मेरा बिल मेरा अधिकार योजना: Mera Bill Mera Adhikar Yojana App, portal apply

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023, Mera Bill Mera Adhikar Yojana kya hai: 1 करोड़ की सरकारी लॉटरी, क्या है, एप्लीकेशन, निबंध, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mera Bill Mera Adhikar Yojana) (Winner, States, App download, Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, mera bill mera adhikar gov in, mera adhikar portal )

Mera Bill Mera Adhikar Yojana केंद्र की सरकार एक नई योजना लेकर आई है जो कि आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण और काफी फायदेमंद है। इस योजना का नाम है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (mera bill mera adhikar scheme)। इस योजना के द्वारा सरकार जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को नकद इनाम दे रही है। mera bill mera adhikar scheme सरकार ने इसलिए शुरू की है ताकि जीएसटी चोरी को वह रोक सके और उस पर लगाम लगा सके।

इस योजना को सरकार ने सामान्य लोगों के लिए शुरू किया है ताकि योजना में लाभान्वित होने के लिए लोग खरीदारी करते समय आइटम की बिल को डिमांड करें क्योंकि अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते। आज के इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेंगे कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है और मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में आवेदन कैसे करें।

mera bill mera adhikar yojana 2023

लखपति दीदी योजना 2023 – जाने कैसे बनेंगी आप लखपति

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023 (Mera Bill Mera Adhikar Yojana)

Table of Contents

योजनामेरा बिल मेरा अधिकार योजना
शुरू हुईकेंद्र सरकार द्वारा
साल2023
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यजीएसटी टैक्स की चोरी रोकना और लोगों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://web.merabill.gst.gov.in/signup
हेल्पलाइन नंबरजल्द होगा जारी

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना (Mera Bill Mera Adhikar Yojana Kya Hai)

मोदी सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को 1 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया है। इस योजना में यह प्रावधान है कि कोई व्यक्ति जीएसटी के अंतर्गत अगर कोई सामान खरीदता है तो उसे आइटम के जीएसटी इन्वॉयस यानी मिले हुए रसीद को अपलोड करने से सरकार उन लोगों को नगद इनाम जीतने का मौका दे रही है। इनाम की राशि 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड रुपए तक है।

इस योजना में भागीदार बनकर लाभ पाने के लिए आम जनों को मोबाइल एप्लीकेशन पर जीएसटी चालान को अपलोड करना होगा। यह करने पर ही वह इनाम के हकदार बन सकेंगे। इस योजना में भाग लेने के लिए आप जब भी कहीं खरीदारी करते हैं तो मिले हुए जीएसटी बिल को आपको एप्लीकेशन पर डालना होगा।

Mera Bill Mera Adhikar App | mera adhikar portal

मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। भारत देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023 में मिलेगी फ्री गैस सिलिंडर जाने प्रक्रिया

Mera Bill Mera Adhikar Scheme Objective

सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि वह जीएसटी टैक्स चोरी को रोक सके। इस योजना में मिलने वाले इनाम के लिए काफी लोग भाग लेंगे और खरीदे गए आइटम के लिए बिल रसीद की डिमांड करेंगे और फिर उसे एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे। यह सब करने से जीएसटी टैक्स की चोरी पर सरकार लगाम लगा सकेगी। इस तरह से सरकार वैसे कारोबारी पर लगाम लग पाएगी जो बिना जीएसटी बिल दिए टैक्स से बचने का प्रयास करते हैं। योजना और इनाम के कारण अब भारत के आम नागरिक इसमें बढ़-कर कर हिस्सा लेंगे।

सुकन्या समृद्धि योजना से बन सकती है आपकी बेटी करोड़पति, जाने कैसे

मेरा बिल मेरा अधिकार विजेता (Mera Bill Mera Adhikar Winner)

इस योजना के अंदर हर महीने 810 लकी ड्रा निकाला जाएगा। इस लकी ड्रा के लिए कंप्यूटर की सहायता ली जाएगी। इन लकी ड्रा में से 800 प्रतिभागियों को हर महीने ₹10000 का इनाम मिलेगा और 10 प्रतिभागियों को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा। एक करोड़ नगद इनाम के लिए हर 3 महीने में दो लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें से चुनकर उन प्रतिभागियों को एक करोड़ का इनाम प्रदान किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने इस योजना को फिलहाल ६ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिनांक 1 सितम्बर 2023 से लागू कर दी हैं। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए सरकार ने पुरस्कार राशि हेतु अलग से एक 30 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का शुभारंभ पूरे देश में 1 सितंबर 2023 से हो चुका है।
  • सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि टैक्स चोरी रोक की जा सके और आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और सरकार की मदद करें इस नेक काम में।
  • इस योजना के कारण अब जीएसटी टैक्स की चोरी रुकेगी और आमजन इससे लाभान्वित भी होंगे।
  • इस योजना का फायदा देश का हर सामान्य आदमी ले सकता है योजना में मिलने वाली धनराशि 10 लाख रुपए से लेकर
    ₹ 1 करोड़ के बीच है।
  • इस योजना में एक प्रावधान यह है कि एक महीने में एक व्यक्ति 200 जीएसटी बिल ही अपलोड कर सकता है।

Mera Bill Mera Adhikar States

पूरे देश में मेरा बिल मेरा बिल मेरा अधिकार को तीन राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एक पायलट प्रोजेक्ट रूप में शुरू किया गया है। राज्यों के नाम है हरियाणा गुजरात असम और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम है पुडुचेरी, दमन दिउ ,दादर एवं नगर हवेली।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना में देश का हर नागरिक पात्र है।
  • ऐसा कोई भी व्यक्ति इस योजना में पात्र है जिसके पास खरीदी गई वस्तु का जीएसटी बिल है।
  • इस योजना में सिर्फ ₹200 से अधिक के बिल को ही अपलोड कर सकते है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना दस्तावेज (Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वस्तु का जीएसटी बिल
  • मोबाइल नंबर
  • अकाउंट नंबर
  • ईमेल आईडी

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना ऑनलाइन आवेदन mera bill mera adhikar registration

  • इस योजना में आवेदन है तो आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन को सर्च कर लेना होगा।
mera-bill-mera-adhikar-app
  • एप्लीकेशन (Mera Bill Mera Adhikar app) मिल जाने के बाद आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके उसे क्लिक कर लेना होगा।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर मांगी गई कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि को भर दें।
  • अब इस एप्लीकेशन पर आपको खरीदे गए आइटम की जीएसटी बिल को अपलोड कर देना है।
  • फिर आपका नाम अगर लकी ड्रा में सरकार द्वारा शामिल किया जाता है तो इसके लिए आपके पास एक मैसेज आएगा कि आप चुन लिए गए हैं।
  • इस तरह से आप इन आसान स्टेप्स का पालन करते हुए बड़ी ही आसानी से मेरा बिल मेरा अधिकारी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह महत्वपूर्ण योजना जिसका नाम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना है की पूरी जानकारी आपको दे दी है। इस योजना का हेल्पलाइन नंबर अभी तक सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी किया जाएगा हम इस पोस्ट पर अपडेट कर देंगे।

Home Pageयहां क्लिक करें
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

FAQ

Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

Ans : प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना को शुरू किया है।

Q : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का कार्य क्षेत्र क्या होगा?

Ans : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का कार्य क्षेत्र पूरा भारत देश है।

Q : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की एप्लीकेशन कहां मिलेगी ?

Ans : इस योजना का एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर मिल जायेगा।

Q : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में क्या लाभ मिलेगा ?

Ans : इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड कर देने पर 10 लाख रुपए से 1 करोड रुपए तक का इनाम मिल सकता है।

Q : मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का फायदा किसको मिलेगा?

Ans : भारत देश का हर नागरिक इस योजना का फायदा पाने का हकदार है।