पराली पर मिलेंगे 1000, हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्या है 2023, रजिस्ट्रेशन, Haryana Parali Scheme registration

Join Whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023, लाभ, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक पोर्टल, टोल फ्री नंबर (Haryana Parali Scheme in Hindi) (Online Registration, How to Apply, Benefits, Official Website, Portal, Toll free Number)

Haryana Parali Scheme: वायु प्रदूषण हमारे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश की सरकार लगातार इस कोशिश में है कि इसे काबू में किया जा सके क्योंकि स्वस्थ रहने का अधिकार सबको है। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार है भी इस दिशा में ठोस कदम उठाते रहती है। इसी दिशा में राजधानी दिल्ली के पास वाली राज्य हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एक ऐसा कदम उठाया है जिस जिस पर काफी हद तक काबू में किया जा सकेगा। हरियाणा और दिल्ली के आसपास बसे किसान धान की खेती हो जाने के बाद जो परली बचती है उसे जला देते हैं जिससे कि काफी प्रदूषण हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने इस वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से एक योजना लेकर आई है जिसमें किस बची हुई पराली सरकार को बेच सकते हैं इसके बदले उन्हें धनराशि मिलेगी। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और अपनी पराली बेचना चाहते हैं, वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि किसानों को इस योजना (Haryana Parali Scheme) से क्या लाभ होगा, योजना हेतु पंजीकरण प्रक्रिया, लाभार्थी सूची, पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी। 

haryana parali scheme registration

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2023 (Haryana Parali Scheme)

योजना नामपराली बेच प्रोत्साहन योजना
शुरू हुईहरियाणा में
लांच कब हुईअक्टूबर 2021
विभागकृषि एवं कल्याण विभाग
लाभ1000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी
हेल्पलाइन नंबरनहीं है

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना उद्देश्य (Haryana Parali Scheme Objective)

सरकार किसानों को मदद करने की योजना लाइ है, जिससे की दिल्ली और हरियाणा के आसपास हवा में बिगड़ता प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। बढ़ते वायु प्रदुषण के कारण सर्दियों में समस्याएं बढ़ जाती हैं। यह समस्याएं सांस लेने और बाहर जाने में परेशानी का कारण बन सकती हैं। किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ता है। इसलिए सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसमें किसान सरकार से अपनी पराली बेच सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना लाभ (Benefit)

  • हरियाणा सरकार ने पराली के बदले पैसे देने की हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
  • इस योजना के शुरू होने के बाद किसान धान की खेती के बाद बची हुई पराली नहीं जलाएंगे जिसके कारण वायु प्रदूषण कम होगा।
  • किसान भी पराली नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहित होंगे क्योंकि उन्हें अपने पराली के बदले उचित दाम मिल जाएगा।
  • पराली का दाम उन्हें प्रति एकड़ हजार रुपए के हिसाब से मिलेगा।
  • सरकार के द्वारा जारी वक्तव्य में यह कहा गया है कि अब के समय में काफी कंपनी ऐसी है जो इन पराली को खरीद कर अच्छे दाम देने के लिए तैयार है।
  • पराली बिकने के बाद न सिर्फ किसानों को अच्छी आमदनी होगी बल्कि वायु प्रदूषण में भी काफी गिरावट देखने को मिलेगी क्योंकि हम जानते हैं कि पराली जलाने से हरियाणा और राजधानी दिल्ली के आसपास ठंड के समय में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है।

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया (Haryana Parali Scheme Implementation)

  • राज्य के किसान पराली बचने के लिए अपने गांव में बने ग्राम पंचायत में पराली की डंठल बनाकर ले जा सकते हैं, जहां पंचायत अधिकारियों द्वारा उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • साथ हीं किसान जमीन पर पराली की कांटे जमा करके अपने ग्राम पंचायत से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना 2023 क्या है, करें आवेदन

हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Portal)

किसान भाई जो हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना में लाभ उठाना चाहते हैं वह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा के आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 2023

पराली बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Online Registration)

  • जो किसान अपने ग्राम पंचायत से परालियों की प्रमाण पत्र ले चुके हैं उन्हें अब ऑनलाइन पोर्टल में जाना होगा। ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी ऊपर हमने दे दी है।
  • इस पोर्टल पर पराली बचने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • किसानों को यहां पोर्टल पर कुल धान का रकबा, प्रबंधन रकबा और खाता नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • ग्राम पंचायत के बनी हुई कमेटी किसानों द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित करेगी और फिर उसे आगे कमेटी के पास भेज देगी।
  • एक बार जब जिला स्तरीय कमेटी किसानों द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित कर देगी तो प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में तुरंत आ जाएगी।

इस योजना के शुरू होने के बाद किसानों में पराली बेचने को लेकर काफी उत्साह है। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा है की सभी  किसान पोर्टल पर जल्दी से पंजीकरण करवा कर इस योजना का लाभ उठाएं और धनराशि प्राप्त करें।

FAQ Haryana Parali Scheme

Q : हरियाणा में पराली बेचने पर कितना पैसा मिलेगा?

Ans : ₹1000 प्रति एकड़ के हिसाब से पराली का पैसा मिलेगा।

Q : पराली बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कहां होगा? 

Ans : https://www.agriharyanacrm.in/

Leave a Comment