(Apply Online) विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2023 (Vidyasaarathi Scholarship 2023)

Join Whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2023: लॉस्ट डेट, अंतिम तिथि,रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, स्टेटस, अमाउंट, लॉग इन (Vidyasaarathi Scholarship 2023, Vidyasaarathi Scholarship Scheme 2023) (Last Date, Registration Form, Eligibility, Documents, Online Apply, Official Website, Helpline Number, Status, Amount, Login)

ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उसे नहीं कर पा रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए सरकार ने शुरू की है विद्या सारथी पोर्टल। यह एक खास पोर्टल है जो सरकार द्वारा इसी तरह के विद्यार्थियों के लिए लॉन्च की गई है ताकि पैसे की कमी के कारण किसी की पढ़ाई ना रुके। इस पोर्टल पर मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था है। यह स्कॉलरशिप सरकार के मध्यस्थता से कॉरपोरेट और इंडस्ट्री के लोगों के द्वारा दिया जाता है। आज हम विद्या सारथी छात्रवृत्ति पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

vidyasaarathi-scholarship-scheme


Vidyasaarathi Scholarship 2023

योजनाविद्या सारथी स्कॉलरशिप (Vidyasaarathi Scholarship)
लाभार्थीविद्यार्थी
किसने लांच किआएनएसडीएल ई गवर्नेंस ने
उद्देश्यस्कॉलरशिप देना
एप्लीकेशन करेंऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.vidyasaarathi.co.in/Vidyasaarathi/index
हेल्पलाइन नंबर(022) 40904484

एनएसडीएल विद्या सारथी पोर्टल 2023 (Vidyasaarathi Scholarship)

विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2023 पोर्टल को एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के द्वारा लांच किया गया है। हर विद्यार्थी को जो एलिजिबल होगा उसे इस पोर्टल के माध्यम से स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। स्कॉलरशिप में दिए गए पैसे से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और आर्थिक तंगी के कारण अपने एजुकेशन को बीच में नहीं रोकेंगे। इस पोर्टल पर वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित कोर्सेज को कर रहे हैं-

  • अंडरग्रैजुएट या B.E
  • बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक
  • बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी तथा डिप्लोमा

जो विद्यार्थी यह सब पढ़ाई कर रहे हैं वे अपनी पात्रता के अनुसार स्कॉलरशिप को इस पोर्टल पर ढूंढ सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से फंड प्रदाता, उद्योग, और कॉर्पोरेट वित्तीय योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि कौशल विकास को बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सबमिट करने और छात्रवृत्ति प्रदान करने का कार्य भी किया जाएगा। पोर्टल के लॉन्च होने से देश में शिक्षा की अशिक्षता में कमी होगी और रोजगार की संभावना में वृद्धि होगी।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023

विद्यासारथी छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार

पाठ्यक्रमछात्रवृत्ति
बी.ई./बी.टेक पाठ्यक्रम कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति
आईटीआईकॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति
कक्षा 12 के छात्रों के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति
कक्षा 11 के छात्रों के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति
फुल टाईम आईटीआई करने वाले छात्रों के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति
स्नातक के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
फुल टाइम स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम छात्रों के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति
डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक छात्रों के लिएस्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति

विद्यासारथी स्कॉलरशिप का उद्देश्य

आर्थिक तंगी के कारण बहुत सारे विद्यार्थी हायर एजुकेशन नहीं कर पाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए इस पोर्टल को शुरू किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य है ऐसे विद्यार्थी जो पैसे की कमी के कारण अपना हायर एजुकेशन कंप्लीट नहीं कर पा रहे हैं, उन विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता देना। ताकि ऐसे विद्यार्थी अपना हायर एजुकेशन पूरा कर सके और देश का नाम रोशन कर सके।

दीनदयाल स्पर्श योजना 2023: मिलेंगे ₹6000,

विद्यासारथी स्कॉलरशिप लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को एनएसडीएल ने लांच किया है।
  • यह पोर्टल खासकर विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन में सहायता देने के उद्देश्य से लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से पढ़ाई में तेज विद्यार्थी पैसे की कमी के कारण अपना हायर एजुकेशन करने के सपने को बीच में नहीं छोड़ेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से पढ़ाई में तेज विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति यानी स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • मेधावी छात्र जो हायर एजुकेशन का सपना देखते हैं उन्हें अब हायर एजुकेशन के लिए पैसे की कमी नहीं होगी।
  • इस पोर्टल में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थी, आईटीआई, बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक के विद्यार्थी अपना आवेदन दे सकेंगे।
  • इन विद्यार्थियों को पैसे (स्कॉलरशिय) देने का काम पोर्टल के द्वारा फंड प्रोवाइडर, इंडस्ट्री और कॉर्पोरेट देंगे।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप की इंसेंटिव

छात्रवृत्तिरकमसमय सीमा
पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति40,0001 साल
स्नातक के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति30,0001 साल
डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक छात्रों हेतु स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10,0001 साल
कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10,0001 साल
पूर्णकालिक आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10,0001 साल
बी.ई./बी.टेक पाठ्यक्रमों के लिए कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति40,0001 साल
आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड छात्रवृत्ति15,0001 साल
कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति10,0001 साल

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पात्रता (Eligibility)

आईटीआई :-

  • भारतीय नागरिक
  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। हाई स्कूल में कम से कम 35% अंक प्राप्त किए हो।

डिप्लोमा :- भारतीय नागरिक

  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • हाई स्कूल में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो।

अंडरग्रैजुएट कोर्स :- भारतीय नागरिक

  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किया होना चाहिए।

B.E/B.Tech कोर्स

  • आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ₹3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • अंडर ग्रेजुएट कोर्स/डिप्लोमा कोर्स में 50% अंक प्राप्त किया होना चाहिए।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप दस्तावेज (Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड नंबर
  • आधार नंबर
  • कॉलेज फीस की रसीद
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आईडी कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • अलॉटमेंट लेटर
  • एड्रेस प्रूफ

आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा

विद्यासारथी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • इस पोर्टल में आवेदन करने के लिए आपको विद्या सारथी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर एक नया पेज खोलकर आएगी जहां आपको आधार में दर्ज नाम को दर्ज करना होगा और ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड इत्यादि को दर्ज करना होगा और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर आपको आपके दिए गए फोन नंबर पर एक पासवर्ड आएगा जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में डालना है और वेरीफाई कर देना है।
  • वेरीफाई करते हैं आपके सामने स्कॉलरशिप का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जहां आपको सभी जानकारी ठीक-ठीक भर देनी है और अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • यह सब कर लेने के बाद आपको सबमिट बटन को दबा देना है।
  • इस तरह से आप स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

उपलब्ध योजना देखने की प्रक्रिया

  • आपको छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • फिर आप “ब्राउज़ अवेलेबल स्कीम ऑप्शन” पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दिख जाएगी।
  • जिस योजना की जानकारी आपको चाहिए, उस योजना के नाम पर क्लिक करें।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप विद्यासारथी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • आपको स्क्रीन पर लॉगिन का विकल्प दिखेगा।
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करते हीं अगला पेज आएगा, जहां आपको ईमेल आईडी, कैप्चा कोड और पासवर्ड को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप बड़ी आसानी से पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं ।

रजिस्टर्ड संस्थान लिस्ट को कैसे देखें

  • इसके लिए पहले आपको छात्रवृत्ति वाले वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको रजिस्टर इंस्टिट्यूट लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • लिंक पर क्लिक करते हीं आपको पंजीकृत इंस्टीट्यूट की लिस्ट स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • यहां आप संस्थाओं के नाम देख सकते हैं।

स्कॉलरशिप रिजल्ट को कैसे देखें

  • स्कॉलरशिप रिजल्ट देखने के लिए आपको विद्यासारथी पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको स्कॉलरशिप रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • स्क्रीन पर आए पेज में से आपको फाइनेंशियल ईयर का चुनाव कर लेना है।
  • यह करने के बाद आपके सामने स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • अब आपको रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही स्कॉलरशिप रिजल्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगा।

विद्यासारथी पोर्टल संपर्क की जानकारी (Contact Details)

पता (एड्रेस) :– Time Tower, 1st floor, Kamla Mills Compound, Lower Parel, Mumbai 400013

हेल्पलाइन नंबर :- (022) 40904484

ईमेल आईडी :– vidyasaarathi@nsdl.co.in

होमपेजयहां देखें
आधिकारिक वेबसाइटयहां देखें

FAQ

Q : विद्यासारथी पोर्टल किसने शुरू किया?

Ans : विद्यासारथी पोर्टल को एनएसडीएल ने शुरू किया है।

Q : विद्या सारथी पोर्टल क्या करता है।

Ans : यह पोर्टल हायर एजुकेशन के लिए छात्रवृत्ति देता है।

Leave a Comment