RAJSSP Mobile App: डाउनलोड, पेंशनर्स कैसे करेंगे भौतिक सत्यापन, पूरी प्रक्रिया

RAJSSP Mobile App, Face Recognition app, RAJSSP मोबाइल ऐप, Rajssp mobile app download, Face Rd App, RAJSSP mobile App यूज कैसे करें, RAJSSP Mobile App: डाउनलोड कैसे करें

RAJSSP Mobile App: राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के  लाभार्थी नागरिकों के लिए घर बैठे वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर पाए इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने RAJSSP Mobile App(RAJSSP मोबाइल ऐप) को लांच किया है।

राजस्थान के नागरिकों को अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे बैंको की लंबी लाइनें वगैरह। ऐसे लाइनों में लग कर सत्यापन करवाने में बड़े बुजुर्गों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने RAJSSP Mobile App को लांच किया जिससे वृद्ध व्यक्ति, विधवा और एकल नारी और ऐसे करीब 94 लाख पेंशनर अपना भौतिक सत्यापन घर बैठे करवा सकेंगे।

RAJSSP Mobile App

RAJSSP Mobile App (RAJSSP मोबाइल ऐप )

RAJSSP Mobile App को दिनांक 13 फरवरी 2023 को लांच किया गया। RAJSSP Mobile App के प्रयोग के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन वालों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहेगी।

RAJSSP News

RAJSSP Mobile App की विस्तार पूर्वक जानकारी जैसे RAJSSP मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें, पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन कैसे करें, RAJSSP mobile App यूज कैसे करें आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

RAJSSP Mobile App Key Features

ऐप्प लांच कियासामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान
राज्यराजस्थान
ऐप्प का नामRAJSSP मोबाइल ऐप
लांच तारीख13 फरवरी 2023
साथ में डाउनलोड करेंFace RD ऐप
तकनीकFace Recognition ऐप
डाउनलोड कहां से करेंएंड्राइड फोन, गूगल प्ले स्टोर से Play Store
सत्यापन करने की फीसनिशुल्क (मुफ्त)
Join my Telegram PageTelegram
Join my Facebook PageFacebook

RAJSSP Mobile App का उद्देश्य  (Objective)

RAJSSP Mobile App ऐसे वृद्ध नागरिकों, विधवा और एकल नारी जिन्हें बैंको की लाइनों में लगकर अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए भौतिक सत्यापन करवाना पड़ता था, वह अब एंड्रॉयड फोन के माध्यम से घर बैठे हैं अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें जरूरत पड़ेगी बस एक एंड्रॉयड फोन की जिसमें यह ऐप इंस्टॉल करना होगा और यह सुविधा पूरी तरीके से निशुल्क है।

RAJSSP Mobile App Features ( विशेषताएं)

  • इस मोबाइल ऐप के सहारे सामाजिक सुरक्षा पेंशन अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन घर बैठे करवा सकेंगे।
  • मोबाइल ऐप के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को भौतिक सत्यापन करवाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया।
  • Raj SSP mobile app से बहुत ही भौतिक सत्यापन करना बिल्कुल फ्री रहेगा (यह प्रक्रिया निशुल्क है)
  • Raj SSP mobile app आधार कार्ड के डाटा और फेस रिकॉग्निशन तकनीक का प्रयोग अपने सत्यापन प्रक्रिया में करेगी।
  • शुरुआती चरण में RAJSSP App में वार्षिक भौतिक सत्यापन की सुविधा दी गई है अगले फेज में (द्वितीय चरण) घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी कर दी जाएगी।
  • इस ऐप के माध्यम से सत्यापन करने में केवल 1 मिनट का समय लगता है।
  • यह ऐप शुरू होने के बाद राजस्थान के करीब 94 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लाभ होने की उम्मीद है।
  • इस ऐप पर पेंशनर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी जैसे पात्रता इत्यादि
  • राज्य के जयपुर निवासी श्रीमती रूबी का सबसे पहले RAJSSP मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापन हुआ।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन ऐप्प कैसे डाउनलोड करें (RAJSSP Mobile App Download)

  • इसके लिए आपके पास एक एंड्रॉयड फोन यानी मोबाइल होना चाहिए।
  • RAJSSP Mobile App के अलावा आपको Face RD App ( फेस आरडी ऐप ) को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेना होगा।
  • यह दोनो ऐप (RAJSSP एवं Face RD App) को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर नाम टाइप करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • RAJSSP Mobile app download करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

RAJSSP Mobile App के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सामाजिक सुरक्षा पेंशन ऐप्प)

  • आप ऊपर बताई प्रक्रिया के अनुसार RAJSSP एवं Face RD App को इनस्टॉल कर लें।
  • फिर आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिससे आपको ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को उचित जगह डाल आप अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित कर लें।
  • फिर पेंशनर्स अपना पीपीओ नंबर दर्ज कर दें।
  • पीपीओ नंबर भरने के बाद पेंशनर का नाम, पिता / पति का नाम, योजना का नाम, आधार नंबर आदि अपने आप फोन के स्क्रीन पर दिखने लगेगें।
  • फिर आपको फेस कैप्चर(Face capture ) पर क्लिक करना होगा और मोबाइल के कैमरे से पेंशनर अपना लाइव फोटो कैप्चर कर लें। कृपया ध्यान दें के अपना फोटो लेते समय पेंशनर को स्वयं की आंखें टिमटिमानी होगी ।
  • आधार पोर्टल से पेंशनर का फोटो सत्यापित हो जाने से उक्त पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ध्यान दें – मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके पेंशनर्स और अत्यधिक वृद्धजनों को RAJSSP APP के माध्यम से सत्यापन करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

निष्कर्ष- आप सभी को इस लेख में RAJSSP Mobile App की पूरी पूरी जानकारी दे दी गई है। फिर भी आपका इस ऐप के संबंधित कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ लें।

दोस्तों RAJSSP App को प्रयोग करने से संबंधित कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमारे टेलीग्राम या फेसबुक पेज ज्वाइन करके पूछ सकते हैं ।

FAQs सामाजिक सुरक्षा पेंशन मोबाइल ऐप्प

RAJSSP mobile app क्या है ?

राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा पेंशनर, इस मोबाइल ऐप्प के माध्यम से घर बैठे अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सकेंगे।

क्या RAJSSP mobile app से सत्यापन प्रक्रिया निशुल्क (फ्री) है ?

जी हाँ यह सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त / निशुल्क है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन मोबाइल ऐप्प से राजस्थान के कितने नागरिकों को लाभ होगा ?

अनुमानतः राजस्थान राज्य के 94 लाख लोगों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन मोबाइल ऐप्प RAJSSP कब शुरू हुई ?

13 फरवरी 2023 को RAJSSP Mobile App लॉन्च हुई ।

RAJSSP mobile ऐप्प से कैसे सत्यापन होगा।

फेस रिकग्निशन तकनीक से यह प्रक्रिया होगी। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने पोस्ट में दे रखी हैं।

RAJSSP Mobile App download कैसे करें ?

RAJSSP Mobile App आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राजस्थान सोशल पेंशन टाइप करके इंस्टॉल कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान में सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023, 80 हजार रुपए किसानों को – करें आवेदन

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 महिलाओं को मिलेंगे रुपये 55000

Leave a Comment