राइट टू रिपेयर पोर्टल लॉन्च: कराएं बिना झंझट मरम्मत(Right to repair portal)

राइट टू रिपेयर पोर्टल, right to repair, right to repair portal

Right to repair: नमस्कार दोस्तों। आज के समय में जहां हम बिना इलेक्ट्रॉनिक सामानों के नहीं रह सकते और जिनके बिना रोजमर्रा के कामों में बहुत दिक्कत आ सकती है, जैसे टीवी, लैपटॉप कवर फ्रिज, कूलर, मोबाइल इत्यादि। इन सब सामानों को खरीदते टाइम आप इसकी गारंटी, warranty, उस प्रोडक्ट से जुड़े सर्विस सेंटर और कस्टमर केयर इत्यादि की जानकारी जरूर लेते होंगे।

पर जब आप का प्रोडक्ट खराब हो जाता है और आप उसे लेकर सर्विस स्टेशन जाते हैं या फिर कस्टमर केयर में कॉल कर वहां से मैकेनिक को बुलाते हैं ताकि आपका प्रोडक्ट जल्दी ठीक हो जाए। अगर आपका वह प्रोडक्ट ठीक हो गया तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं हुआ तो भी वह आपको वापस अनरिपेयर्ड प्रोडक्ट भेज देते हैं। फिर आप थक हार कर उसे लोकल मार्केट में ठीक करवाते हैं जिसकी कॉस्टिंग आपको बहुत ही ज्यादा आती है और आपको परेशानी भी काफी हो जाती है।

इसी तरीके की समस्याओं से कंज्यूमर को छुटकारा मिले इसके लिए भारत सरकार ने राइट टू रिपेयर पोर्टल (right to repair portal) को लॉन्च किया है। इस पोर्टल को भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है। तो दोस्तों आज हम आपको राइट टू रिपेयर पोर्टल और उससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे ताकि भविष्य में अगर इस तरह की कोई भी समस्या हो तो आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े और आपका इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जल्द से जल्द ठीक हो सके।

राइट टू रिपेयर पोर्टल (Right to Repair Portal)

भारत सरकार द्वारा राइट टू रिपेयर पोर्टल (right to repair portal) को लांच किया गया है ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने कीमती पैसों से खरीदे गए टीवी, मोबाइल, फ्रीज इत्यादि की मरम्मत बिना किसी परेशानी के करवा सकें। अब नामचीन कंपनियां इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे लैपटॉप, फ्रिज, मोबाइल, टीवी इत्यादि को रिपेयर करने में आनाकानी नहीं कर पाएंगे।

ना ही वह सर्विस सेंटर वाले आपको यह कह कर प्रोडक्ट को वापस कर सकते हैं कि यह प्रोडक्ट अब नहीं बन सकता क्योंकि यह प्रोडक्ट के पुराने पार्ट्स मार्केट में अब उपलब्ध नहीं है। अब कंपनियां किसी भी तरह का कोई भी बहाना नहीं कर सकती और आम जनमानस को इन प्रोडक्ट को खरीदने के बाद परेशानी ना हो किसी के लिए सरकार ने right to repair portal लॉन्च किया है।

राइट टू रिपेयर को हाल में हीं लॉन्च किया गया है और अब यह पोर्टल सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है। पहले उपभोक्ताओं के प्रोडक्ट खराब होने की वजह से और उसके ठीक ना हो पाने की सूरत में उपभोक्ता नए प्रोडक्ट खरीदते थे और उसके कारण पुराने प्रोडक्ट का ई-कचरा बहुत ही बढ़ जाता था। इस पोर्टल के द्वारा ग्राहकों को किसी भी प्रोडक्ट के रिपेयर के बारे में पूरी जानकारी कंपनियों को देनी होगी।

वह प्रोडक्ट कब तक ठीक हो जाएगा उसमें कम से कम कितना समय लगेगा इत्यादि जानकारी अब कंपनियों को ग्राहकों से साझा करनी होगी। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने कार, बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन इत्यादि के पुराने पार्ट्स के बारे में भी पता कर पाएंगे। कंपनी किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के एक्स्ट्रा पैसे अब नहीं ले पाएंगे। यह right to repair portal उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करता है।

राइट तो रिपेयर पोर्टल विवरण (Right to repair portal Highlights)

PortalRight to Repair Portal
साल2023
उद्देश्यपुराने प्रोडक्ट की फ्री में मरम्मत कराना
लाभउपभोक्ताओं को संरक्षण प्राप्त होगा
लाभार्थीसभी भारतीय कस्टमर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटrighttorepairindia.gov.in
टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन करें
फेसबुक पेजज्वाइन करें

राइट टू रिपेयर पोर्टल का मुख्य उद्देश्य

Right to Repair Portal का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटो उपभोक्ताओं को संरक्षण प्रदान करना है। हमारे घर में कोई ना कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जरूर होता है और जब वह खराब होता है तो उसे ठीक कराने हम या तो सर्विस सेंटर पर जाते हैं या फिर नहीं ठीक होने की सूरत में लोकल रिपेयरिंग वाले के पास जाते हैं।

अगर किसी कारण ऑथोराइज़्ड कंपनी वाले आपके प्रोडक्ट को ठीक करने से मना कर देते हैं तो आपको वापस किसी लोकल दुकान पर जाकर उसे ठीक करवाना पड़ता है। जहां या तो उस प्रोडक्ट से जुड़े पार्ट्स उपलब्ध नहीं होते या फिर उसका खर्चा बहुत ही ज्यादा पड़ जाता है। इन सब परेशानियों को देखते हुए बहुत बार उपभोक्ता नया प्रोडक्ट खरीद लेता है जिसके कारण ई कचरा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।

इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उपभोक्ता को परेशानी से बचाने के लिए राइट टू रिपेयर पोर्टल का शुभारंभ किया है।

राइट टू रिपेयर पोर्टल (right to repair portal) की विशेषताएं एवं लाभ

  • ✅️ इस पोर्टल के लांच हो जाने से अब खरीदे गए प्रोडक्ट की रिपेयरिंग करने से संबंधित कंपनी, किसी तरह का बहाना नहीं बना सकती कि प्रोडक्ट के पास अब उपलब्ध नहीं है या फिर यह अब नहीं बन पाएगा इत्यादि।
  • ✅️ राइट टू रिपेयर पोर्टल के द्वारा अब उपभोक्ताओं को सरंक्षण भी प्राप्त होगा।
  • ✅️ गारंटी या वारंटी के अंदर वाले प्रोडक्ट/उपकरण अगर खराब हो जाए तब उसे ठीक करवाने के लिए आपके पास अब अधिकार है।
  • ✅️ Right to repair portal लॉन्च होने के बाद अब देश में ई-कचरा को कम करने में काफी सहायता मिलेगी।
  • ✅️ अगर कस्टमर गारंटी में होने के बावजूद प्रोडक्ट को किसी लोकल दुकान पर बनवा लिए हैं और फिर उसे कंपनी के पास बनवाने आए तो भी कंपनी  उस उपकरण / प्रोडक्ट को बनाने से मना नहीं कर पाएंगी।
  • ✅️ वारंटी अथवा गारंटी खत्म होने के बाद अगर आप इस right to repair portal के माध्यम से प्रोडक्ट बनवाते हैं तो उस सूरत में आपको एक्स्ट्रा चार्ज (अलग से पैसे) देना पड़ेगा।
  • ✅️ right to repair portal पर जाकर कस्टमर खराब प्रोडक्ट की रिपेयरिंग के दाम का पता कर सकते हैं।
  • ✅️ प्रोडक्ट के ठीक होने के दाम / कॉस्ट के साथ-साथ उपभोक्ता उपकरण की खराब पार्ट की कीमत भी जान सकते हैं।
  • ✅️ right to repair policy भारत से पहले ब्रिटेन, अमेरिका, और यूरोपीय संघ में लागू हो चुकी है।

राइट टू रिपेयर पोर्टल के अंतर्गत शामिल प्रोडक्ट

  • फार्मिंग से संबंधित सामान
  • लैपटॉप, मोबाइल, फ्रीज, टीवी, पंखा आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • display data storage component
  • ऑटोमोबाइल से संबंधित आइटम जैसे कार, बस, बाइक, स्कूटर, ट्रक आदि
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल सामान जैसे फ्रिज, tvs, मिक्सी, एलईडी, कंप्यूटर, पंखा, कूलर, RO, AC

Right to repair portal मे रजिस्टर्ड कंपनियों के नाम

अभी राइट टू रिपेयर पोर्टल के तहत कुछ कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं। आने वाले समय में बाकी सभी ब्रांड/कंपनिया इससे जुड़ जाएंगे।

  • सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड
  • केंट आरओ सिस्टम लिमिटेड
  • होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर
  • हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड
  • बोट(Boat) इमेजिंग मार्केटिंग लिमिटेड
  • हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
  • HP इंक
  • माइक्रोटिक (Microtek) इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
  • LG Electronics India Private Limited
  • Panasonic
  • Oppo
  • Apple India Private Limited
  • RDP workstation Private Limited
  • SSP computers
  • TAIFE motors and tractors Limited
  • Luminous Power Technology Private Limited

राइट तो रिपेयर पोर्टल विवरण का कैसे करें प्रयोग? (How to register complain in Right to repair portal)

  • ✅️ उपभोक्ता को right to repair portal पर जाने हेतु इस लिंक righttorepair.india.gov.in पर क्लिक करना होगा।
  • ✅️ होम पेज खुलने पर पोर्टल पर अलग-अलग प्रोडक्ट की जानकारी दिखेगी आपको।
right-to-repair

अब आप जिस भी प्रोडक्ट की जानकारी चाहते हैं, उसे चुन लें।  यहां पर आपको कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन भी दिखेगा। नीचे उदाहरण से आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझ सकते हैं

Right to repair portal पर रजिस्ट्रेशन एक सैमसंग phone के उदाहरण से समझते हैं-

  • उपभोक्ता को होम पेज पर प्रोडक्ट वाले ऑप्शन में जाकर सैमसंग पर क्लिक कर देना होगा।
राइट टू रिपेयर पोर्टल
  • आपका फ़ोन अगर गैलेक्सी Z मॉडल का है तो उसे सेलेक्ट कर लेना है।
right to repair portal
  • अगर उपभोक्ता के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी Z पर क्लिक किया जाता है तो आपको सामान्य जानकारी के लिए प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
right to repair mobile
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा, वहां अपने सभी जानकारियां भरे नही तो आपको जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। फिर आपका अकाउंट बन जाएगा।
right to repair mobile
  • अगर उपभोक्ता के सामने register your product open होगा, वहां आपको वह प्रोडक्ट चुन लेना होगा जिसमें खराबी है।
  • अब कस्टमर प्रोडक्ट का सीरियल नंबर डालें, वेरीफाई करें, और आगे प्रोसीड करें।
  • उपभोक्ता द्वारा मॉडल का कोड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करें। फिर आपको कस्टमर सपोर्ट की डिटेल मिल जाएगी।

Right to repair से रिलेटेड शिकायत कैसे करें?

  • ✅️ उपभोक्ता को right to repair portal पर जाना होगा।
  • ✅️ उपभोक्ता द्वारा होम पेज पर इंपॉर्टेंट लिंक (important link) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • ✅️ अब आप National consumer helpline वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ✅️ अब यहां प्रोडक्ट टाइप सिलेक्ट करें। फिर आपके सामने कंप्लेंट फॉर्म (complaint form) खुल जायेगा।
  • ✅️ यहां पर सभी जानकारी जैसे की नाम, पता, ईमेल  आईडी भरें और नीचे राज्य को चुने।
  • ✅️ उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करें, और प्रॉब्लम का प्रूफ अपलोड कर दें और अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • ✅️ यह सब करने के बाद उपभोक्ता के पास ट्रैकिंग नंबर के साथ कंफर्मेशन ईमेल ( confirmation email) आ जाएगा।
  • ✅️ इस ईमेल के द्वारा आप स्टेट्स (status) भी देख पाएंगे।

FAQ

भारत में राइट तो रिपेयर क्या है ?

राइट तो रिपेयर आपको अपने कीमती उपकरण के मरम्मत का अधिकार देता है ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने कीमती पैसों से खरीदे गए टीवी, मोबाइल, फ्रीज इत्यादि की मरम्मत बिना किसी परेशानी के करवा सकें।

हरियाणा में घर बैठे करें अब अपना प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन – जाने प्रक्रिया और अन्य बातें

महिलाओं के लिए उद्योगिनी स्कीम शुरू – जाने डिटेल्स

राजस्थान में कैसे बनाये SSo ID

Leave a Comment