS(UDH)
  • BRSY, BSBY
  • e बाजार, ई-देवस्थान, e-एचआर, e-आईडी
  • ई लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती
  • CHMS
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा
  • IFMS-Rajssp
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • Job fair
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली
  • E- Mitra
  • Job
  • LDMS

SSO राजस्थान की आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • इसके लिए आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड

राजस्थान के निवासियों के लिए सरकार द्वारा राज हेल्थ पोर्टल

sso.rajasthan.gov.in पर Registration की प्रक्रिया

  • SSOID Rajasthan Registration की प्रक्रिया की प्रक्रिया नीचे दि गई है।
  • पहले आपको राजस्थान SSO portal की आधिकारिक/ ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे , पहला पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन दूसरा लॉगिन
sso rajasthan registration
  • अब आप रजिस्ट्रेशन लिंक पे क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पे क्लिक के बाद आपको
  • नागरिक (Citizen),
  • उद्योग
  • सरकारी कर्मचारी (govt employee) विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको जिसपे रजिस्ट्रेशन करना है उसे चुन ले।
sso.rajasthan.gov.in register
  • मान लीजिये आपने जैसे सिटीजन (Citizen) ऑप्शन पर क्लिक किया।
  • सिटीजन ऑप्शन पर क्लिक करते हीं आपके सामने ये विक्लप सामने आएंगे।
  • — > जन आधार
  • — > गूगल
  • इसमें से जो भी आपके पास है उसे चुन कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने जन आधार चुना तो आप जन आधार पर क्लिक करिये।
  • Jan Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही सामने एक नया पेज खुल जाएगा, वहां पर आपको अपना Janadhar ID / Enrollment ID को डाल दें और नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक कर दें ।
sso rajasthan registration
  • विकल्प को चुन लेने के बाद पूछी गई जानकारी को भर दें, नाम, मोबाइल नंबर, जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो।
  • रजिस्ट्रेशन के सक्सेस फुल होते ही आपको अपना SSOID, E Mitra ID मिल जाएगी जिसका उपयोग करके आप अपना Emitra Login कर सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे ।

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

SSO लॉगिन प्रक्रिया (SSO ID login) sso.rajasthan.gov.in login

SSO लॉगिन प्रक्रिया नीचे इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आप SSOID login Rajasthan करने के लिए Rajsso id portal की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan. gov.in पर जाएं।
ssoid login
sso.rajasthan.gov.in login
  • फिर आप को SSOID या username को भरना होगा।
  • फिर बाद में ssoid Rajasthan का पासवर्ड भर दें ताकि आपका sso लॉगिन (ssoid login) हो जाए।
  • अब आप SSO ID login (sso लॉगिन) कर चुके हैं।
SSO Raj – Single Sign On RGHS Google Play पर एप्लीकेशन

SSO Raj – Single Sign On RGHS आप sso id की एप्लीकेशन अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएँ।
  • फिर आपको सर्च बॉक्स में SSO Raj – Single Sign On RGHS को सर्च कर लेना है।
  • सर्च करने पे निचे दी गयी फोटो जैसा आपको दिखेगा।
SSO Raj - Single Sign On RGHS
  • आप इसे इनस्टॉल बटन पर इनस्टॉल करें पे क्लीक करके कर सकते हैं।
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करते हीं ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा और फिर आप sso id rajasthan को अपने फ़ोन में यूज करके अपना sso लॉगिन कर सकते हैं और प्रदेश सरकार द्वारा दी गयी सभी सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं।
Home Pageयहाँ देखें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ देखें

निष्कर्ष-

हमने इस लेख में SSO ID Rajasthan से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त की है। फिर भी इसके अलावे यदि कोई जानकारी चाहते है या आपका ssoid login (sso लॉगिन) sso.rajasthan.gov.in login नहीं हो रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और दिए गए टेलीग्राम और फेसबुक ग्रुप के लिंक के द्वारा हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर लें, ताकि आपको सभी प्रकार के जरूरी जानकारी प्राप्त होती रहे।

FAQ

Q- SSO Id से एडमिट कार्ड कैसे निकाले ?

Ans- एडमिट कार्ड निकालने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर login करके फिर recruitment portal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Get Admit card पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Q- एस एस ओ राजस्थान पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans- पहले आपको राजस्थान SSO portal की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर दिए गए आसान प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पूरी जानकारी डिटेल में हमने पोस्ट में दे रखी है।

Q- SSO Rajasthan का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans- 01415153222 और 01415213717

Q- SSO Rajasthan की Email  I’d क्या है?

Ans- helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

SSO ID Login (sso लॉगिन) कैसे करें ?

पहले आप SSO Rajasthan के आधिकारिक वेबसाइट (sso.rajasthan.gov.in) पर जाएं। वहां पर फॉर्म खुलेगा। आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आसानी से आप ssoid login कर सकते हैं। sso लॉगिन की पूरी प्रक्रिया हमने डिटेल में इस लेख में बताई है.

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह