GIS Quiz Registration: ₹4 लाख जीतें, स्टूडेंट्स और पेशेवरों के लिए सुनहरा मौका

|| UPGIS Quiz 2023, UPGIS Quiz Registration Kaise Kare, UPGIS Quiz Registration, यूपी जीआईएस 23 ||

योगी आदित्यनाथ सरकार ‘यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज’ का आयोजन करने जा रही है जिसमे देश भर के छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को 4 लाख रुपये तक के पुरस्कार जीतने का मौका होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने 4-5 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी कर ली है. इस Post में UPGIS Quiz के बारे में बात करेंगे तथा  UPGIS Quiz Registration करने की puri प्रक्रिया kebaare me batayenge taaki aap aasaani se UPGIS Quiz me bhag le sake. To aaiye jaante hai UPGIS Quiz aur UPGIS Quiz Registration ke bare me.

UPGIS Quiz 2023 Kya Hai ?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह अनाउंस किआ की UP Global Invest Summit (UPGIS) का आयोजन 10 से 12 फरवरी के बीच होगा। इसमें UP Global Invest Summit (UPGIS) में निवेश कंपनियां भाग लेंगी। इस समिट को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिए Pan India Quiz को आयोजित करने की घोषणा की।  इस UPGIS Quiz कार्यक्रम में UPGIS 2023 द्वारा 3 प्रकार की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो की 4-5 फरवरी 2023 को किया जायेगा। इसमें से Businees Quiz का आयोजन पूरे भारत देश के विद्यार्थियों के लिए 4 फरवरी को किया जाएगा, India Quiz Competition का आयोजन 5 फरवरी को School Level और Student Level के लिए होगा।

UPGIS 2023 Quiz Competition का आयोजन लखनऊ में जुपिटर हाल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड, गोमती नगर में किया जाएगा।  इस यूपी जीआईइस क्विज प्रतियोगिता (UPGIS 2023 Quiz Competition) में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। टॉप तीन टीमों को कैश प्राइज से पुरुस्कृत किया जायेगा।

UP GIS Quiz Registration Key Highlights

टॉपिक का नामUPGIS 2023 Headliner India & Business Quiz
आयोजन तिथि            4-5 फरवरी 2023
Category Education Related Quiz
कैश प्राइज Rs. 4 Lakh
पात्रता / Eligibility2 लोगों की टीम

UPGIS 2023 Quiz Competition Eligibility

उत्तर प्रदेश सरकार ने UPGIS 2023 Quiz Registration करने के लिए ये कुछ ध्यान देने योग्य बाते हैं जो सरकार ने स्पष्ट रूप से कही हैं :

  • UPGIS 2023 Quiz Competition में शामिल होने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है।
  • UPGIS 2023 Quiz में शामिल होने के लिए 2 लोगों की टीम होना अनिवार्य है, नहीं तो आपका पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
  • यदि खिलाड़ी एक से ज्यादा UPGIS Quiz Competition में खेलना चाहता है तो उसे सबके लिए अलग पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
  • आने जाने का भाग लेने का और सब प्रकार का खर्च प्रतिभागी को स्वयं करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वैलिड और चालू होनी चाहिए।

Business Quiz:

यह क्विज देश के सभी नागरिकों के लिए Open है चाहे वह प्रतिभागी स्कूल, कॉलेज, या कहीं भी कार्यरत हो। 

All India Quiz Competition (For School)

यह क्विज देश के सभी स्कूलों के लिए उपलब्ध है।

Prizes in UPGIS 2023 Headliner India Quiz & Business Quiz

UP Global Summit 2023 द्वारा आयोजित इस (UPGIS Quiz) क्विज प्रतियोगिता में देश भर के विद्यार्थियों, युवाओं एवं कामकाजी व्यक्तियों के लिए टोटल 4 लाख रुपयों के Cash Prizes की क्विज को आयोजित किया जाएगा। यह क्विज कम्पटीशन लखनऊ में 4-5 फरवरी 2023 को आयोजित होगा। नीचे दी गई टेबल में कैश प्राइज के बारे में बताया गया है :

UPGIS BUSINESS QUIZ

स्थान  कैश प्राइज
पहला स्थान        80,000 रुपए
दूसरा स्थान   45,000 रुपए
तीसरा स्थान25,000 रुपए

INDIA QUIZ: सभी के लिए

स्थान    कैश प्राइज
पहला स्थान        80,000 रुपए
दूसरा स्थान        45,000 रुपए
तीसरा स्थान       25,000 रुपए

INDIA QUIZ: SCHOOL LEVEL

स्थान    कैश प्राइज
पहला स्थान        50,000 रुपए
दूसरा स्थान        30,000 रुपए
तीसरा स्थान       20,000 रुपए

UPGIS Quiz Registration Kaise Kare

  • आपको पहले UPGIS Quiz में भाग लेने के लिए UPGIS Quiz Participation Form को भरना होगा जिसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको क्विज का प्रकार सेलेक्ट यानि कौन से क्विज में भाग लेना है उसे चुनना होगा या जिसमे आप फॉर्म भरना चाहते हैं।
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपको अपनी टीम का नाम भरना होगा, जो आपने अपनी टीम का नाम सोचा होगा।
  • फिर आपको  दोनो प्लेयर्स का नाम (अपना और आपके साथी का), मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना होगा।
  • सबसे अंत में आपको स्कूल, कॉलेज, या संस्था का नाम भरना होगा और Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

UPGIS Quiz का आयोजन कब किया जायेगा?

UP Global Invest Summit 2023 द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 5 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में किया जाएगा।

FAQs UPGIS Quiz

UPGIS Quiz 2023 क्या है ?

इस क्विज को यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान 4-5 फरवरी को लखनऊ में करवा रही है, जिसमे देश भर से लोग भाग ले सकेंगे। GIA Quiz Registration कैसे करे- सम्पूर्ण प्रक्रिया प्रक्रिया पोस्ट में दी गयी है।

UPGIS Quiz का आयोजन कहाँ हो रहा है ?

इसका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4-5 फरवरी को हो रहा है।

UPGIS Quiz में प्राइज मनी कितनी है ?

4 लाख रुपये कॅश प्राइज (Cash Prize)

इसे भी देखें –

UPPSC OTR Kya Hai, Kaise Karein Registration

यूपी फ्री साइकिल योजना 2023, आवेदन 

उत्तर प्रदेश सेवायोजन में रजिस्ट्रेशन कर नौकरी पाने का मौका पाएं

Leave a Comment