Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023, राजस्थान महंगाई राहत कैंप में कैसे मिलेगा फायदा

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: नमस्कार दोस्तों। राजस्थान में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक चलेगा, पूरी जानकारी यहां देखें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने राज्य में गरीब लोगों को राहत देने हेतु महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर रही है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप की शुरुआत 24 अप्रैल 2023 से हो चुकी है और यह राजस्थान महंगाई राहत कैंप 30 जून 2023 तक चलेगा।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में  राज्य के नागरिक राजस्थान की प्रमुख योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में योजनाओं के पूर्ण लाभ लेने हेतु निवासियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के अंतर्गत राजस्थान राज्य की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 में नागरिक अपनी योग्यता और पात्रता अनुसार अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस कैंप से मिलने वाली सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 क्या है?

आज के इस महंगाई के दौर में लोगों को राहत देने हेतु राज्य सरकार काफी योजनाओं का संचालन कर रही है।

 राजस्थान महंगाई राहत कैंप में राज्य की 10 बड़ी योजनाओं को शामिल किया गया है। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन सरकार द्वारा दिनांक 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जाएगा।

 राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के तहत राज्य के हर ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में कैंप लगाए जाएंगे। योग्य और पात्र अभ्यर्थी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महंगाई राहत कैंप में आकर इस योजना हेतु अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

जो भी अभ्यर्थी इस कैंप में लाभ लेना चाहते हैं वे आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाकर योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Highlights

योजनाराजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023
राज्यराजस्थान
साल2023
शुरुआतराजस्थान सरकार
उद्देश्यप्रदेश की जनता को महंगाई आर्थिक समस्याओं से राहत प्रदान करना है
लाभार्थीराजस्थान के सभी नागरिक
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि24 अप्रैल 2023
आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन और ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmehngairahatcamp.rajasthan.gov.in
Telegram Groupज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की प्रमुख योजनाएं

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की 10 जनकल्याणकारी योजनाएं इस प्रकार हैं-

  • घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
  • गैस सिलेंडर योजना (रजिस्ट्रेशन और होगा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण)
  • मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • राजस्थान पालनहार योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि हुई रूपये 25 लाख
  • राजस्थान के पशुपालकों को मिलेगा 40 हजार रुपए का पशु बीमा का लाभ।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना बीमा राशि हुई रूपये 10 लाख ।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 कैंप कब से कब तक

राजस्थान महंगाई राहत कैंप का आयोजन सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक किया जाएगा। इसमें महंगाई
कैंप का समय रोजाना सोमवार से शनिवार सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक रहेगा।

  • 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक कैंप
  • 30 जून तक कभी भी रजिस्ट्रेशन संभव
  • सोमवार से शनिवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक

Rajasthan SSO ID Login लॉगिन कैसे करें- यहां देखें

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 आयोजन कहां किया जाएगा?

राजस्थान राज्य प्रशासन ने महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर राज्य के गांवों शहरों में शिविर लगा कर होगा। गांवों के संग अभियान के अंतर्गत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों में कैंप लगाए जायेंगे। इन शिविरों के अलावा अलग से 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप भी लगाए जायेंगे।

ये सब कैंप जिला प्रशासन द्वारा राजकीय अस्पताल,बस स्टैंड, गैस एजेंसी, प्रमुख बाजार, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगरपालिका व अन्य राजकीय कार्यालय/सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Required documents

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी के पास सारे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए ताकि अभ्यर्थी संबंधित योजनाओं का लाभ ले सकें।

  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना- बिल पर छपा हुआ नंबर
  • गैस सिलेंडर योजना- गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम
  • महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर
  • अन्य सभी योजनाओं हेतु जन आधार नंबर
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक कॉपी
  • राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Official Website

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए ऑफिशल वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया है। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की आधिकारिक वेबसाइट mehngairahatcamp.rajasthan.gov.in है।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Helpline Number

महंगाई राहत कैंप के लिए टोल फ्री नंबर 181 भी जारी कर दिया गया है। इस नंबर पर आप कॉल करके योजना की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की आधिकारिक वेबसाइट को 21 अप्रैल 2023 से शुरू किआ जा चुका है।

Website

  • mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in
  • Toll Free Number 181

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 योजनाओं का लाभ शुरू होने की तिथि

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में निशुल्क रजिस्ट्रेशन इस राहत कैंप में ही हो रहा है। फिर आपको इसके रजिस्ट्रेशन के बाद वहीं पर अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जा रहा है। सारे अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 की योजनाओं का लाभ किस तारीख से मिलेगा। Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के अंतर्गत सारी योजनाओं का लाभ किस तारीख से मिलना शुरू होगा। लाभ प्रारंभ होने की तिथि नीचे दी  है।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 Registration

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पास के कैंप या शिविर में जाना होगा।
  • यहां एक सुविधा यह भी है की अगर अभ्यर्थी दूसरे जिले का है तो भी वह वहां के शिविर में भी जनाधार के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
  • अभ्यर्थी अपने पास के महंगाई राहत कैंप में सारे जरूरी दस्तावेजों के साथ जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है और इस कैंप के योजना का लाभ उठा सकता है।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 अपने नजदीकी कैंप कैसे देखें

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक लगाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन बिना शुल्क लिए फ्री में शिविर / कैंपों में किया जा रहा है। और वहीं कैंप में हीं तुरंत ही गारंटी कार्ड उपलब्ध करा दी जा रही है। इस स्थिति में अभ्यर्थी यह जानना चाहेंगे कि वे अपना निकटतम Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 को कैसे देखें।

अभ्यर्थी अब आसानी से अपने पास के सभी Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 को घर पर हीं देख सकेंगे। अपने पास के सारे Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का पता, टेलीफोन नंबर एवं लोकेशन देखने की प्रक्रिया यहां दी है।

 राजस्थान महंगाई राहत कैंप
  • फिर इसके बाद आपको होम पेज पर “कैंप खोजें” का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां अभ्यर्थी को पहले अपना जिला चुन लेना है, फिर तहसील या ब्लाक या पिन कोड नंबर लिखकर सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • यह प्रक्रिया से आपको अपने आसपास के सभी कैंपों का पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी और उनकी लोकेशन के साथ पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • आप इनमें से किसी भी कैंप / शिविर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करवा सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

FAQ

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जा रहा है।

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया और जानकारी यहां लेख में दी गई है।

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह

Leave a Comment