इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल: आवेदन, पात्रता, लाभार्थी सूची (Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojana Portal)

|| इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल, Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana, इंदिरा गांधी शहरी
रोजगार योजना राजस्थान, irgyurban.rajasthan.gov.in, Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojana Portal ||

Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana: नमस्कार दोस्तों। राजस्थान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा एक कल्याणकारी योजना राजस्थान के नागरिकों के लिए आई है जिसका नाम है इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल
(Indira Gandhi shahri Rojgar Guarantee Yojana Portal)।

इस योजना को राजस्थान राज्य के लोगों को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया है। राज्य के नागरिकों को रोजगार मिल
सके इसके लिए राजस्थान सरकार हमेशा प्रयास करती रहती है। इस पोस्ट के माध्यम से Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana से जुड़ी सारी जानकारी दी जा रही है ताकि आप इस योजना का लाभ ले सकें।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 (Indira Gandhi Shahri Rojgar Yojana Portal)

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal को शुरू कर दिया गया है। इस साल के बजट 2023-24 के अंतर्गत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल के अंतर्गत 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिनों का कर किया गया है।

यह योजना राजस्थान राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को रोजगार मिल सके इसीलिए शुरू किया गया है। अभी तक इस योजना का संचालन गांव में हीं किया जा रहा था लेकिन अबसे शहर में रहने वाले नागरिकों को भी Indira Gandhi Shahri Rojgar guarantee Yojana से लाभ प्राप्त होगा। इससे शहर के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल Highlights

योजना का नामइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
राज्यराजस्थान
साल2023
लाभार्थीराजस्थान के शहरी नागरिक
पोर्टल का वेबसाइटirgyurban.rajasthan.gov.in
रोजगार की अवधि125 दिन
आवेदन के प्रकारऑनलाइन/ ऑफलाइन
Telegram PageTelegram
Facebook PageFacebook

Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal का उद्देश्य

Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana portal (irgyurban.rajasthan.gov. in) का मुख्य उद्देश्य शहर में
रहने वाले राजस्थान के नागरिकों को 125 दिन का गारंटीड रोजगार उपलब्ध कराना है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों के लिए रोजगार को सुनिश्चित
करेगी। इससे राजस्थानी नागरिकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और वह अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर सकेंगे।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • ✅️ Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana को महात्मा गांधी नरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले
    लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • ✅️ राजस्थान की गहलोत सरकार ने बजट 2023-24 में रोजगार देने के दिनों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है।
  • ✅️ अभी तक यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही थी। पर अब इसे शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए
    भी कर दिया गया है।
  • ✅️ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनके घर के पास हूं रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह अपने परिवार से
    भी दूर ना रहें और देखभाल कर सकें।
  • ✅️ Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana से शहर के नागरिकों के भी जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • ✅️ यह एक कल्याणकारी योजना है जो अब गांव और शहर दोनों जगह के रोजगार मांगने वाले नागरिकों के लिए उपलब्ध
    होगी।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार पोर्टल के दस्तावेज एवं पात्रता

  • ✅️ सबसे पहले इस योजना के लाभ हेतु आपको राजस्थान के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • ✅️ निवास प्रमाण पत्र
  • ✅️ आय प्रमाण पत्र
  • ✅ आधार कार्ड
  • ✅️ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ✅️ मोबाइल नंबर
  • ✅ आयु का प्रमाण पत्र
  • ✅️ रोजगार पाने के लिए 18 से 60 वर्ष के बीच के व्यक्ति ही आवेदन कर पाएंगे।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://irgyurban.rajasthan.gov.in/Home/Index) पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते हीं होम पेज खुल जाएगा।

 

Indira-Gandhi-shahri-Rojgar-portal
  • फिर आपको कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करते हीं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • ✅️उस पेज पर आपको अपना जनाधार कार्ड की आईडी को भर देना होगा।
Indira-Gandhi-shahri-Rojgar-Yojana
  • आपके पास अगर जन आधार नहीं है तो नजदीकी ई मित्र केंद्र अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Indira Gandhi Rojgar Guarantee Yojana से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त की। यदि आपका और कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं।

आप हमारे नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर ले ताकि योजना से जुड़ी जानकारियां आप तक तुरंत पहुंच सके और आपका कोई सवाल है तो उसका उत्तर भी अति शीघ्र दे दिया जाए। इस पोस्ट को अपने नजदीकी लोगों से भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सकें। धन्यवाद दोस्तों।

Telegram PageTelegram
Facebook PageFacebook
HomepageClick Here

FAQs

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना क्या है ?

राजस्थान के शहरी इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल का वेबसाइट क्या
है ?

irgurban.rajasthan.gov.in  है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना कब शुरू हुई ?

9 सितंबर 2022

इसे भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023, महिलाओं को मिलेंगे रुपये 55000

Leave a Comment