हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल : ulbhryndc.org, registration, login, check status,Haryana property verification portal

|| हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, login, check status, Haryana property verification portal (ulbhryndc) , last date, ulbhryndc.org, Haryana property ID portal, property ID Haryana, Haryana property verification portal new property ID, How to apply for property ID in Haryana ||

Haryana Property verification portal: नमस्कार दोस्तों। हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी वह यह कि हरियाणा सरकार ने Haryana property verification portal को शुरू कर दिया है। Property verification portal(ulbhryndc.org) के अंतर्गत हरियाणा के शहरी नागरिक खुद ही अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर पाएंगे।

ulbhryndc.org पोर्टल के शुरू होने से हर कोई घर बैठे प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित गलतियों को अपने स्तर पर सत्यापन कर पाएंगे। हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 2023 की पूरी जानकारी, Haryana property verification portal new registration, login, check status, make payment प्रक्रिया, property verification portal Haryana सत्यापन कैसे करें इत्यादि की जानकारी हमने इस लेख में दे रखी है अतः इसे जानने के लिए इस लेख को पूरा कृपया जरूर पढ़ें।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल – Haryana property verification portal 2023 (ulbhryndc.org)

Property verification portal के अंतर्गत हरियाणा के सारे 88 शहरी प्रॉपर्टी के डाटा को ऑनलाइन सत्यापित करा जाएगा। हरियाणा राज्य के शहरी नागरिक जो प्रॉपर्टी धारक हैं वह अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेज (Documents) का सत्यापन 15 मई 2023 तक कर सकते हैं। Haryana property verification portal को हरियाणा राज्य के मंत्री डॉ कमल गुप्ता जी ने लांच किया है। Property verification portal ( ulbhryndc.org ) पर नागरिकों की प्रॉपर्टी डाटा में सुधार के भी विकल्प उपलब्ध हैं जिसे प्रॉपर्टी धारक प्रॉपर्टी के डाटा में सुधार कर पाएंगे।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 2023 key Highlights

पोर्टल का नामहरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल (Haryana property verification portal )
राज्यहरियाणा
शुरुआतमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर
उद्देश्यप्रॉपर्टी धारकों की प्रॉपर्टी सत्यापित करना
रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि15 मई 2023
लाभार्थीहरियाणा के प्रॉपर्टी धारक
आधिकारिक वेबसाइटulbhryndc.org
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

15 मई 2023 तक करें ulbhryndc.org पोर्टल पर सत्यापन

हरियाणा सरकार ने शहरी नागरिकों के लिए उनकी प्रॉपर्टी के सत्यापन की अंतिम तिथि (last date ) 15 मई 2023 घोषित कर दी है। ulbhryndc.org पर हरियाणा राज्य के शहरी निकायों में रहने वाले निवासी अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन घर बैठे हीं ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। Haryana property verification portal पर राज्य के सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी से जुड़े डाटा को उपलब्ध कराया जाएगा।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल का उद्देश्य (Objective Haryana property verification portal 2023)

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल ( ulbhryndc.org ) का मुख्य उद्देश्य राज्य के सारे शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा उपलब्ध करवाना है जिससे राज्य में प्रॉपर्टी से जुड़े भ्रष्टाचार पर रोक लग पाएगी। हरियाणा के शहरी क्षेत्र में रहने वाले निवासी अब घर बैठे ही अब अपनी प्रॉपर्टी को सत्यापित कर पाएंगे और उन्हें शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे । साथ ही साथ इस कदम से राज्य में घूसखोरी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।

प्रॉपर्टी वेरीफिकेशन पोर्टल (ulbhryndc) हरियाणा लाभ एवं विशेषताएं

Haryana property verification portal से जुड़े लाभ एवं विशेषताएं निम्नलिखित है।

  • ✅️ हरियाणा के सभी 88 शहरी निकायों का डाटा property verification portal पर अब उपलब्ध होगा।
  • ✅️ हरियाणा राज्य के शहरी निवासी अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन / सत्यापन अब ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • ✅️ Haryana property verification registration राज्य के प्रॉपर्टी धारक 15 मई 2023 तक कर पाएंगे।
  • ✅️ Haryana property verification portal पर राज्य का हर नागरिक अपनी प्रॉपर्टी के डाटा को सत्यापित कर सकेगा और साथ ही उन्हें प्रॉपर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी दिए जाएंगे।
  • ✅️ हरियाणा राज्य के शहरी नागरिक अब घर बैठे हैं ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर पाएंगे।
  • ✅️ Haryana property ID portal शहरी नागरिक अब घर बैठे खुद से अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर पाएंगे जिससे कि घूसखोरी जैसे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • ✅️ Haryana property ID portal पर राज्य के शहर वासियों को अपनी प्रॉपर्टी आईडी डाटा भी देख पाएंगे।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पात्रता और दस्तावेज

Haryana property verification portal पात्रता और दस्तावेज के लिए निम्नलिखित पात्रता हैं।

  • ✅️ इसके लिए पहले तो आपको हरियाणा राज्य के शहरी क्षेत्र का नागरिक होना चाहिए ।
  • ✅️ नागरिक एक प्रॉपर्टी धारक होना चाहिए।
  • ✅️ हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन के लिए property ID registration जरूरी है।

दस्तावेज(documents)

✅️ प्रॉपर्टी के दस्तावेज

✅️ निवास प्रमाण पत्र

✅️ Aadhar card

✅️ मोबाइल नंबर

✅️ बैंक विवरण

✅️ पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana property verification online registration की प्रक्रिया | Registration NDC (ulbhryndc)

  • ✅️ पहले  आपको property verification portal की अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना होगा।
हरियाणा-प्रॉपर्टी-वेरीफिकेशन-पोर्टल-रजिस्ट्रेशन-प्रक्रिया
  • ✅️ फिर आपको होम पेज पर new registration पर क्लिक करना होगा।
  • ✅️ new registration पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार है।
हरियाणा-प्रॉपर्टी-वेरिफिकेशन-पोर्टल
  • ✅️ इस पेज पर आपको अपना नाम, पिता / पति का नाम, मोबाइल नंबर को भर देना होगा और Register पर क्लिक कर देना होगा।
  • ✅️ इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे।
  • ✅️ इस तरह से आपका Haryana property verification portal पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana property verification portal login प्रक्रिया

✅️ सबसे पहले आपको Haryana property verification portal की अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना होगा।

✅️ फिर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार है।

Haryana-property-verification-portal-login

✅️ यहां पर आपको Login type में citizen को हीं रहने देना है ।

✅️ फिर आप मोबाइल नंबर भरकर,  लॉगिन पर क्लिक करें उसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे आपको सत्यापित कर देना होगा।

✅️ इस तरह से आपका Haryana verification portal login हो जाएगा।

Haryana property verification portal status check की प्रक्रिया

Haryana property verification status check करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

✅️ पहले तो आपको आधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना है।

✅️ फिर आपको application status पर क्लिक करना है।

हरियाणा-प्रॉपर्टी-वेरिफिकेशन-रजिस्ट्रेशन
Haryana-property-verification-portal-status-check

✅️ Application status पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा जो ऊपर दिया है।

✅️ उसके बाद check your application status के पेज पर application number को भर दें ।

✅️ फिर अंतिम में check status पर क्लिक करें।

✅️  आपको अब अपना स्टेटस दिख जाएगा।

Haryana property verification portal पर new property Id कैसे बनाएं

✅️ पहले तो आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना होगा ।

✅️ उसके बाद आपको होम पेज पर लॉगइन के ऑप्शन में मोबाइल नंबर को डाल कर login पर क्लिक कर देना है।

✅️ login पर क्लिक करते ही आपको आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे भर दें और सत्यापित करें।

✅️ इसके बाद आपकी होम स्क्रीन खुल जाएगी जो इस प्रकार है।

Haryana-property-verification-portal-new-property-Id

✅️ यहां पर आपको district( जिला ), कॉलोनी, प्रॉपर्टी आईडी, मोबाइल नंबर भर के search पर क्लिक कर देना हैं।

✅️ search पर क्लिक करते ही प्रॉपर्टी की लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।

✅️ यदि आपकी प्रॉपर्टी लिस्ट में नहीं मिलती है तो आप property list के अंत में जाकर please click here पर क्लिक कर दें ।

haryana-new-property-new-id

✅️ फिर आपको terms and condition पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।

✅️ फिर आपको उस जिला का नाम, नगर पालिका, कॉलोनी का नाम सिलेक्ट करना है जहां आप की प्रॉपर्टी है।

✅️ फिर आपके द्वारा चुने गए स्थान का मैप आ जाएगा।

✅️ उस मैप पर आप अपनी प्रॉपर्टी को मार्क करें।

✅️ फिर आप को ownership type में individual भरना होगा।

✅️ इन सबके बाद मालिक का नाम,मोबाइल नंबर भर दें और add करें।

✅️ फिर आपको संपत्ति का ब्यौरा ( property detail) में संपत्ति की श्रेणी, प्लॉट नंबर, हाउस नंबर, प्रॉपर्टी का एड्रेस, प्रॉपर्टी टाइप आदि को भर दें।

प्रॉपर्टी-वेरिफिकेशन-पोर्टल-पर-नई-प्रॉपर्टी-आईडी-कैसे-बनाए

✅️ बिजली उपभोक्ता खाता नंबर और प्लाट नंबर का आकार अवश्य भरें।

✅️ उसके बाद Construction Detail ( निर्माण विवरण ) को भरे।

property-varification-portal-new-registration

✅️ फिर document ( दस्तावेज) PDF , jpeg या  Jpg फॉर्मेट में अपलोड कर दें ।

✅️ फिर आपको I agree पर क्लिक करके Submit request पर क्लिक कर दें।

✅️ Submit request पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे भरकर verify OTP पर क्लिक कर दें।

✅️ फिर आपका Application number आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। इस एप्लीकेशन नंबर को आप सावधानी से अपने पास नोट कर कर रख ले।

आज हमने इस लेख में जाना Haryana property verification portal की विस्तारपूर्वक जानकारी और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां। इसके अलावा भी अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप और Telegram grup को ज्वाइन कर सकते हैं ।

FAQ

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल को कब लांच किया गया है ?

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 11 अप्रैल 2023 को लांच किया गया है।

Haryana property verification last date क्या है?

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल की लास्ट डेट यानी अंतिम तिथि 15 मई 2023 है।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हमने लेख में दी है।

यह भी देखें –

मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन – रबी फसलों की खरीद – पूरी जानकारी यहां देखें

हरियाणा में किसान भाइयों की फसलों के नुकसान का मुआवजा एकदम समय पर उपलब्ध – जाने कैसे लें लाभ