Rajhealth portal login health.rajasthan.gov.in, राज हेल्थ पोर्टल

Rajhealth portal login, Raj health portal, registration, राज हेल्थ पोर्टल, राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन, राज हेल्थ पोर्टल कर्मचारी पोर्टल, Rajhealth, raj.health.gov.in, health.rajasthan.gov.in

Rajhealth login : नमस्कार दोस्तों राजस्थान की गहलोत सरकार राज्य के नागरिकों के लिए नित्य नई योजनाएं लेकर आ रही है । अब राजस्थान सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने राज्य के नागरिकों के लिए काफी कुछ कर रही है। राज्य के आम जनमानस के स्वास्थ्य हेतु चिकित्सा संबंधित अनेक योजनाएं लेकर आ रही है।

इन सब योजनाओं में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम मुख्य रूप से है। इस योजना के द्वारा राजस्थान के निवासियों को ₹25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इसी तरह से राज्य की सरकार ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी अनेकों कार्यक्रम शुरू किए हैं। राज्य की सरकार ने राजस्थान के सभी कर्मचारियों का डाटा एक जगह ऑनलाइन करने हेतु Rajhealth portal को लॉन्च किया है।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू यह हेल्थ पोर्टल राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई लहर लेकर आएगा। राजस्थान के निवासी अगर इस हेल्थ पोर्टल और Rajhealth portal login प्रक्रिया को जानना चाह रहे हैं तो हमने यहां पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में दे रखी है। अतः इसे पूरा पढ़कर इस योजना का पूर्ण लाभ लें।

SSO ID Login, Registration कैसे करें

राज हेल्थ पोर्टल (Rajhealth portal)

राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में सुचिता, पारदर्शिता और प्रक्रिया को आसान एवं बेहतर बनाने हेतु जयपुर में स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बहुउद्देशीय Rajhealth portal का उद्घाटन किया है। यह पोर्टल राजस्थान के लोगों के स्वास्थ्य में सुधारों के साथ क्षमता बढ़ाने में अहम साबित होगा। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में मुफ्त ओपीडी, जांच एवं निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Rajhealth portal login

गहलोत सरकार ने Rajhealth portal (login) लांच करते हुए राज्य में 1763 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Rajhealth Portal के अंतर्गत राज्य के शिक्षा कर्मचारियों को सारी जानकारियां साझा करने का एक मंच प्रदान किया गया है।

राजस्थान के Right to health model की सम्पूर्ण भारत देश में तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ₹ 120 करोड की लागत से सेंटर फॉर पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन और इंस्टीट्यूट आफ रेस्पिरेट्री डिजीज खोला जाएगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुगम बनाया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य के हर जिले में मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी।

Raj health portal चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की E-Office के रूप में काम करने के अलावा शिक्षा समस्याओं को तुरंत और पारदर्शी तरीके से हल भी करेगा। इस मौके पर (Rajhealth portal login) मुख्यमंत्री ने राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ के पोस्टर और पोर्टल के ब्रोशर को भी लॉन्च किया है।

राज हेल्थ पोर्टल विवरण (Raj Health Portal)

पोर्टल का नामRajhealth Portal
राज्यराजस्थान
साल2023
शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
लाभ राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच को आसान करना
लाभार्थीराजस्थान के सभी चिकित्सा कर्मी तथा नागरिक
घोषणास्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rajhealth.rajasthan.gov.in
Telegram Groupज्वाइन करें
Facebook Groupज्वाइन करें

राज हेल्थ पोर्टल (कर्मचारी पोर्टल) का मुख्य उद्देश्य क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू हुई Rajhealth Portal का प्रमुख उद्देश्य राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करके उन्हे आमजन सुगमता से पहुंचाना, राज्य में स्वास्थ्य के अधिकार को पूर्णरूपेण लागू करना, मेडिकल सेक्टर में नवाचार को बढ़ावा देना इत्यादि शामिल है। Rajhealth portal (राज हेल्थ पोर्टल) के तहत नए एवं पुराने चिकित्सकों का डाटा को अपलोड किया जाएगा, जिससे उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में आसानी होगी। Rajhealth portal पर स्वास्थ् कर्मियों की सारी जानकारियां मौजूद रहेगी। इस पोर्टल पर रिकॉर्ड के सत्यापन का कार्य DDO के मध्यम से किया जाएगा।

Rajhealth portal (राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन) की लाभ और विशेषताएं

  • ✅️ Rajhealth portal लॉन्च करते हुए ये घोषणा की गई कि राज्य के हर जिले में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
  • ✅️Rajhealth portal के लॉन्चइंग करते हुए ये कहा की ₹ 120 करोड़ की लागत से सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन एंड इंस्टिट्यूट ऑफ रेस्पिरेट्री डिजीज खोला जाएगा।
  • ✅️ राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में सुगमता लाने और आमजन तक सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए राज हेल्थ पोर्टल लांच किया गया है।
  • ✅️ राज्य के बजट में 7% चिकित्सा और स्वास्थ्य के ऊपर खर्च करने वाला देश का इकलौता राज्य राजस्थान है। यहां 90 प्रतिशत लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध है।
  • ✅️ Rajhealth portal e-office के रूप में कार्य करेगा और इस पर मेडिकल कर्मचारियों की सारी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।
  • ✅️ Rajhealth (राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन) को शुरू करने का उद्देश्य राज्य कर्मचारियों को फिर से पेंशन सुविधा उपलब्ध कराना है। राज्य के सेवानिवृत्त मेडिकल कर्मचारियों को उनके दस्तावेजों की जांच तथा अन्य समस्याओं से बचने हेतु इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है।
  • ✅️Rajhealth portal रिकॉर्ड्स के सत्यापन (राज हेल्थ) का कार्य जिला DDO ऑफिसर के द्वारा किया जाएगा।

राज हेल्थ पोर्टल पात्रता (Rajhealth portal eligibility)

  • राज हेल्थ पोर्टल का लाभ लेने हेतु आपको राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • आप कर्मचारी मेडिकल सेवाओं से संबंधित हो।
  • कर्मचारी को लाभ लेने हेतु राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन करना होगा।

राज हेल्थ पोर्टल के लिए दस्तावेज क्या है?

  • कर्मचारी की आईडी
  • आधार कार्ड
  • यूज़र नेम
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Raj Health Portal रजिस्ट्रेशन (health.rajasthan.gov.in registration)

raj health portal

  • फिर होम पेज पर आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जायेगी जिसे आपको ध्यान से भर देना है।
  • फिर आपको आपकी रजिस्टर्ड की हुइ पासवर्ड और यूजर आईडी को दर्ज कर देना है।
  • जब आप अपनी साड़ी जानकारियों को दर्ज कर देंगे तो फिर आपको नीचे दिए Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप कर्मचारी अपना Rajhealth Portal पर बहुत हीं आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन (Rajhealth portal login) प्रक्रिया क्या है?

  • ✅️ Rajhealth portal login करने हेतु सबसे पहले कर्मचारी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://rajhealth.rajasthan.gov.in पर क्लिक करके जाना होगा।
  • ✅️ फिर आपको राज हेल्थ पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा।
  • ✅️ होम पेज पर आपको Please enter the login detail वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
rajhealth login
  • ✅️ फिर नीचे दिए Employee ID या mobile number में से कोई एक ऑप्शन को चुन लें।
  • ✅️ फिर आप नीचे दिए विकल्प में यूजर नेम, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड को भर दें।
  • ✅️ फिर लास्ट में आप लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रक्रिया से आपका राज हेल्थ पोर्टल लॉगइन हो जाएगा।

Rajhealth portal helpline number क्या है ?

राज हेल्थ पोर्टल से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। साथ ही साथ आप ईमेल के माध्यम से भी किसी भी तरह की जानकारी या हेल्प ले सकते हैं। दोनों ही का विवरण नीचे दे दिया गया है।

टोल फ्री नंबर: 9571993786

ई मेल: rajhealthportal@gmail.com

श्रमिकों को औजार खरीदने के लिए ₹2000 की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार द्वारा

Home Pageयहां देखें
आधिकारिक वेबसाइटयहां देखें

FAQ

Rajhealth Portal पर Login कैसे करें ?

आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड या मोबाइल नंबर चुनकर आप लॉगिन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने लेख में दे दी है।

राज हेल्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए फ्री फ़ूड पैकेट योजना – अभी देखें

राजस्थान महंगाई राहत कैंप में कैसे मिलेगा फायदा

7 thoughts on “Rajhealth portal login health.rajasthan.gov.in, राज हेल्थ पोर्टल”

Leave a Comment