पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण (PM eVIDYA 2023: One Nation One Digital Platform)

पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र रजिस्ट्रेशन ( आधारिक वैबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया) PM eVidhya- One Nation One Digital Platform ( official website, helpline number, objective, benefits, beneficiaries, eligibility criteria, registration process, documents, pm e vidya registration )

PM eVidya 2023: पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के बाद लोगो का हाल बुरा हो रखा है। हर वर्ग के लोगों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चो की शिक्षा पर पड़ा है। इसका कारण है के कोरोना के बढ़ते केसेज के कारण लॉकडाउन लगने का सिलसिला बढ़ता जाना। ऐसे हालात में बंद संस्थानों के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाई।

इसी हालत को ध्यान में रखते हुए देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण ने देश के छात्रों के लिए पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसका ऑनलाइन मॉडल लॉन्च किया जाना है। जिसमें छात्रों को अपना पंजीकरण करना होगा और तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

पीएम ई विद्या पोर्टल का उद्देश्य (PM eVidya Portal Objective)

Table of Contents

अच्छी शिक्षा को पाना हर किसी का अधिकार है। और इसके लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले 2 सालों में ऐसा नहीं हो पाया। इस कारण छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ताकि बच्चे बेहतर तरीके से उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएं। इसी उद्देश्य के साथ भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

खास बात यह भी है कि, इस योजना के जरिए बच्चों को नई चीजें भी सीखने मिलेगी। सरकार चाहती हैं कि, जो बच्चों का अधिकार है वह उन्हें जरूर मिलना चाहिए और उसमें किसी भी तरह की कोई ढील नहीं होनी चाहिए। ये उनके और देश के भविष्य का सवाल है क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश निर्माण में योगदान करेंगे।

PM eVidya 2023 Highlights

योजना का नामपीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण (PM e vidya registration)
शुरुआतकेंद्र सरकार
उद्देश्यबच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थीछात्र छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.swayamprabha.gov.in/
योजना शुरुआत2020
Telegram GroupTelegram
Facebook GroupFacebook

पीएम ई विद्या पोर्टल से लाभ (PM eVidya Registration Benefits)

  • इस योजना को भारत की केंद्र सरकार ने शुरू किया है इस कारण इस योजना का लाभ देश के सभी बच्चे ले सकते हैं।
  • इस योजना के जरिए इस बात को निश्चित किया जाएगा कि, बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो।
  • यह योजना के शुरू होने से देश के लगभग 25 करोड़ बच्चों को लाभ प्राप्त होगा।
  • देश के शीर्ष 100 विश्वविघालयो में ऑनलाइन माध्यम के जरिए देश भर के छात्र-छात्राओं को जल्द ही शिक्षित किया जाएगा।
  • इसका एक माध्यम और है और वह है टीवी। उन बच्चों के पास जिन्हे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वो टीवी के जरिए शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं।
  • सरकार की ओर से इस योजना के तहत 12 इसी तरह के चैनल को लॉन्च किया जायेगा।
  • दीक्षा प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाएगा जिसमें भारत के सभी वर्गों के लिए ई-कंटेंट और क्यूआर कोड एनर्जेटिक किताबें शामिल होंगी।
  • सरकार की ओर से जारी इस कार्यक्रम को एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के नाम से भी जाना जाएगा।
  • नेत्रहीन बच्चों के लिए सरकार शिक्षा के इस कार्यक्रम को रेडियो के जरिए पॉडकास्ट करवाएगी।
  • सरकार के द्वारा वह सारे महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे ताकि लॉकडाउन के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो।
  • सरकार द्वारा जारी इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र अपने घर में निश्चिंत हो आराम से शिक्षा प्राप्त करेंगे।

पीएम ई विद्या पोर्टल  पात्रता (PM eVidya Eligibility)

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरूरी है।
  • योजना से जुड़ी और कोई जरूरी जानकारी आप अगर पाना चाहते हैं तो सरकार द्वारा जारी प्लेटफॉर्म पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना को देश के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किया गया है, इसलिए सिर्फ वह ही इसका हिस्सा बन सकते हैं।
  • योजना को सरकार वेबसाइट, टीवी और रेडियो के जरिए भारत के करीब 25 करोड़ बच्चों तक पहुंचाएगी।
  • सरकार इसके लिए अलग-अलग चैनल की शुरूआत कर रही है जिसमें कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों को उनके विषय के अनुसार शिक्षा प्राप्त करवाई जाएगी।
  • इसके लिए सरकार शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देगी, ताकि वो इन सभी माध्यमों के जरिए बच्चों को आराम से पढ़ा सके।

पीएम ई विद्या पोर्टल  दस्तावेज (PM eVidya Portal Documents)

  • इस योजना के लिए आवेदनकर्ता को इस बात का ध्यान रखना है कि वह स्कूल का छात्र हो।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र आवेदक के पास होना अनिवार्य है क्योंकि इससे आप भारतीय हैं या नहीं इस बात की जानकारी सरकार को होगी।
  • आवेदक छात्र का अपना आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि इसके बाद ही आप आवेदन कर सकेंगे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर भी हो ताकि योजना की जरूरी जानकारी समय समय पर आसानी से आवेदक को प्राप्त हो सके।

पीएम ई विद्या पोर्टल के लिए आवेदन (PM E Vidya Registration)

पीएम ई विद्या कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद हीं आप इस योजना के अंदर आनेवाली सारी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। यह योजना देश के सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।

पीएम ई विद्या पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट

सरकार की ओर से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.swayamprabha.gov.in जारी कर दी गई है। इस वेबसाइट पर जाकर सभी छात्र अपना अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की कोई भी फीस नहीं है और यह पूरी तरह से फ्री है। इसलिए देश का हर बच्चा इस योजना में आवेदन कर सकता है। आपको बस जरूरी दस्तावेज ध्यान से अटैच करने होगे, ताकि आपका फॉर्म योजना में जमा हो सके।

पीएम ई विद्या पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने इस योजना के लिए अभी बस वेबसाइट जारी की है। हेल्पलाइन नंबर फिलहाल जारी नहीं किया गया है। लेकिन अगर केंद्र सरकार को इसकी जरूरत महसूस हुई तो वो इसे जल्द जारी कर देगी।

FAQ

पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण योजना की शुरूआत किसने की ?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है।

पीएम ई विद्या योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

इस योजना को देश के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए शुरू किया गया है।

पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण योजना के माध्यम क्या क्या हैं ?

इस योजना के लिए वेबसाइट , टीवी, रेडियो को माध्यम के रूप में चुना गया है।

पीएम ई विद्या पोर्टल छात्र पंजीकरण योजना का लाभ देश के कितने छात्रों को मिलेगा?

इस योजना का लाभ देश के 25 करोड़ भारतीय छात्रों को मिलेगा।

पीएम ई विद्या योजना के लिए कहा आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना में आवेदन के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

इसे भी देखें –

छोटे व्यापारियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना हर महीने रुपये 3000

पीएम प्रणाम योजना – किसानो को चौतरफा फायदा, जाने पूरी जानकारी

पीएम किसान स्थिति 2023 चेक, होली पर जारी सकती हैं 13वीं किस्त

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल – ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना-मिलेंगे ₹50 हज़ार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को

Leave a Comment