|| E-Shram Card Registration, E Shram Portal, E Shram Card Benefits In Hindi, E Shram Csc, E Shram Card Download |
E Shram Portal, E Shram Card Kya Hai
Ministry of labour & Employment (मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट) ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल का निर्माण किआ है जिसका नाम है E- Shram Portal (इ श्रम पोर्टल)। ये एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए इस पोर्टल eSHRAM का निर्माण किआ गया है जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, व्यवसाय प्रकार, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार और परिवार के विवरण आदि का विवरण होगा। E-Shram Card इसके मदद से सरकार को यह जानकारी मिलेगी की उन्हें कितना काम अपने क्षेत्र में कर रहे हैं और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा ।
E Shram Card E Shram Portal Highlights
🔥 Department | 🔥 Labour And Employment Dept |
🔥 Scheme | 🔥 E-SHRAM Portal Or Shramik Registration Online |
🔥 Launched Date | 🔥 26th August 2021 |
🔥 Toll-Free Number | 🔥 14434 |
🔥 Official Website | 🔥 Eshram.Gov.In Click Here |
UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे | E Shram Card Benefits
E Shram Yojana इ श्रम योजना के तहत बनने वाले इस इ श्रम (E Shram Card ) कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं। इस कार्ड के बनने के बाद जब कोई राष्ट्रीय आपदा आती है उस समय सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे इन असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों के खाते में पहुंच सके और उन्हें उस आपदा के समय राहत मिल सके। इ श्रम कार्ड धारकों के अकाउंट में कार सीधे पैसे भेज कर उन्हें आपदा के समय मदद करती है। यह योजना केवल असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए है।
NDUW क्या है ? , E-Shram Card Kya Hai | E Shram Card Benefits
NDUW का पूरा नाम National Database Of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत Eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card Scheme को लांच किया गया है ।
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-
- एकृषि मजदूर
- छोटे और सीमांत किसान
- मछुआरे
- पशुपालन में लगे लोग
- लेवलिंग और पैकिंग
- बीड़ी रोलिंग
- शेरक्रॉपर्स
- भवन और निर्माण श्रमिक
- बुनकरों
- चमड़े के कर्मचारी
- बढ़ई
- नमक कार्यकर्ता
- ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- मिल में काम करने वाले
ई श्रम योजना के लाभ / E Shram Yojana Benefits – E-Shram Card Benefits
- असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
- इ श्रम कार्ड धारकों के आकउंट में पैसा सीधे आएगा
- उन्हें आपदा के समय फिर से कही पंजीकरण नहीं करवाना होगा
- आपदा के समय अगर सरकार कोई योजना चलाती है तो उसका लाभ त्वरित रूप से इ श्रम कार्ड धारकों को मिल जायेगा
- प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।
E-Shram Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड
- आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
- आवेदन करने वाला असंगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।
E-Shram Card ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card
- बैंक अकाउंट नंबर
- आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
- मोबाइल नंबर
ऐच्छिक डॉक्यूमेंट
➡️ शिक्षा का प्रमाण पत्र
➡️ आय प्रमाण पत्र
Common Service Centre से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN Card Apply Process
- आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और बताना होगा कि आप UAN Card यानी E-Shram Card बनवाना चाहते हैं ।
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
- आपसे आपका आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यह सब aikshik दस्तावेज है और अगर यह नहीं भी हो तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको E-Shram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
- संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड A4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा।
- आपने जाना NDUW Card Yojana और E-Shram Card ई श्रम कार्ड ऑफलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है , अब आगे हम जानेंगे NDUW Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाए ।
E-Shram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step
- आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय E-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट Eshram.Gov.In पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Register On E-Shram का लिंक देखने को मिलेगा।
- Register On E-Shram के लिंक पर क्लिक करते हीं आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा
- यहां आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
- मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने E-Shram Card Self Registration Form खुलकर आ जाएगा ।
- फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन क्लिक कर देते हैं तो आपको यूएएन (UAN) कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।