झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023, रजिस्ट्रेशन (Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Hindi)

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना (रजिस्ट्रेशन, पात्रता, आवेदन, लाभ, दस्तावेज, सब्सिडी राशि, लाभार्थी, आधारिक वेबसाइट, उद्देश्य, हेल्पलाइन नंबर, एप्लीकेशन डाउनलोड )Jharkhand petrol subsidy scheme (documents, subsidy amount, eligibility criteria, benefits, registration, online registration, registration process, beneficiaries, application download process, Jharkhand petrol subsidy scheme helpline number)

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? (Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Kya Hai)

Table of Contents

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना  राज्य की हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक कल्याणकारी योजना है। ऐसा करने वाला झारखण्ड भारत देश का पहला राज्य बन गया। इस योजना में  वैसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं उन लोगों को पेट्रोल -डीजल पर सब्सिडी में प्रतिमाह 250 रुपये देने की योजना है। यह रुपये हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत  लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे। 

Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Highlights

योजनाझारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना
राज्यझारखण्ड
लाभार्थीगरीबी रेखा से निचे के लोग
ऑफिसियल वेबसाइटjsfss.jharkhand.gov.in
कब से लागू2022
सब्सिडी राशि₹250 प्रति महीना
Join our Telegram PageTelegram
Join our Facebook PageFacebook

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना की विशेषताएं (Key Features)

  • झारखंड ऐसी पहल अपनानेवाला पहला राज्य है।
  • झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत देश में पहली बार झारखंड में की गई।
  • इस योजना में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत ढाई सौ रुपए प्रति माह लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
  • इसके साथ ही झारखंड सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी एप्लीकेशन (एप्प) की भी घोषणा की है। इसका नाम सीएम सपोर्ट्स ऐप है।
  • लाभार्थी अधिक से अधिक दस लीटर पेट्रोल पर पच्चीस रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी पा सकते हैं।

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले झारखंड का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए और फोन नंबर भी उसमे अपडेट होना चाहिए।
  • जिसने योजना के लिए अप्लाई किआ है उसी के नाम से टू व्हीलर खरीदा होना चाहिए,उसपे हीं सब्सिडी मिलेगी।
  • लाभार्थी का टूव्हीलर झारखंड का रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • लाभार्थी का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • ऊपर दी गयी सारी चीजों के बाद लाभार्थी को सीएम सपोर्ट ऐप डाउनलोड करना होगा जिसमे उसे राशन कार्ड और आधार की सूचनाओं को देना होगा।
  • यह सम्पूर्ण प्रक्रिया  पूरा कर लेने पे उन्हें ओटीपी आएगा जिससे वेरिफिकेशन होकर योजना की प्रक्रिया पूरी होगी।

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना से जुड़े दस्तावेज (Documents)

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासबुक फोटोकॉपी
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • टूव्हीलर की जानकारी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज्ड फोटो

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें

  • आप पहले गूगल के प्लेस्टोर में जाएं।
  • उस पर सीएम सपोर्ट ऐप को टाइप करके ढूंढ लें।
  • फिर उस ऐप को इंस्टॉल कर लें।
  • लाभार्थी को यहां पर राशन कार्ड और आधार कार्ड की सूचनाओं को देना होगा।
  • इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने पे ओटीपी (OTP) आएगा जिससे सत्यापन / वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई कैसे करें

  • लाभार्थी पहले गूगल के प्लेस्टोर में जाएं।
  • वहां पर सीएम सपोर्ट ऐप को टाइप कारक ढूंढ लें।
  • फिर ऐप को इंस्टॉल करें।
  • आप चाहें तो ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे जा कर भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐप पर जाने पर आपको झारखंड पेट्रोल सब्सिडी रजिस्ट्रेशन लिंक फॉर्म मिलेगा।
  • यहां राशन कार्ड और आधार कार्ड की सूचनाओं को डालना होगा।
  • अब एक ओटीपी आएगा जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • अब आप राशन कार्ड से लॉगिन कर सकते हैं और पासवर्ड में आपका आधार कार्ड का नंबर रहेगा।
  • फिर ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना टूव्हीलर नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देना होगा।
  • राशन कार्ड का नाम देना होगा।
  • फिर वेरिफिकेशन और व्हीकल नंबर ड्यूटी को भेजा जाएगा।
  • उसके बाद लिस्ट को डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के पास भेजा जाएगा।
  • इन प्रक्रिया के बाद हर महीने आपके खाते में पेट्रोल सब्सिडी के रूप में ढाई सौ रुपए आ जाया करेंगे।

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना ऑफिशल वेबसाइट

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो है: jsfss.jharkhand.gov.inI

Jharkhand Petrol Subsidy Yojana

FAQs Jharkhand Petrol Subsidy Yojana

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना किनके लिए है ?

झारखंड राज्य के वैसे लोग जो गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं।

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी कितनी दी जाएगी?

₹250 प्रति महीना।

झारखंड पैट्रोल सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि कैसे दी जाएगी?

लाभार्थी के बैंक खाते में।

अन्य पढ़ें –

झारखंड एग्री स्मार्ट ग्राम योजना 2023

पशुधन पर झारखण्ड सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी करें आवेदन

1 thought on “झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023, रजिस्ट्रेशन (Jharkhand Petrol Subsidy Yojana Hindi)”

Leave a Comment