प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2023, ऑनलाइन (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana in Hindi)

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2023, राष्ट्रीय पेंशन योजना, ऑनलाइन अप्लाई, अधिकारिक वेबसाइट, दस्तावेज, पात्रता, हेल्पलाइन नंबर (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana) (Online Apply, National Pension Scheme, Eligibility, Official Website, Documents, Toll free Helpline Number)

केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के निवासियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना शुरू किया है। सरकार इस स्कीम के तहत वैसे छोटे लघु व्यापारियों को पेंशन देने की योजना की शुरुआत कर रही है जिनका छोटा सा बिज़नस है। इस योजना में जितने भी छोटे व्यापारी हैं उन सभी को शामिल किया जाएगा, जैसे कि छोटी सी दुकान चलाने वाले लोग, छोटे मिल के मालिक, तेल, चावल, दाल दलहन का व्यापार करने वाले लोग, खुदरा व्यापारी आदि। इस योजना के माध्यम से सरकार इन छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का प्रावधान बना रही है। इसीलिए अगर आप इनमें से ही एक लघु व्यापारी हैं तो इस योजना का जरूर लाभ लें और इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी। इस योजना (प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना) से जुड़ी सारी छोटी-बड़ी महत्वपूर्ण बातें इस पोस्ट में हम बात करेंगे।

पीएम लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2023 (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana)

Table of Contents

योजनाप्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार
योजना का प्रकारपेंशन
कब शुरू की गईजुलाई 2019
कहां शुरू की गईपुरे भारत देश में
लाभार्थीदेश के सभी छोटे व्यापारी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
संबंधित मंत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पेंशन₹3000 प्रति महीना
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800-300-03468, 1800-267-6888
Facebook PageFacebook

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना क्या है (What is PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana)

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत देश में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को लांच कर दिया है। अतः देश के वैसे लघु व्यापारी जो इस योजना के तहत अपना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उन्हें केंद्र की सरकार 60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद  हर महीने पेंशन देगी। इस पेंशन की राशि ₹3000 प्रति माह होगी। इस तरह की स्कीम को सबसे पहले भारत देश के झारखंड राज्य में लांच किया गया था। लेकिन अब इस स्कीम को देश के सभी व्यापारियों और छोटा कारोबार करने वाले लघु व्यापारियों के लिए लागू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना विशेषताएं (Features PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana)

ये योजना भारत के लघु व्यापारियों को लाभ देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है इसकी मुख्य विशेषताएं हैं:-

  • उन व्यापारियों का जिनका सालाना टर्नओवर डेढ़ करोड़ से कम होगा उन्हें इस स्कीम से फायदा मिलेगा।
  • इस स्कीम का लाभ लेने पर हर महीने जितना भी रुपया स्कीम में वह व्यापारी डालेगा उतना ही रुपया सरकार भी उसमें जोड़ेगी। जैसे अगर कोई लाभार्थी ने इस योजना में महीने के 100 डालें तो सरकार भी ₹100 डालेगी।
  • सरकार की यह स्कीम एक स्वैच्छिक और अंशदाई स्कीम है। जो भी व्यापारी अपना पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उन सभी व्यापारियों को निश्चित रूप से 60 साल की उम्र पार करने के बाद पेंशन दी जाएगी।
  • इस स्कीम में अंशदान की राशि ₹55 से लेकर ₹200 के बीच में रखी गई है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना उद्देश्य (Objective PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana)

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य लघु व्यापारियों को उनके बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, सरकार उन्हें 60 साल की उम्र पार करने पर पेंशन देने की सुविधा की है। सरकार का यह प्रयास है कि ऐसे लघु व्यापारी जो वृद्ध होने पर काम नहीं कर पाएंगे उन्हें जीवन के पैसे समय में आर्थिक मदद दी जाए, और वह आराम से एक आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना पात्रता (Eligibility PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana)

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के तहत जो पात्रता रखी गई है वह है –

  • इस योजना का लाभार्थी भारतीय होना चाहिए।
  • लाभार्थी को 18 साल से लेकर 40 साल उम्र के बीच में होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने वाला या तो छोटा कारोबारी हो या फिर फुटकर विक्रेता हो।
  • इच्छुक लघु व्यापारी का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम होना चाहिए।
  • इस योजना में छोटे होटल व रेस्टोरेंट के मालिक और रियल एस्टेट ब्रोकर भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना दस्तावेज (Documents)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आधार कार्ड
  • जनधन अकाउंट की पासबुक
  • आवेदनकर्ता की फोटो

पीएम लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

इस योजना से जुड़ी हर जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके पा सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना (Apply Online PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana)

भारत देश के वैसे लघु व्यापारी जो केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च की गई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया करनी होगी-

  • उसके लिए पहले आपको पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना पोर्टल (https://maandhan.in/vyapari) पर जाना होगा।
  • वहां आपको Click Here का एक लिंक दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
national-pension-scheme-traders-apply
  • फिर आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएंगे। पहला खुद से एनरोलमेंट (Self Enrollment) और दूसरा सीएससी सेंटर (CSC centre) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन।
  • यहां पर आपको सेल्फ एनरोलमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके क्लिक करते हीं आपको अपना मोबाइल नंबर डालने का एक ऑप्शन आएगा।
pm-laghu-vyapari-mandhan-yojana
  • आप अपना मोबाइल नंबर उसमें डाल देंगे तो फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • आप ध्यान पूर्वक उस ओटीपी को दिए गए स्थान पर डाल दें।
  • ओटीपी डालने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। अब आप अपनी सारी जानकारी भरकर उस फार्म को सबमिट कर दें।
  • ऐसे इस योजना में आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अगर आप किसी सीएससी सेंटर के माध्यम से अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा।

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

जो व्यापारी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकार ने इसके लिए हर राज्य में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाए हैं। इसलिए आप स्वयं या फिर किसी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन भरें।

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना छोड़ने पर लाभ

बीच में हीं प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना को छोड़ने पर भी आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे

  • वैसे लाभार्थी जिन्होंने योजना में 10 साल का समय पूरा होने से पहले ही अगर छोड़ दिया तो उसने जो भी पैसे बैंक में जमा किए हैं वह उसे इंटरेस्ट रेट के साथ वापस कर दिया जाएगा। इस योजना का लाभार्थी अगर 10 साल या उससे ज्यादा का समय पूरा करता है, लेकिन 60 की उम्र से पहले ही इस योजना को छोड़ देता है, तो उसने जो भी प्रीमियम जमा किया है वह उसे सूद समेत वापस कर दी जाएगी।
  • दूसरा यह है कि अगर किसी लाभार्थी ने अपना प्रीमियम इस स्कीम में नियमित रूप से जमा किया है लेकिन उसकी 60 वर्ष आयु पूरी होने से पहले ही किसी कारणवश मौत हो जाती है तो उसके जीवन साथी को प्रीमियम भुगतान करने का अधिकार होगा और अगर वह चाहे तो इस स्कीम से बाहर भी निकल सकता है। वैसे स्थिति में उसे सारी राशि वापस कर दी जाएगी। इसमें बचत खाते पर दिया जाने वाला ब्याज और उसके अलावा पेंशन फंड के माध्यम से अर्जित की गई राशि, इनमें से जो भी उस समय ज्यादा होगी वह उस लाभार्थी के जीवन साथी को दे दी जाएगी। फिर वह चाहे तो इस स्कीम से बाहर हो सकता है।
  • अगर दोनों की मौत हो जाती है (लाभार्थी और जीवन साथी) तो वैसे स्थिति में उनके जमा किए गए प्रीमियम के पैसे को फंड में जमा कर दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभार्थी अगर 10 साल पूरा होने से पहले ही प्रीमियम भरना छोड़ देता है या 10 साल का समय पूरा होने के बाद या 60 साल की उम्र होने से पहले ही छोड़ देता है या फिर बीच में उसकी मृत्यु हो जाती है, ऐसे किसी भी स्थितियों में सरकार ने जो भी प्रीमियम जमा कराया है उसे पेंशन फंड में फिर से जमा कर दिया जाएगा। इसके लिए सरकार समय-समय पर निर्देश भी जारी करेगी।

पीएम लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll free Helpline)

वैसे लाभार्थी जो प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना से जुडी कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं –

1800-300-3468

Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana

FAQs प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना क्या है ?

सरकार इस स्कीम के तहत छोटे लघु व्यापारियों को 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की योजना, है जिनका छोटा बिज़नस है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना कौन रजिस्टर कर सकते है ?

वैसे लघु व्यापारी जिनका सालाना टर्नओवर रुपये 1.5 करोड़ से कम है ।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना की आयु वर्ग क्या है ?

18 से 40 वर्ष।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों। हमने पूरी प्रक्रिया पोस्ट में दे रखी है।

अन्य पढ़ें –

देश के युवाओं के लिए सरकार ने लांच की युवा संगम पोर्टल – करें रजिस्टर

राजस्थान शुभ शक्ति योजना, महिलाओं को मिलेंगे रुपये 55000

देश के शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देने को सरकार ने लांच की विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

Leave a Comment