Rajasthan Shubh Shakti Yojana (राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023), List, Form, Toll Free Number, status

|| Shubh Shakti Yojana document | status | Shubh Shakti Yojana form | Shubh Shakti Yojana list | Rajasthan
ssy | labour.rajasthan.gov.in, Rajasthan Shubh Shakti Yojana toll free number | राजस्थान शुभ शक्ति योजना टोल
फ्री नंबर | शुभ शक्ति योजना के पैसे कब आएंगे ||

Shubh Shakti Yojana: हाल में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है और इसमें महिलाओं और गरीबों का ख़ास ध्यान रखा गया है। राजस्थान सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के गरीब
परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए Rajasthan Shubh Shakti Yojana की शुरुआत की है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों तथा महिलाओं को आर्थिक सहायता
दी जाएगी। Shubh Shakti Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे Shubh Shakti Yojana registration kaise karen,
Yojana form kya hai, list कैसे देखें, शुभ शक्ति योजना स्टेटस कैसे देखेंगे, इन सब बातों को हमने अच्छे से इस पोस्ट में
बताया है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना (Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 )

Table of Contents

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं एवं बेटियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु Rajasthan Shubh Shakti Yojana का शुभारंभ किया गया। इस योजना का लाभ लेकर महिलायें अपने बेहतर भविष्य के लिए काम कर सकती है चाहे वो अपनी शिक्षा को कंप्लीट करना हो या फिर कोई छोटा सा व्यवसाय शुरू करना हो।

राजस्थान की शुभ शक्ति योजना 2023 के अंतर्गत वैसी महिलायें जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उन्हें ₹55000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इन रुपयों से यह महिलाएं अपना आत्मविकास के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं अथवा वह इन रुपयों से अपनी शादी विवाह में भी खर्च कर सकती हैं जिससे उनके परिवार वालों को भी बेटियों को पालने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 Key Highlights

योजना का नामRajasthan Shubh Shakti Yojana
राज्यराजस्थान सरकार
उद्देश्य  महिलाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाना
साल     2023
लाभार्थीराजस्थान की 18 वर्ष से ऊपर की महिलाएं
लाभ     ₹55000
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट           labour.rajasthan.gov.in
Join Our Telegram ChannelTelegram
Join Our Facebook PageFacebook

शुभ शक्ति योजना 2023 के उद्देश्य (Objective of Rajasthan Shubh Shakti Yojana)

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Shubh Shakti Yojana Rajasthan का मुख्य उद्देश राजस्थान राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना (Shubh Shakti Yojana) तहत महिलाओं को ₹55000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। Rajasthan Shubh Shakti Yojana का एक उद्देस्य बेटियों के बाल विवाह को रोकना है साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना भी है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 की विशेषताएं (Key Features of Rajasthan Shubh Shakti Yojana)

  • ✅️ यह योजना (शुभ शक्ति योजना) राज्य की राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है।
  • ✅️ राजस्थान Shubh Shakti Yojana के तहत सरकार का ध्यान राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बेटियों को शिक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को वित्तीय राशि प्रदान कर उनका जीवन स्टार बेहतर बनाना है।
  • ✅️ राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने हेतु आपको labour.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण करना होगा।
  • ✅️ लड़की के माता-पिता द्वारा Shubh Shakti Yojana का लाभ लेनेके लिए एक वर्ष श्रमिक कार्य का अनुभव होना चाहिए।
  • ✅️ इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी को 18 वर्ष की ऊपर उम्र होना चाहिए।
  • ✅️ Rajasthan Shubh Shakti Yojana मे लाभ लेने वाले अभाज्य को कम से कम 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया हो।

शुभ शक्ति योजना के लाभ (Benefits of Shubh Shakti Yojana 2023)

  • ✅️राज्य की बेटियों को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।
  • ✅️ योजना के तहत बेटियों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹55000 प्रदान किये जाएंगे।
  • ✅️ शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में जाती है।
  • ✅️ शुभ शक्ति योजना राजस्थान (Shubh Shakti Yojana Rajasthan) में मिलने वाली धनराशि का उपयोग
    महिलायें अपनी शिक्षा के लिए, अपने विवाह के लिए, अपने खुद के कौशल सीखने आदि के लिए प्रयोग में ला
    सकतीं हैं।
  • ✅️ Shubh Shakti Yojana से मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी बेटियों के बैंक अकाउंट में जाएगी।

शुभ शक्ति योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Shubh Shakti Yojana)

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 के लिए ये पात्रता होना आवश्यक है :

  • ✅️ राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 का लाभ लेने के लिए महिलाओं की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • ✅️ लाभार्थी बेटी अथवा महिला को कक्षा आठ पास होना जरुरी है।
  • ✅️ Rajasthan Shubh Shakti Yojana का लाभ लेने के लिए महिला को अविवाहित होना आवश्यक है।
  • ✅️ शुभ शक्ति योजना का लाभ परिवार की अधिकतम दो पुत्रीयों या महिला अथवा उसकी एक पुत्री को ही मिलेगा।

शुभ शक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Rajasthan Shubh Shakti Yojana)

  • आठवीं पास रिजल्ट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो तथा मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • श्रमिक प्रमाण पत्र

शुभ शक्ति योजना ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Shubh Shakti Yojana Online Registration)

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :

Shubh Shakti Yojana 2023
  • ✅️ फिर आपके सामने होमपेज खुलेगा, वहां पर, रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • ✅️ फिर आप को Shubh Shakti Yojana Form में पूछी गई जानकारियां भर दें।
  • ✅️ अंत में submit बटन पर क्लिक करें।
  • ✅️फिर अगले पेज पर आपको अपने दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे।
  • ✅️ फिर अंत में फाइनल submit बटन पर क्लिक करें।
  • ✅️ ऐसे आपका Rajasthan Shubh Shakti Yojana registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।

शुभ शक्ति योजना स्टेटस चेक कैसे करें?(Rajasthan Shubh Shakti Yojana Status Check)

  • ✅️ शुभ शक्ति योजना स्टेटस चेक (Shubh Shakti Yojana status check) करने के लिए आपको labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ फिर नीचे दिए गए verify registration number/ licence number/ application status पर जाएं।
शुभ शक्ति योजना
  • ✅️ अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा एप्लीकेशन नंबर को भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • ✅️ अब आपके सामने एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा। और आप अपना शुभ शक्ति योजना स्टेटस चेक कर पाएंगे।

शुभ शक्ति योजना की लिस्ट ( Rajasthan Shubh Shakti Yojana list)

✅️ Shubh Shakti Yojana list 2023 देखने के लिए लाभार्थी लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाएं।

✅️ फिर आप इस योजना से संबंधित नीचे दिए गए शुभ शक्ति योजना लिस्ट पर जाएं।

✅️ यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।

✅️ अब आपके सामने Shubh Shakti Yojana list पेज ओपन हो जाएगा।

शुभ शक्ति योजना टोल फ्री नंबर (Rajasthan Shubh Shakti Yojana toll free number)

इस योजना से सम्बंधित आपको किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप ले सकते हैं।

0141-2222961

0141-2222861

0141-2220334

Rajasthan Shubh Shakti Yojana: राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों एवं महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। राज्य की इस कल्याणकारी योजना से राज्य में बेटिओं का स्टार निश्चित रूप से बढ़ेगा और कमजोर वर्ग की महिलायें भी आर्थिक रूप से संपन्न हो सकेंगी। दोस्तों इस पोस्ट को अपने साथिओं से भी शेयर
करें ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके

FAQs राजस्थान शुभ शक्ति योजना (Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023)

प्रश्न – राजस्थान शुभ शक्ति योजना क्या है?

राजस्थान की शुभ शक्ति योजना 2023 के अंतर्गत वैसी महिलायें जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उन्हें ₹55000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

प्रश्न – राजस्थान शुभ शक्ति योजना कब शुरू हुई थी?

  1 जनवरी 2016 को।

प्रश्न- Shubh Shakti Yojana 2023 में कितने रुपए मिलते हैं?

उत्तर- ₹55000

प्रश्न- राजस्थान शुभ शक्ति योजना के पैसे कब आएंगे?

उत्तर- जैसे ही राजस्थान सरकार  इसके लिए बजट जारी करेगी तभी इसके लिए पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। इसकी  सूचना जल्दी आपको मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह

Leave a Comment