हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana)

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लोन, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana in Hindi) (Haryana matrushakti udyamita yojana apply online, Registration, Loan, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Haryana matrushakti udyamita yojana online registration)

हरियाणा सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को राज्य की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। यह योजना फोन उन महिलाओं को काफी फायदा पहुंचाएगा जो पैसे की तंगी की वजह से अपना खुद का कारोबार चालू नहीं कर पाते हैं। इसीलिए सरकार यह योजना लेकर आई है और इस योजना के तहत वैसी सभी महिलाओं को लोन के रूप में जो आर्थिक सहायता दी जाएगी वह सीधे उन लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जाएगी।

इस योजना के द्वारा जो पैसे प्राप्त होंगे उनका इस्तेमाल महिलाएं अपने पसंद के कारोबार को शुरू करने में कर सकेंगे और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन पाएंगी। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना क्या है और मातृशक्ति उद्यमिता योजना में कैसे आवेदन करें।

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana)

Table of Contents

योजना का नाममातृशक्ति उद्यमिता योजना
राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा राज्य की महिलाएं
शुरू किसने शुरू कीमुख्यमंत्री श्री मनोहल लाल खट्टर
उद्देश्यमहिलाओं को कारोबार चालू करने के लिए लोन देना
हेल्पलाइन नंबरजल्द लांच होगा
Telegram groupज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना क्या है (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana)

हरियाणा सरकार अपने राज्य की महिलाओं के कल्याण हेतु समय-समय पर अलग अलग तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत हरियाणा की महिलाओं के लिए कर दी है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ-साथ राज्य की महिलाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में भी सहायता उपलब्ध करवाएगी।

हरियाणा की कल्याणकारी सरकारी है जाती है कि राज्य की महिलाएं इस योजना के माध्यम से खुद का रोजगार चालू कर सकें और अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बने और दूसरे पर आश्रित ना रहे। सरकार द्वारा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत परिवार पहचान पत्र के द्वारा राज्य की महिलाओं को ₹3 लाख का लोन दिया जाएगा।

इन पैसों का इस्तेमाल वह अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए कर सकेंगी। इस योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया अभी तो हरियाणा सरकार ने जारी नहीं की है। लेकिन जैसी जानकारी प्राप्त हुई है उससे ऐसा माना जा रहा है की इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू कर दी जाएगी और साथ ही साथ ऑफलाइन प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा।

तीर्थ स्थान की मुफ्त यात्रा के लिए ऐसे करें आवेदन

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का उद्देश्य (Objective)

महिलाएं ज्यादातर अपने घर पर ही रह कर काम करना पसंद करती हैं और उसमें सहज भी रहती हैं। लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु या अपने परिवार की मदद हेतु खुद का एक रोजगार शुरू करना चाहती हैं। लेकिन ऐसा करने में उनकी आर्थिक स्थिति एक बाधा के रूप में काम करती है क्योंकि पैसे की तंगी के कारण वह यह कदम नहीं उठा पाती हैं। लेकिन अब हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के आ जाने से यह बाधा समाप्त हो जाएगी और आर्थिक रूप से जो सहायता चाहिए होती है वह सरकार उपलब्ध करवाएगी। इस आर्थिक सहायता से वह अपना एक अच्छा और मजबूत स्वरोजगार स्थापित कर पाएंगी।

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Benefit and Features)

  • हरियाणा राज्य में शुरू हुई मातृशक्ति उद्यमिता योजना विशेष तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई योजना है।
  • सरकार द्वारा उक्त योजना (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana) के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है कि राज्य की महिलाएं अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकें।
  • योजना के तहत जो पैसा महिलाओं को दिया जाएगा उस पर सरकार द्वारा 7% का ब्याज भी वसूला जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार चालू करने के लिए ₹ 3 लाख का लोन दिया जा रहा है ।
    इस योजना को शुरू करने की घोषणा हरियाणा गवर्नमेंट ने साल 2022 एवं 2023 के बजट के दौरान कर दी थी।
  • हरियाणा सीएम उद्यमिता योजना के तहत साल 2024 तक तकरीबन 80 केस हरियाणा के कैथल जिले में पानी का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस योजना में राज्य की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है चाहे वह किसी भी जाति धर्म या मजहब से हो।
  • सरकार ने इस योजना में आवेदन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया को तय किया है।
  • Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के तहत महिलाओं को आसानी से बिना परेशानी लोन प्राप्त हो सके, इस पर सरकार के विशेष नजर रहेगी।
  • राज्य सरकार ऐसा चाहती है कि हरियाणा में अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके ताकि वह समाज में आगे बढ़ पाए।

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना पात्रता (Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Eligibility)

  • हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ पाने वाली इच्छुक महिलाओं की पारिवारिक इनकम सलाना ₹ 5 लाख या इससे कम की होनी चाहिए।
  • परिवार पहचान पत्र में शामिल महिलाओं को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो पाएगा।
  • योजना का फायदा राज्य की 18 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को ही मिल सकेगा।

अब घर बैठें करे प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन हरियाणा में

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना में लगनेवाले दस्तावेज (Documents)

  • परिवार पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • रिहायशी प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट की फोटो कॉपी
  • ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस लेख के द्वारा हमने जाना कि हरियाणा में शुरू हुई उधमिता योजना क्या है और इससे किन लोगों को फायदा पहुंचेगा। हमने विस्तार से सारी बातें जानी और समझी हैं। फिर भी आपको इस योजना के बारे में और जानकारी चाहिए या किसी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके कर सकते हैं। हालांकि अभी हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी आप योजना के बारे में जानकारी पाने हेतु हरियाणा महिला विकास निगम ऑफिस, गली नंबर-1 न्यू बस स्टैंड के पीछे, भगत सिंह कालोनी, कैथल में जा सकते हैं।

FAQ

Q : हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को किसने शुरू किया?

Ans : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्री मनोहर लाल खट्टर ने


Q : मातृशक्ति उद्यमिता योजना किस राज्य में चल रही है?

Ans : हरियाणा राज्य में

Q : हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का फायदा किन्हें मिलेगा?

Ans : हरियाणा की महिलाओं को

Q : हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के अंतर्गत कितना लोन मिलेगा?

Ans : ₹3 लाख का

Leave a Comment