Jharkhand EWS Certificate Online Apply कैसे होगा, झारखंड EWS सर्टिफिकेट 2023

Jharkhand EWS Certificate online apply कैसे होगा, झारखंड EWS सर्टिफिकेट 2023

|| Jharkhand EWS certificate Kaise Kare, Jharkhand EWS certificate Kaise banaye, Jharkhand EWS certificate form, pdf, format, validity, status, EWS certificate in Jharkhand, jharsewa.jharkhand.gov.in, झारखंड में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, और जरूरी दस्तावेज( required documents) ||

Jharkhand EWS Certificate Online Apply : नमस्कार दोस्तों। भारत सरकार निरंतर अपने देश के कमजोर एवं वंचित वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है ताकि विकास के मार्ग में कोई भी पीछे ना छूट जाए। उन्हीं में से एक कल्याणकारी योजना है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण कि योजना है जिसे हम EWS रिजर्वेशन के नाम से जानते है ।

भारत सरकार की यह आरक्षण सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए है। यह आरक्षण सामान्य कोटि के नागरिकों को आर्थिक रूप से कमजोर होने पर प्रदान किया जाता है। सामान्य वर्ग के वैसे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और झारखंड में निवास कर रहे हैं वह Jharkhand EWS certificate को झारखण्ड राज्य में बनवा सकते हैं। और झारखंड राज्य में EWS प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया गया है।

इसीलिए EWS Certificate online Jharkhand में कैसे बनाएं, Jharkhand EWS Certificate online apply कैसे करें, पात्रता, documents required ( जरूरी दस्तावेज) की जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लीजिए ताकि कोई परेशानी न हो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाते समय (Jharkhand EWS Certificate Online Apply)। आपको यहां झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से संबंधित पूर्ण जानकारी मिल जाएगी ताकि आपको और कहीं जाने की जरूरत ना पड़े।

झारखण्ड इडब्लूएस सर्टिफिकेट ( Jharkhand EWS Certificate 2023) | EWS certificate in Jharkhand

भारत सरकार ने देश के विभिन्न समुदाय और जातियों के उत्थान एवं मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आरक्षण की सुविधा दे रखी है। इसी तरह भारत देश के सामान्य वर्ग के नागरिकों को जो की आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं उन्हें देश की अनेक क्षेत्रों में जैसे सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी, सरकारी सेवा, सरकारी योजनाएं इत्यादि में 10% आरक्षण की सुविधा दी जाएगी।

यह आरक्षण सुविधा देश के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है। उसी तरह झारखंड राज्य का कोई भी सामान्य वर्ग का नागरिक जो की आर्थिक रूप से कमजोर है वह चाहे तो EWS आरक्षण का लाभ ले सकता है और इसके लिए उसे Jharkhand EWS certificate बनवाना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट बनने के बाद ही वह केंद्र की एवं राज्य सरकार की सरकारी नौकरी, सरकारी योजना या अन्य सेवाओं के तहत ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्राप्त कर सकता है।

आपको बताते चलें कि EWS ka फुल फॉर्म Economically Weakar Sections है।

झारखंड सरकार ने हाल में हीं Jharkhand EWS certificate (Jharkhand EWS Certificate Online Apply) बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। Jharkhand EWS certificate की validity( वैधता) पूरे 1 साल होती है।

झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र 2023 Key Highlights

Artical( लेख)Jharkhand EWS Certificate
राज्यझारखंड
विभागराजस्व विभाग
उद्देश्यआर्थिक कमजोर वर्ग के नागरिकों को 10% आरक्षण प्रदान करना
लाभार्थीझारखंड राज्य के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
EWS प्रमाण पत्र वैधता (Validity)1 साल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in
पीडीएफ (PDF )download
Telegram PageTelegram
Facebook PageFacebook

झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उद्देश्य (Jharkhand EWS Certificate Objective)

झारखंड राज्य सरकार द्वारा झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Jharkhand EWS Certificate Online Apply) को बनवाने का जो मुख्य उद्देश्य है वह है सामान्य वर्ग के वैसे नागरिक जो की आर्थिक तौर से कमजोर है, उन्हें सरकारी नौकरियों में, सरकारी कार्यों, सरकारी सेवाओं, इत्यादि में 10% का आरक्षण को प्रदान करना है ताकि वह लोग भी समाज में अन्य वर्गों की तरह अपना विकास करें और अपना उत्थान कर पाएं।

झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लाभ (Jharkhand EWS certificate Benefits)

  • ✅️ झारखंड सरकार सामान्य वर्ग( general category) के अंतर्गत आने वाले हर नागरिक को EWS आरक्षण की सुविधा को देगी।
  • ✅️ EWS certificate के माध्यम से सामान्य वर्ग के वैसे नागरिक जो विभिन्न सरकारी क्षेत्रों ( जैसे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना) मे 10% का आरक्षण उन्हे मिलेगा।
  • ✅️ झारखंड निवासी घर बैठे अपना EWS certificate( ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र) बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा इसकी सारी प्रक्रिया नीचे बता दी गई है।
  • ✅️ जैसा आप जानते हैं कि ईडब्ल्यूएस(EWS) certificate की वैधता ( validity) पूरे 1 साल होती है।
  • ✅️ EWS certificate का उपयोग आप किसी भी शिक्षा संस्थान में एडमिशन लेने के लिए, सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए, सरकारी योजना आदि स्थानों पर कर सकते हैं और आपको वहां 10% का आरक्षण मिलेगा।
  • ✅️ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को सामान्य वर्ग के वह नागरिक जो की आर्थिक रूप से कमजोर है वही सिर्फ इस आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।

झारखंड EWS प्रमाण पत्र की पात्रता (Jharkhand EWS Certificate Criteria )

  • ✅️ Jharkhand EWS certificate के आवेदक को झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • ✅️ झारखंड के सामान्य वर्ग के नागरिक जो की आर्थिक रूप से कमजोर हैं वही सिर्फ पात्र होंगे।
  • ✅️ आवेदन करने वाले की परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए चाहे आय का स्त्रोत व्यवसाय हो या कृषि हो।
  • ✅️ वैसे झारखंड के नागरिक जो शहरी क्षेत्र में रहते हैं उनके पास 100 वर्ग गज का आवासीय भूखंड होना चाहिए।
  • ✅️ जिन परिवार के पास 5 एकड़ भूमि या इससे कम है केवल वैसे ही परिवार ईडब्ल्यूएस के पात्र होंगे।
  • ✅️ झारखंड के गांवों में रहने वाले परिवारों के पास रहने के लिए 200 वर्ग गज से ज्यादा आवासीय भूखंड नहीं होना चाहिए।

झारखंड ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज (EWS certificate Jharkhand documents required)

  • ✅ स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • ✅️ आय प्रमाण पत्र
  • ✅️ वोटर आईडी कार्ड
  • ✅️ बीपीएल राशन कार्ड
  • ✅️ आधार कार्ड
  • ✅️ पैन कार्ड
  • ✅️ मोबाइल नंबर
  • ✅️ फोटो
  • ✅️ ईमेल आईडी

झारखंड में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनाएं (Jharkhand EWS certificate Kaise banaye)

  • ✅️ सबसे पहले आपको Jharkhand EWS certificate बनाने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in  (https://jharsewa.jharkhand.gov.in/)पर जाना होगा।
झारखंड-ईडब्ल्यूएस-सर्टिफिकेट
  • ✅️ फिर आपको register your self पर क्लिक कर देना होगा।
  • ✅️ रजिस्टर कर लेने के बाद आपको फिर से होम पेज पर जाकर Login पर क्लिक करना होगा।
  • ✅️ Login कर लेने के बाद आप Menu में जाकर apply for service पर क्लिक करें और view all available service के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ✅️ इन सबके बाद सर्च बार में EWS को सर्च कर लेना है तो आपको Income and Asset certificate for EWS लिखकर स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे आप क्लिक कर दें।
  • ✅️ Asset certificate for EWS पर क्लिक करने पर एक नया फार्म खुलेगा जहां  Application type सिलेक्ट कर लें। अगर आप जल्दी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (EWS Certificate) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Tatkal को चुन लें। और अगर आपको जल्दी नहीं हैं तो Normal को सेलेक्ट कर लें।
  • ✅️ इनके बाद फार्म में आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी जैसे की पूरा नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ई-मेल, फोटो को भर देना है।
  • ✅️ सारी जानकारी भर देने के बाद Captcha code को भरना है और submit बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ✅️ Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको आपके फार्म का preview खुल कर आ जाएगा जिसमें आप अच्छे से सारी जानकारी को Check कर ले ताकि अगर कोई गलती हुई है तो आप सुधार कर पाएं।
  • ✅️ preview में चेक करने पर आपको Attach Annexure पर क्लिक करके सारे दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • ✅️ दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद हीं आपको submit बटन पर क्लिक करना है। Submit बटन पर क्लिक करते ही आपको Acknowledgment Slip मिल जाएगी। आप इसे प्रिंट करके अच्छे से अपने पास रख लें।
  • ✅️ यह सारी प्रक्रिया को अपनाकर आप Jharkhand EWS certificate के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट Jharkhand EWS certificate PDF (EWS Form Jharkhand PDF)

झारखंड ईडब्ल्यूएस का फार्म डाउनलोड करने के लिए आप कृपया नीचे दिए लिंक पर जरूर क्लिक कर ले,लिंक पर क्लिक करते हीं Jharkhand EWS certificate बनाने के लिए फार्म डाउनलोड हो जाएगा।

डाउनलोड फॉर्म

FAQ

EWS का full form क्या है?

EWS का full form है Economically Weaker Section ।

Jharkhand EWS certificate की validity कितनी होती है?

झारखंड ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट की वैधता 1 साल होती है।

झारखंड ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

jharsewa.jharkhand.gov.in

अन्य पढ़ें –

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना 2023

पशुधन पर झारखण्ड सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी करें आवेदन

किशोरी समृद्धि योजना झारखण्ड 2023 – बेटियों को मिलेगा रुपये 40,000

Leave a Comment