राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक 23 जून से, फिर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023)

Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023 : राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल से जुड़ी अपडेटेड न्यूज है। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनवरी 2023 में शुरू की गई थी। परंतु राज्य में खिलाड़ियों की सालाना परीक्षाओं के मद्देनजर राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलों को स्थगित कर दिया गया था। परंतु अब राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेलों का आयोजन एक साथ कराने की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा कर दी गई है।

राजस्थान के खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बताया कि राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों ( Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023 ) का आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के दिन यानी 23 जून से कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेलों के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए शहरी ओलंपिक खेल के लिए पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दी जाएगी।

Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023 Registration

Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलों का आयोजन इस साल गर्मियों में 23 जून 2023 से लेकर 29 अगस्त 2023 तक करवाया जाएगा। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन तीन चरणों में और राजीव गांधी ग्रामीण खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची और पूरी जानकारी यहां देखें

(Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023) शहरी और ग्रामीण खेल की प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल के अंतर्गत खो-खो ( बालिका वर्ग), कबड्डी ( बालक एवं बालिका वर्ग ), वॉलीबॉल ( बालिका एवं बालक वर्ग ), रस्साकशी ( बालिका वर्ग ), शूटिंग वॉलीबॉल( बालक वर्ग) एवं फुटबॉल ( बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिताओं को इसमें शामिल किया गया है।

इन खेलों में 25 अप्रैल 2023 से ही सामूहिक और व्यक्तिगत श्रेणियों में खिलाड़ी अपना पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए 130 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है।

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू ( Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023 Registration started again)

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। पिछले दिनों शहरी ओलंपिक खेलों में रजिस्ट्रेशन के दौरान 9.5 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। अगर आप पिछले बार अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने से छुप गए थे और इस बार शहरी ओलंपिक खेल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण कर सकते हैं।

  • Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023 करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर Rajiv Gandhi Olympic khel वाले विकल्प में player registration चुन कर उसपे क्लिक कर देना होगा।
  • फिर आपको खिलाड़ी पंजीकरण प्रकार में व्यक्तिगत या सामूहिक विकल्प को चुन लेना हैं।
  • फिर आपको जन आधार नंबर भरकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुपFacebook
टेलीग्राम ग्रुप     Telegram

FAQ- Rajiv Gandhi shahri Olympic Khel 2023


राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेल का आयोजन कब से होगा?

इन खेलों का आयोजन 23 जून से 25 अगस्त 2023 तक होगा।

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलों का आयोजन किस राज्य में हो रहा है?

इन खेलों का आयोजन राजस्थान राज्य में होगा।

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेल में पंजीकरण कब से होगा ?

23 June 2023

इसे भी देखें –

SSO ID रजिस्ट्रेशन कैसे करें – देखें आसान प्रक्रिया

राजस्थान महंगाई राहत कैंप में कैसे मिलेगा फायदा – यहां जाने

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023

1 thought on “राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक 23 जून से, फिर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Rajiv Gandhi shahri Olympic khel 2023)”

Leave a Comment