SSPY, Old Age Pension Scheme: आवेदन फॉर्म 2022

SSPY, Old Age Pension Scheme Kya Hai

वृद्धावस्था पेंशन योजना (SSPY, Old Age Pension Scheme) राज्य सरकार की एक स्कीम है जो सरकार द्वारा उम्र से बूढ़े हो चुके लोगों के लिए चला रही है। इस योजना के तहत सरकार एक निश्चित राशि देती है जिससे वृद्ध व्यक्तियों का कुछ भार हल्का हो और वे ठीक से जीवन यापन कर सकें। आइए जान लेते हैं इस योजना के बारे में।

वृद्धावस्था पेंशन योजना (SSPY, Old Age Pension Scheme) को सरकार ने लागू तो कर दिया है लेकिन इसका लाभ लेने में वृद्धों को काफी दिक्कतें आती हैं क्योंकि उन्हें इसका सही से तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण वह दलाल के चक्कर में पढ़ते हैं और उनसे मोटी रकम चली जाती है इसलिए इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी ठीक ठीक आसान शब्दों में बता देंगे जिससे कि वृद्ध लोगों को इस योजना का लाभ लेने में किसी भी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े

इस पोस्ट में बात करेंगे कि वृद्धावस्था पेंशन योजना (SSPY, Old Age Pension Scheme) का लाभ लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए, इस योजना की विशेषताएं और आवेदन करने की प्रक्रिया को ठीक-ठीक समझाएंगे।

SSPY, Old Age Pension Scheme Highlights

योजनावृद्धावस्था पेंशन योजना, SSPY, Old Age Pension Scheme
उद्देश्यवृद्ध व्यक्तियों को सरकारी पेंशन उपलब्ध कराना
लाभार्थीभारत का हर एक वृद्ध व्यक्ति
लाभबैंक खाते में सीधे आर्थिक मदद
राज्यभारत के सभी राज्य में लागू
आवेदनऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों
इस आर्टिकल में बताया गया सब राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें और आधिकारिक वेबसाइट

वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ /Benefits of SSPY, Old Age Pension Scheme

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना (SSPY, Old Age Pension Scheme 2022-23), में भारत के सभी वृद्ध नागरिक शामिल है
    और कोई भी वृद्ध नागरिक आसानी से आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना में जो राशि मिलती है उससे वृद्ध लोग अपने लिए जरुरत की चीजें खरीद सकते हैं । जैसे अगर कुछ दवा ले
    रहे हैं तो दवा का खर्च निकल सकता है।
  • यह योजना वैसे लोगों के लिए है जिनके घर में कोई बेटा बेटी नहीं है तो यह योजना उनके लिए सहारे का काम करती है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य वैसे वृद्ध लोगों की सहारा बनने का है जो आर्थिक रूप से लाचार है और इस उम्र में कमाने
    नहीं जा सकते कहीं यह योजना उन्हें कुछ राशि का सहायता प्रदान करती है।


यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के aap के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र
  • आपका आधार कार्ड
  • आपकी आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • वृद्ध लाभार्थी के पासपोर्ट साइज 4 फोटो
  • अगर आप बीपीएल राशन कार्ड की सूची से आते हैं तो उससे जुडी प्रमाण पत्र

जरुरी बात :- वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय ₹50,000 से कम होनी चाहिए । अगर आपकी वार्षिक आय ₹50000 से अधिक है तो आपको इस वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme का लाभ नहीं मिलेगा।


वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की पात्रता /Eligibility

वृद्धावस्था में अगर कोई भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है तो उनको नीचे बताए गई पात्रता को पूरा करना होगा ।

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme आवेदन कर्ता की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • इस योजना में आवेदन करते समय आवेदन कर्ता की वार्षिक आय ₹50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना राज्य सरकार की योजना है इसीलिए आवेदनकर्ता सम्बंधित राज्य का होना चाहिए। जैसे बिहार में आवेदन कर रहे है तो बिहार के स्थायी निवासी होना जरुरी है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए ।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना /Old Age Pension Scheme में ग्रामीण वृद्ध को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ।


घर बैठे बनाएं जाती प्रमाण पत्र,आवासीय , आय और अन्य प्रमाण पत्र बिहार में

Old Age Pension Scheme All State Official Website

Andhra PradeshClick Here
BiharClick Here
ChhattisgarhClick Here
GoaClick Here
Arunachal PradeshClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu & KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KeralaClick Here
PuneClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
Tamil NaduClick Here
TripuraClick Here
UttarakhandClick Here
West BengalClick Here
ChandigadhClick Here
Dadra & Nagar HaveliClick Here

How To Apply For Old Age Pension Scheme / वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • आप जिस भी राज्य के निवासी हैं आप उसके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना की वेबसाइट को ढूंढ ले।  जैसे मान लीजिये आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो वहां की वेबसाइट ढूंढ लें। राज्यों की लिस्ट हमने ऊपर दे रखी है।
  • Old Age Pension Scheme 2022-23,Sspy अपने राज्य से सम्बंधित वेबसाइट ढूंढ़ने के बाद आप उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज खोल ले।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी मांगी गयी जानकारी ठीक ठीक भर देनी है, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, अपना फोटो अपलोड कर जन्मतिथि।
  • फॉर्म सही से भरे जाने पर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते हीं आपके सामने एक रसीद आ जाएगी जिसको आप प्रिंट कर इसके साथ आवश्यक सभी दस्तावेज जो हमने आपको ऊपर बताए हैं, को लगा लें।
  • फॉर्म के साथ सारे दस्तावेज लगा कर  कर अपने BDO के ऑफिस में (ब्लॉक में) या फिर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
  • जैसे ही आप अपने आवेदन फॉर्म को BDO (ब्लॉक) या जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करते हैं , आपके ऑनलाइन आवेदन की स्थिति को चेक कर एक्सेप्ट कर लिया जाएगा ।
  • इसके बाद 2 से 3 महीनों के भीतर आपके खाते में पेंशन की रकम आनी शुरू हो जाएगी ।


ये थी सम्पूर्ण जानकारी वद्धावस्था पेंशन योजना (SSPY, Old Age Pension Scheme) की, वद्धावस्था पेंशन योजना क्या है, वद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ, कैसे आवेदन करें, और वद्धावस्था पेंशन योजना में लगने वाले दस्तावेज। अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने जरुरतमंद लोगों से शेयर करें। धन्यवाद पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए । कृपया SarkariYojanaGovt.Com को शेयर जरूर करें ।

FAQ OLD Age Pension Scheme 2022-23

Q. वद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की पात्रता /Eligibility क्या है ?

इस योजना (वृद्धावस्था पेंशन योजना) के तहत आवेदनकर्ता व्यक्ति की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए और उसकी सालाना आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 Q. वद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

वृद्धावस्था पेंशन योजना राज्य सरकार की योजना है इसीलिए आवेदनकर्ता सम्बंधित राज्य का होना चाहिए। अपने राज्य से सम्बंधित वेबसाइट पे जाकर एक फॉर्म भर कर कर सकते हैं या फिर अपने ब्लॉक के BDO के कार्यालय जा कर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी हमने पोस्ट में दे रखी है।

1 thought on “SSPY, Old Age Pension Scheme: आवेदन फॉर्म 2022”

Leave a Comment