बिहार डीजल अनुदान योजना, मिल रही सब्सिडी: Bihar Diesel Anudan Yojana 2023

Join Whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बिहार डीजल अनुदान योजना (Bihar Diesel Anudan Yojana, Bihar Diesel Subsidy Scheme, Bihar Diesel Grant Scheme, Sarkari Yojana Bihar) की शुरुआत बिहार राज्य के गरीब किसानों की खेती में सहायता हेतु शुरू की गई। इस योजना के माध्यम से सरकार खेती करने के लिए डीजल पर सब्सिडी (अनुदान) देगी। इस योजना में सरकार द्वारा कुछ बदलाव भी किए गए हैं जैसे शुरुआत में बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत राज्य के किसानों को ₹40 प्रति लीटर अनुदान राशि किसानों को दी जा रही थी जिसे बढ़ाकर बिहार सरकार ने ₹50 प्रति लीटर कर (subsidy has been increased to ₹50 per litre ) दिया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2023

Bihar Diesel anudan Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार खरीफ फसलों के लिए डीजल पंप सेट से सिंचाई हेतु अनुदान राशि बिहार के किसानों को देगी। यह योजना बिहार के सभी किसानों को लाभान्वित करेगी। Bihar Diesel anudan Yojana 2023 के तहत किसानों को धान की 4 सिंचाई पर प्रति एकड़ के हिसाब से ₹400 डीजल अनुदान (सब्सिडी) स्वरूप देगी। इसी तरह मक्का की भी दो फसलों पर सब्सिडी (अनुदान) प्रदान की जाएगी। अन्य खरीफ फसलों में तेलहन, दलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधे की तीन सिंचाई हेतु डीजल सब्सिडी (अनुदान) दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत शुरुआत में कृषि कार्य हेतु प्रति यूनिट बिजली दर 96 पैसे थी जो की अब  घटाकर 75 पैसा कर दिया गया है। यह दर निजी एवं सरकारी सभी तरह की ट्यूबबेल पर समान रूप से लागू होगी।

बिहार कृषि क्लिनिक योजना

डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को 1 लीटर डीजल पर बिहार सरकार द्वारा ₹ 75 रुपए का अनुदान (सब्सिडी) प्रदान की जाएगी। बिहार में डीजल रेट रुपए 95 प्रति लीटर है। इस प्रकार किसानों को प्रति लीटर डीजल पर पड़ने वाली लागत केवल रुपए 20 की होगी, जो कुल डीजल लागत का सिर्फ 20% ही होगा। शेष 80% राशि का भुगतान बिहार सरकार करेगी। सामान्यतः एक एकड़ के खेत में सिंचाई हेतु किसानों को लगभग 10 लीटर डीजल की आवश्यकता होती है। इस तरह किसानों को 1 एकड़ खेत में सिंचाई हेतु अधिकतम ₹750 का अनुदान सब्सिडी मिलेगा।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऐसे करें – पूरी प्रक्रिया

बिहार की सरकार राज्य के किसानों को अधिकतम 8 एकड़ फसल की सिंचाई हेतु डीजल पर अनुदान देगी। डीजल अनुदान योजना के द्वारा बड़ी संख्या में किसानों को लाभ हो रहा है। इस योजना हेतु सरकार ने 22 जुलाई 2023 से ही आवेदन लेना शुरू कर दि है। किसान भाई अपनी खेती में लगने वाली लागत को कम करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें बिहार सरकार के डीबीटी एग्रीकल्चर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

बिहार डीजल अनुदान योजना जानकारी

योजना का नामBihar Diesel Anudan Yojana
शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को डीज़ल अनुदान राशि प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/#

Bihar Diesel Anudan Yojana के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान गेहूं की तीन सिंचाई के लिए अधिकतम रुपए 1200 प्रति एकड़ और अन्य रबी फसलों जैसे तिलहनी, दलहनी, मौसमी सब्जी, औषधियों और सुगंधित पौधों के 2 सिंचाई हेतु ₹ 800 प्रति एकड़ की दर से बिहार सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के रजिस्टर्ड (पंजीकृत) किसानों को ही मिलेगा। योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को मिलने वाली अनुदान की धनराशि सीधे उनके (किसानों के) बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • राज्य के लोग इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है या अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर /सहेज/वसुधा केंद्र में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

भूमिहीन नागरिकों को बसाने हेतु बिहार सरकार की बिहार बसेरा अभियान योजना – ऐसे करें आवेदन

Bihar Diesel Anudan Yojana के लाभ

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री डीजल अनुदान योजना चल रही है जिसका संचालन बिहार सरकार कर रही है।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत राज्य के किसानो को डीजल अनुदान धनराशि ₹ 50 प्रति लीटर दी जाएगी ।
  • बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बिहार के सभी किसानो को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
  • Diesel Anudan Scheme Bihar के तहत बिजली  विभाग ट्रांसफार्मर खराब होने की सुचना होने पर अब 72 घंटो की जगह 48 घंटे में ही नया ट्रांसफार्मर लगाएगी।
  • Bihar Diesel grant Scheme योजना के अंतर्गत धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से ₹ 400 डीजल अनुदान (सब्सिडी) के रूप मे दी जाएगी ।

बिहार डीजल अनुदान योजना दस्तावेज़ (पात्रता )

  • योजना में आवेदन करने वाला बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान कृषि प्रमाण पत्र
  • डीजल विक्रेता की रसीद

बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन कैसे करे ?

बिहार के किसान जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो करके योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • इसमें सबसे पहले आवेदक को कृषि विभाग की Official Website (आधिकारिक वेबसाइट) पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पर आपके सामने स्क्रीन के ऊपर होम पेज खुल जायेगा ।

bihar-diesel-anudan-yojana
  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस पर विकल्प वाले लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर इस विकल्प के अंदर ”डीजल खरीफ अनुदान” का विकल्प दिखेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा ।
bihar diesel Grant scheme
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको कुछ जरूरी जानकारी जैसे की अनुदान का प्रकार ,पंजीकरण दर्ज करे इत्यादि को भर देना होगा।
  • अगर आप किसान का पंजीकरण नहीं हुआ है तो आप इस वेबसाइट पे क्लिक करके अपना किसान पंजीकरण कर सकते हैं।
  • फिर आपके समाने एक निर्देश आएगा जहां आप अगर बटाईदार एवं स्वयं बटाईदार स्थिति के आवेदन करेंगे तो आपको नीचे दिए फॉर्म के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना होगा।
  • ये फॉर्म आपको भरकर फिर स्कैन करवाकर अपलोड कर देना होगा।
  • फिर आपको नीचे Close वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सारी जानकरी को भर देने के बाद आपको Search वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद नीचे आपकी संपूर्ण जानकारी आ जाएगी ।

Second Step

  • इसके बाद नीचे आपको महत्वपूर्ण सूचना के तहत डीजल अनुदान आवेदन की रसीद
  • इस रसीद को कंप्यूटराइज्ड हीं अपलोड कर देनी होगी।
    फिर आपसे नीचे मांगी गई सारी जानकारियां जैसे कि जमीन का विवरण, जिसमें आपके किसान के प्रकार के स्वयं का ही चयन कर देना होगा। फिर डीजल क्रय का विवरण और अन्य जरुरी दस्तावेजों को भर देना होगा।
  • सारी जानकारियों को भरने के बाद आपको Validate बटन पर क्लिक कर देना होगा। फिर आपको अपनी डीज़ल रसीद को अपलोड कर देना होगा ।
  • इसके बाद अंतिम में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना होगा। इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Sarkari Yojana Bihar के और नयी योजनाओ की जानकारी के लिए हमारी साइट जिसका लिंक (होमपेज) निचे दिया है को विजिट करते रहें।

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के दिशा निर्देश

होमपेजयहां क्लिक करें
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

बिहार में घर बैठे बनाये जाति आय और निवास प्रमाण पत्र – इस लिंक के माध्यम से जाने कैसे