Yuva portal MP: रजिस्ट्रेशन@ yuvaportal.mp.gov.in, Login की प्रक्रिया

|| Yuva portal mp registration, Yuva portal mp login, Yuva portal MP, yuva portal mp gov In, yuvaportal.mp.gov.in, एमपी युवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, युवा पोर्टल एमपी पर मौजूद योजना सूची ||

Yuva Portal MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य  के युवाओं के लिए 23 मार्च 2023 को Yuva portal शुरू करने की घोषणा की। Yuva portal mp के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ साथ अन्य जरूरी लाभों की जानकारी भी दी जाएगी। हर युवा को एक अच्छा जीवन जीने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने हेतु उन्हें रोजगार की आवश्यकता होती है। इसीलिए अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आपके पास कोई रोजगार नहीं है तो आप इस लेख को पढ़ते रहें आपकी सारी समस्याओं का हल आज हो जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की Yuva portal registration & Login कैसे करें, mp yuva portal क्या है, लाभ और आवेदन प्रक्रिया, yuvaportal.mp.gov.in आदि की पूरी जानकारी। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में काम सीखने के साथ मिल रहा ₹8000 , पूरी जानकारी और रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

युवा पोर्टल एमपी (Yuva portal MP)

शिवराज सिंह की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को रोजगार देने हेतु Yuva Portal MP ( युवा पोर्टल) नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है। इस ऑनलाइन प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट है yuvaportal.mp.gov.in। Yuva portal के माध्यम से राज्य के युवाओं को सरकारी सेवाओं की जानकारी दी जाएगी और साथ ही युवाओं को आवश्यक सूचनाएं और रोजगार के अवसरों के साथ उन्हें सशक्त भी बनाया जाएगा।

MP Yuva portal पर युवाओं को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, खेल, कल्चरल एक्टिविटी से जुड़ी और अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी। सबसे जरूरी बात Yuva portal MP पर सारे युवाओं को मेंटर्स का सही मार्गदर्शन भी मिलेगा।

Ladli behna Yojana list जिलावार सूची यहां देखें

Yuvaportal.mp.gov.in Key Highlights (Yuva Portal MP)

पोर्टल नामYuva portal MP
साल      2023
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के युवा
उद्देश्य   युवाओं को रोजगार , अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ देना
विभाग  खेल एवं युवा कल्याण विभाग
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट     yuvaportal.mp.gov.in
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

Yuva portal MP पे युवाओं से संबंधित विभिन्न विभागों की योजनाएं

  • Yuva portal MP पर राज्य के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों की योजनाएं शामिल की गई हैं।
  • इसके अंतर्गत योजना की श्रेणी, कीवर्ड और विभाग को सर्च मे कीवर्ड डालकर खोजें।
  • फिर क्लिक करने पर उस योजना एवं विभाग का पूरा विवरण खुल कर आ जाएगा।
yuva portal registration

योजना की श्रेणी एवं विभाग की लिस्ट इस प्रकार है।

योजना की श्रेणीविभाग
रोजगार /नियोजनखेल और युवा कल्याण विभाग
छात्रवृत्ति /भत्तेउद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
कौशल विकासश्रम विभाग
मासिक पेंशनस्कूल शिक्षा विभाग
प्रवेशलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
छात्रावासनगरीय प्रशासन एवं विकास निदेशालय
पुरस्कारपंचायत और ग्रामीण विकास विभाग
अन्यसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
सह-भागिताउच्च विभाग
विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, एवं रोजगार विभाग
तकनीकी एवं टेक्नोलॉजी विभाग
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण चिकित्सा शिक्षा विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग
सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग
पर्यावरण विभाग
जनजाति कार्य विभाग
संस्कृति विभाग

Yuva portal MP के लाभ

युवा पोर्टल एमपी के लाभ निम्नलिखित है।

  • राज्य के बेरोजगार युवाओं को किसी भी प्रकार का रोजगार प्राप्त करने और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • Yuva portal के अंतर्गत युवा अनेकों सरकारी योजनाओं की तैयारी और विभागों के अंतर्गत आवेदक अपना आवेदन कर पाएंगे।
  • Yuva पोर्टल के द्वारा युवा सरकारी संगठनों से जुड़े रहेंगे।
  • राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु इधर उधर अन्य संस्थानों में नही भटकना पड़ेगा।
  • युवा पोर्टल के द्वारा युवाओं को आईटी क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र, सेवा क्षेत्र, रेलवे इत्यादि के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Yuva portal MP की पात्रता

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इसमें हर वर्ग के युवा पात्र है।
  • आवेदक युवाओं की आयु 17 से 35 साल तक होनी चाहिए।

Yuva portal MP के आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज

युवा पोर्टल एमपी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Yuva Portal MP Registration)

  • आवेदक युवा पोर्टल की अधिकारिक (ऑफिशियल)  वेबसाइट yuvaportal.mp.gov.in पर जाएं।
  • फिर वहां पर होम पेज खुल जाएगा।
Yuva Portal MP
  • होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करें पे क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही युवा रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा जो ऐसा है।
Yuva Portal MP registration
  • युवा रजिस्ट्रेशन पेज पे मध्यप्रदेश सेलेक्ट करें।
  • सिलेक्ट के बाद सामान्य जानकारी के ऑप्शन में अगर आपके पास समग्र आईडी है तो आप हां(Yes) पर क्लिक करें अथवा नहीं (No) पर क्लिक करें।
  • आपके पास अगर समग्र आईडी है और हां पर क्लिक कर दिया  है तो समग्र आईडी को दर्ज करें।
  • यदि आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो आपको नहीं पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो इस प्रकार है।
Yuva Portal MP registration
  • सामान्य जानकारी के अंतर्गत आप आपका नाम, उपनाम, श्रेणी का नाम, पता, जिला, पिन कोड इत्यादि की जानकारी को भरें।
  • सेल्फ डिक्लेरेशन पर क्लिक करके रजिस्टर करें पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका Yuva portal MP registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Yuva Portal Login प्रक्रिया

  • सबसे पहले Yuva portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद उपयोगकर्ता लॉगिन पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार है।
Yuva Portal Login
  • फिर आप वहां यूजर आईडी या मोबाइल नंबर भरें और पासवर्ड दर्ज कर दें।
  • अंतिम में कैप्चा कोड भरकर लॉगिन क्लिक करें।
  • आपका लॉगिन हो जायेगा।

निष्कर्ष-

आज हमने इस लेख में Yuva portal MP की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की, Yuva portal में कैसे रजिस्टर करते हैं इत्यादि। आपका अगर युवा पोर्टल से जुड़ीं कोई अन्य सवाल है तो कमेंट करके पूछ ले। आप हमारे टेलीग्राम और फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

FAQ

युवा पोर्टल क्या है?

Yuva portal एक प्लेटफॉर्म है जहां पे मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जाता है।

MP Yuva portal आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

yuvaportal.mp.gov.in

Leave a Comment