RTPS Bihar Online जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र Apply, Service Plus Online

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

|| RTPS Online Bihar , Rtps , RTPS Bihar Online, Rtps Online, Jati Online, Rtps Apply Online, Caste Certificate Bihar, Bihar Rtps, आरटीपीएस बिहार, Rtps Online Bihar , rtps Bihar, Service Plus Bihar, rtps bihar ||

हेलो दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल को माध्यम से आपको बिहार सरकार द्वारा योजना से अवगत कराने का प्रयास कर रहा हूं। केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी ऐसी योजनाओं को ला रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगी आसान हो और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आये।  बहुत से सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकें और सरकारी दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े। सरकार ने ऐसे सरकारी सेवा जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इत्यादि को ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से बनाने का रास्ता सुगम कर दिया है।

इसी तर्ज पर बिहार सरकार ने भी आरटीपीएस बिहार नामक पोर्टल (RTPS Bihar Online) के माध्यम से बिहार के हर नागरिक को घर बैठे आसानी से इन प्रमाणपत्रों को बनाने की सुविधा प्रदान की है। बिहार के नागरिकों को अब सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं और इससे आप लोगों का समय और पैसे दोनों की बचत होती है। तो आइए दोस्तों हम जानते हैं कि कैसे आप सुगमता से सही-सही सरकार के इस आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल के माध्यम से अपना विभिन्न प्रमाण पत्र बना सकते हैं। आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि जब आप आधिकारिक वेबसाइट (RTPS Bihar Online) से अपना प्रमाण पत्र बनाए तो आपको किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं इस महत्वपूर्ण पोस्ट को।

Bihar-RTPS-Service-Plus
rtps bihar

 

आरटीपीएस बिहार पोर्टल प्रमाणपत्र की जरुरत क्यों पड़ी – RTPS Bihar Online

Table of Contents

आप लोगों को जैसा की पता ही है के आज के समय में आय जाति निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। ये प्रमाणपत्र बहुत से सरकारी और उनके निजी कार्यों के लिए एक जरुरी कागजात हो गया है। बिहार राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थी ने अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है, वह RTPS Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप इस सुविधा (rtps bihar) का लाभ घर बैठे हीं बड़ी ही आसानी से उठा सकते हैं। और यह ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान बनाई गई है जिससे की बिहार राज्य के लोगों को इसे बनवाने में या खुद बनाने में किसी भी तरह का दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Bihar RTPS क्या है (RTPS Bihar Online)

RTPS Bihar Online Portal –  बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बिहार के नागरिकों को यह जाति आय और निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी होता है। सरकार इसके द्वारा आप लोगों तक सुविधाओं को सही से पहुंचा सकती है। खासकर ओबीसी और एसटी – एससी (ST & SC) के लिए ये प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी है। ज्यादातर जाति आय और निवास प्रमाण पत्र  केंद्र और राज्य सरकार की योजना और छात्रवृत्ति के पैसे प्राप्त करने के लिए उपयोगी होता है। आमतौर पर इसे वैसे दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है जहाँ हमें सरकार द्वारा किसी स्कीम या योजना का लाभ लेना हो और जब इसके लिए सरकारी कार्यालय में हमको निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को दस्तावेज के रूप में खोजा जाता है उस समय हम इन प्रमाणपत्रों का वहां पर उपयोग करते हैं।

RTPS Bihar Online Key Highlights

Scheme NameRTPS Bihar, Service Plus Bihar
Launched byBihar Govt
State Bihar
Official WebsiteClick Here
Income Certificate ApplyClick Here
Caste Certificate ApplyClick Here
Residential Certificate ApplyClick Here

आरटीपीएस बिहार पोर्टल ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य (RTPS Bihar Online Objectives)

RTPS Bihar Online Portal – दोस्तों आज के समय में आय जाति, निवास, प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना एक आम बात होती है। ऊपर से जब आप वहां पहुंचते हैं तो पहले से लंबी-लंबी लाइनें होती है और उनमे खड़े होकर आपको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है जिसके कारण आप लोगों का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है।  आम नागरिकों की ऐसी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया कि इस डिजिटल समय में इन सब कार्यों को ऑनलाइन कर दिया जाए, ताकि राज्य के नागरिक इन सरकारी सेवाओं का घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से लाभ उठा सकते हैं और उनका समय और पैसा दोनों बचे। सरकार के इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे हैं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।

RTPS Bihar Online Portal  – जाति प्रमाण पत्र

भारत सरकार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र देश के सभी ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए जारी किया गया है। बिहार राज्य के लोग जो ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति इत्यादि वर्ग से संबंध रखते हैं वैसे व्यक्ति आरटीपीएस के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देकर बनवा सकते हैं। सरकारी परीक्षा में खास वर्ग का लाभ उठाने को इन प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होती है।

RTPS Bihar Online Portal – जाति प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट,
  • पैन कार्ड

पता का सबूत

  • आवासीय प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • किराया पर्ची और
  • किराया समझौता
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

RTPS Bihar Online Portal – आय प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। इस प्रमाणपत्र को इसीलिए जारी किया जाता है ताकि सरकार को आपकी वार्षिक आय के साथ-साथ आपके परिवार की वार्षिक आय को सभी स्रोतों का ठीक-ठीक पता हो। ताकि आपको सरकारी सेवाओं का उचित लाभ मिल सके। राज्य सरकार के प्राधिकरण जैसे की जिला मजिस्ट्रेट, राजस्व मंडल अधिकारी, उप-मंडल मजिस्ट्रेट, या अन्य जिला प्राधिकरण आय प्रमाणपत्र जारी कर सकते हैं। गाँवों में यह अधिकार तहसीलदार के पास होता है और वह आय प्रमणपत्र जारी कर सकता है।

RTPS Bihar Online Portal – आय प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट)
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण
  • आय विवरण (मासिक वेतन,वेतन पर्ची)

RTPS Bihar Online Portal  – निवास प्रमाण पत्र

आरटीपीएस बिहार पोर्टल (RTPS Bihar) – निवास प्रमाण पत्र  आप राज्य के लोगों को वहां का स्थायी निवासी होने को प्रमाणित करती है। ऐसा इसीलिए भी जरुरी है के राज्य की सेवा उस राज्य के लोगों को ठीक से मिले और किसी अन्य राज्य के लोग उसका नाजायज फायदा न उठा ले। निवास प्रमाण पत्र के द्वारा राज्य के निवासी बिजली – पानी का कनेक्शन लेने के लिए जरुरी होती है। सरकारी नौकरियों में भी आपको इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

आरटीपीएस बिहार पोर्टल – निवास प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज (RTPS Bihar Online)

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन पत्रिका
  • पैन कार्ड

RTPS Bihar Online Portal के लाभ

  • राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जितनी भी सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन आता है उसमे आवेदन करने के लिए Bihar Caste Certificate, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र सलंग्न जरुरी हो गया है ।
  • इस RTPS Online Portal (आरटीपीएस बिहार पोर्टल पोर्टल) के माध्यम से, बिहार राज्य के नागरिक आरटीपीएस सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
  • देश के नागरिको के लिए सरकार विभिन्न सरकारी योजनाए चला रही है जिसमे जाति ,निवास ,आय प्रमाण पत्र का उपयोग करना जरुरी रहता है तभी आप सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है ।
  • स्कूल और कॉलेज में एडमिशन के लिए, सरकारी योजनाएं  इत्यादि के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र यानि निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी होता है ।
  • यह सभी दस्तावेज जरुरी दतावेज़ों की श्रेणी में आते हैं जिसकी मांग लगभग हर जगह पर पड़ती है जैसे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने को।

आरटीपीएस बिहार पोर्टल सेवाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (RTPS Bihar)

RTPS Bihar Online Jati ,Niwas ,Aay Praman Patra Application Process ?

बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में Online Rtps Bihar वेबसाइट Service Plus Bihar से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन कर दी गई है और अब यह प्रक्रिया Serviceonline.Bihar.Gov.In के पोर्टल पर शुरू कर दी गई ।

आइये देखते हैं के इस नए पोर्टल Service Plus Serviceonline.Bihar.Gov.In पर आप कैसे आसानी से अपना आय, जाति ,निवास प्रमाण पत्र का आवेदन दे सकते हैं।

Serviceonline.Bihar.Gov.In Aay, Jati, Niwas Praman Patra Online Application Process Step By Step Service Plus Bihar (RTPS Bihar Online)

  • पहले आपको लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं Service Plus Bihar  Serviceonline.Bihar.Gov.In की वेबसाइट खोलना होगा।
  • Serviceonline.Bihar.Gov.In वेबसाइट Service Plus Bihar खुलते हीं आपके सामने इसका होमपेज आ जाएगा।
  • Service Plus Bihar  होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड पे आपको आरटीपीएस सेवाएं, का ऑप्शन दिखेगा।
  • आप आरटीपीएस सेवाएं के अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने विभाग द्वारा दी जाने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं दिख जाएंगे, जैसा नीचे देख सकते हैं।
rtps bihar online portal
rtps bihar

➡️ यहां पर आपको निम्नलिखित सेवाएं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प प्रदान किया जाता है , सेवा में कुछ इस प्रकार से हैं-

  • आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • आय प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर रहित) प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर रहित ) प्रमाण पत्र का निर्गमन

➡️ ऊपर दिए किसी भी सेवा का आप अगर लाभ लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे (जैसे कि आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन)।

➡️ इस ऑप्शन यानी आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गमन पर क्लिक करते ही आपके सामने कौन से लेवल का प्रमाण पत्र बनाना है इसका ऑप्शन खुल कर आ जाएगा , जैसे की जिला पदाधिकारी स्तर पर, राजस्व अधिकारी स्तर पर , अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर

➡️ जिस भी लेवल के लिए आप आवासीय प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करेंगे जैसे उदाहरण के लिए राजस्व अधिकारी स्तर पर ↗️

➡️ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र (राजस्व अधिकारी स्तर से) का फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं ।

RTPS BIhar residence certifiacte form
RTPS BIhar residence certifiacte form from revenue officer

➡️ इस फॉर्म में आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करेंगे और अपने आवेदन को प्रोसीड बटन पर क्लिक कर अंतिम रूप देंगे ।

➡️ आवेदन हो जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप अपने पास संभल कर रख लेंगे, क्यूंकि इस नंबर की आपको भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जांच करने में जरुरत पड़ेगी।


आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें ?(RTPS Bihar Online)

Serviceonline.Bihar.Gov.In Application Status Service Plus Bihar चेक करने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर आपके पास होनी चाहिए।  एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर के साथ आप आगे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर अपना RTPS Bihar Application Status Check कर सकते हैं ।

 

RTPS Bihar Application Status Check Process On Service Plus Bihar Portal

➡️ इसमें पहले आपको Serviceonline.Bihar.Gov.In के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।

➡️ वेबसाइट पर पहुँचते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा ।

➡️ होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर में नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं ।

 

➡️ आवेदन की स्थिति देखें ↗️ के लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें आपके पास जो भी जानकारी मौजूद है उसको चुन लेना होगा और उसके डिटेल्स को दर्ज करने के बाद दिए गए कैप्ट्चा को टाइप कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।

➡️ Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Rtps Application Status की जानकारी खुल जाएगी ।

Bihar RTPS Application Status SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं

➡️ जिन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह अपने मोबाइल पर S.M.S. के माध्यम से डिलीवरी की तारीख की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

➡️ एसएमएस के माध्यम से आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की स्थिति जांचने के लिए आपको एक SMS करना होगा ।

➡️ RTPS SEND TO 56060

RTPS Bihar (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने RTPS Bihar Online Portal (आधिकारिक वेबसाइट) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान की है। इस पोर्टल के लाभ राज्य के नागरिकों को किस प्रकार से प्राप्त हो सकते है तथा इस योजना के तहत लाभार्थी आवेदन कैसे कर सकते है? आदि की सभी जानकारी उपलब्ध है. Service Online.Bihar.Gov.In पर आवेदन करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है। यदि आपको इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये। अथवा आप RTPS Bihar Helpline Number पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश!

अगर हमारे द्वारा RTPS Bihar के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को पसंद आया हो तो हमारे इस पेज को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें और ऐसे ही खबरों को जानने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहे ताकि आपके काम की कोई भी खबर आप से ना छूटे चाहे वह रोजगार से जुड़ी खबर या किसी अन्य योजना से हम सभी खबरों का अपडेट अब तक लाएंगे|

इसको लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय कमेंट अवश्य करें ताकि हम भी आपकी समस्याओं को जान सके धन्यवाद.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Sarkariyojanagovt.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

FAQ Related To RTPS Bihar

Q. आरटीपीएस बिहार प्रमाण पत्र क्या है ?

आय जाति निवास प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो बहुत से सरकारी और निजी कार्यों के लिए हर आम व्यक्ति द्वारा आवश्यक है।  राज्य के जिन इच्छुक लाभार्थी ने अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह RTPS Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Q. आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य क्या है ?

राज्य के निवासियों को सरकारी दफ्तर की लम्बी-लम्बी कतारों से मुक्ति मिले और उनका समय और पैसा दोनों की बचत हो, इस उद्देस्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की। इस ऑनलाइन सुविधा के जरिए राज्य के लोग अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर  बना सकते है।

Q. RTPS Bihar Online Portal के लाभ क्या-क्या है ?

इस RTPS Online Portal के माध्यम से, बिहार राज्य के नागरिक आरटीपीएस सेवाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उठा सकते हैं। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए Bihar Caste Certificate,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र लगाना जरुरी है । बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं होती हैं जिनका लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । वैसे यह सभी दस्तावेज ऐसे दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं जिनकी जरूरत लगभग हर जगह पर पड़ती है चाहे किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हो या किसी सरकारी योजना के लिए

Q. बिहार में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार सरकार द्वारा Serviceonline.Bihar.Gov.In पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से आप आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना सकते हैं। बिहार आरटीपीएस सर्विस (सार्वजनिक सेवा का अधिकार) को 15 अगस्त 2011 में शुरू किया गया था।

Q. बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Online Bihar Caste Certificate,आय प्रमाण पत्र और Niwas Prman Patr बनवाने के लिए सबसे पहले विभाग की वेब साईट पर जायें। वेबसाइट पर जाने के लिये यहाँ Serviceonline.Bihar.Gov.In क्लिक करें। वेबसाइट पर जाने के बाद मुख्य पेज पर,नीचे फोटो में दिखाये गये “Apply Online”पर क्लिक करें।

Q. बिहार में तत्काल जाति प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आपको आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। वेबसाइट के होमपेज पर, आपको मेनू में “अपना प्रमाण पत्र तत्काल प्रिंट करें / Print Your Recept Instant Certificate” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

Q. आय प्रमाण पत्र का मतलब क्या होता है?

आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के तहत एक प्राधिकरण (अथॉरिटी) द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति या उसके परिवार की सभी स्रोतों से होने वाली वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। इस तरह का प्रमाण पत्र जारी करने वाला प्राधिकरण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है।

Q.RTPS Bihar Service Plus तत्काल सेवा क्या है ?

बिहार सरकार के द्वारा अगर आप किसी भी सरकारी प्रमाण पत्र को 2 दिन के अंदर बनवाना चाहते हैं तो इसके तहत जो सेवा दी जाती है उसे RTPS Bihar तत्काल सेवा के अंतर्गत रखा जाता है ।

Q. मेरा जाति प्रमाण पत्र खो गया मैं डुप्लीकेट कैसे बनवा सकता हूं ?

Bihar RTPS Portal का प्रयोग कर आप Apply Online वाले Section में जाकर डुप्लीकेट जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं ।