CG Pauni Pasari Yojana 2023:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता (Chhattisgarh)

Chhattisgarh (CG) Pauni Pasari Yojana 2023, छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना ऑनलाइन पंजीकरण: नमस्कार दोस्तों। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना को फिर से राज्य के लोगों के लिए शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के करीब 12,000 से अधिक बेरोजगार नागरिकों को इस में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने की योजना है।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना (Pauni Pasari Yojana) को मुख्यमंत्री जी ने 5 दिसंबर 2020 को विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरू करनेकी घोषणा की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को रोजगार के साधन मिलेंगे और राज्य के कुशल महिलाओं को भी इस योजना के तहत रोजगार दिया जायेगा। राज्य में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी के मामले बढ़ते हुए सामने आ रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के हेतु इस योजना (Pauni Pasari Yojana) की शुरुआत की है।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 (CG Pauni Pasari Yojana)

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 के माध्यम से बेरोजगारों के लिए नए रोजगार देने की योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के 168 शहरी निकायों को शामिल किया जायेगा। योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य राज्य के पारम्परिक व्यवसाय को फिर से स्थापित करना है। इस योजना का एक स्वरूप यह भी है कि आपके पास तो रोजगार के साधन हो और साथ में अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार मिल सके।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा निश्चित किए गए पात्रता, दस्तावेज को पूरा करना होगा। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा यह जानेंगे की छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना से आप कैसे लाभ ले सकते हैं, कैसे आप छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और योजना से जुडी और भी महत्वपूर्ण जानकारीयां । आप भी अगर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अच्छे से पढ़ लें।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana (पौनी पसारी योजना) Highlights

योजना का नामछत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
राज्यछत्तीसगढ़
साल2023
उद्देश्यराज्य की बेरोजगारी कम करना
विभागश्रम रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटअभी जारी नहीं की गयी
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्या है ?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से राज्य के युवा बेरोजगार लोग अब अपना स्थान बाजार में बना पाएंगे और स्वयं का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे। योजना के तहत राज्य सरकार ने तीन वर्षों के लिए 73 करोड़ रुपए का बजट बनाया है। ताकि इसके माध्यम से अब सभी निवेशकों को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए और साथ हीं किराये पर अस्थायी दुकाने भी दी जाए।

इन सबके साथ 168 शहरी निकायों के बेरोजगार वर्ग को आय के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे। वैसे लोग जो अपना व्यवसाय अपने कौशल्य से करते हैं जैसे कि कुम्हार मंदसौर लोहार इत्यादि उन लोगों को भी छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना मैं शामिल किया गया है। वह महिलाएं जोअपने कार्य में कुशल हैं उनको भी छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में शामिल किया है। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है।

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना 2023

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उद्देश्य (CG Pauni Pasari Yojana Objective)

पुराने समय में जब मशीन और कंप्यूटर नहीं आए थे तब लोग हाथों से चीजें बनाते थे और बेचते थे। मशीनों के आ जाने से काम आसान और जल्दी तो हो जाता है लेकिन बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का शुभारंभ किया है।

इस योजना के माध्यम से जो हस्तशिल्प वाले हैं उन्हें राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर बेरोजगारी की दर कम करके पारम्परिक व्यवसायों पर पुनर्जोर देगी। राज्य के लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना और बेरोजगारी की दर में कमी लाना यह छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का एक उत्तम प्रयास है।

राज्य के सारे हस्तशिल्पकारों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और इस योजना के माध्यम से वह अपना पारंपरिक व्यवसाय कर पाएंगे। स्वयं का व्यवसाय करने वालों को अपना हुनर निखारने का एक सुनहरा अवसर  प्राप्त होगा।

मॉडर्न युग में आधुनिक तरीके से कार्यों को कम समय में पूरा तो कर लिया जाता है और इससे लोगो को सुविधाएँ भी मिली है लेकिन इस प्रक्रिया में कामगारों और हाथों से काम करने वाले लोगों के पास किसी भी प्रकार का कोई कार्य करने का कोई अवसर नहीं मिलता है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए नागरिकों को रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना योजना दस्तावेज (CG Pauni Pasari Yojana Documents)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदनकर्ता को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक उम्मीदवार बेरोजगार होना चाहिए क्योंकि केवल बेरोजगार पुरुष और महिलाएं ही आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी नौकरी करता है तो उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • वैसे लोग जो अपना स्वयं का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के सूची में आने वाले लाभार्थि

योजना के तहत ऐसे लाभार्थियों की सूची है जो अपना पारम्परिक व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

  • फूलों का व्यवसाय (Flower Business)
  • कपड़े धोने वाला (Washing of Cloths)
  • चटाई बनाने वाले (Making of Mats)
  • लकड़ी से संबंधित कार्य (Works Related to Wood)
  • बांस का बिजनेस (Bambo Basket Business)
  • बाल काटने वाले (Barber)
  • पशुओं के लिए चारा (Producing Animal Feed)
  • सब्जी भाजी उत्पादन (Producing Vegetables)
  • सब्जयों को पैदा करने वाले (Vegetable Growers)
  • कुम्हार (Making of Clay Pots)
  • कंबल बनाने वाले (Making of Blankets)
  • आभूषण बनाने वाले (Jewellers)
  • सौंदर्य से जुड़े चीजों को बनाने वाले (Makers of Beauty Products)
  • जूते चप्पल बनाने वाला (Making of Shoes)
  • कपड़ों की बुनाई (Knitting Cloths)
  • कपड़ों की सिलाई (Stitching of Cloths)
  • मूर्ति बनाने वाला (Making of Sculptures)

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना  के लाभ (Benefits CG Pauni Pasari Yojana)

  • योजना के तहत 12 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के उपलब्ध कराए जायेंगे।
  • कुशल कर्मिक जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी ।
  • पानी पसौरी योजना के तहत 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं को दी गई है ।
  • राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों के लिए ₹ 73 करोड़ का बजट पास किया गया है।
  • स्कीम के अन्तर्गत पारम्परिक व्यवसाय का निर्माण कार्य में सरकार द्वारा वित्तीय राशि दी जाएगी।
  • 168 शहरी निकायों में Pauni Pasari Yojana में बाजारों का निर्माण किया जायेगा। जिसमें बाजारों की कुल संख्या दो सौ पच्चपन होगी।
  • वैसे लोग जो शेड और प्लिंथ संबंधित रोजगार शुरू करेंगे उन्हें सरकार द्वारा अस्थायी रूप से किराए की सुविधा और व्यवसाय शुरू करने के लिए सहूलियत दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत ₹ 20 लाख की लागत पर 255 बाजारों को स्थापित किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इस योजना के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा। क्योंकि राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा कर दी है लेकिन इसके आवेदन के तरीके के बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी है। छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना अभी सिर्फ लॉन्च किया गया है।

जल्द ही राज्य सरकार इसके बारे में सूचना देगी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले सरकार ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च करेगी। आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च होते ही हम इस आर्टिकल में आपको अपडेट दे देंगे। इसीलिए आपसे आग्रह है कि आप समय-समय पर आर्टिकल चेक करते रहें या फिर हमारे टेलीग्राम और फेसबुक पेज से जुड़ जाएं ताकि कोई भी जानकारी तुरंत आप तक पहुंच सके।

FAQ

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी जारी नहीं हुई है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्या है ?

इस योजना में राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना है ताकि राज्य की बेरोजगारी में कमी आ सके। और जो लोग अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना को कब लॉन्च किया गया ?

योजना को लांच 5 दिसंबर 2020 को किया गया था।

इसे भी देखें –

छत्तीसगढ़ के युवा जो संघ लोक सेवा की तैयारी कर रहे हैं सरकार देगी आर्थिक मदद – आवेदन करें

छत्तीसगढ़ की लड़किओं को मिलेगा पुरे 1 लाख का फायदा – आवेदन प्रक्रिया

Sarkari Yojana

Leave a Comment