बसेरा अभियान योजना 2023: Bihar Basera Abhiyan Yojana

बिहार बरसा अभियान योजना, क्या है, कब शुरू हुआ, रहने के लिए सरकार दे रही फ्री में जमीन, आवेदन करें, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Kya hai, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Online Apply)

Bihar Basera Abhiyan Yojana 2023: नमस्कार दोस्तों: बिहार में लॉन्च हुई नई योजना बिहार बसेरा अभियान योजना के बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई राज्य के लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास और बढ़िया योजना है। इस योजना से उन लोगों को काफी फायदा होगा जिनके पास रहने के लिए कोई जमीन नहीं है। ऐसे भूमिहीन नागरिकों को बसाने हेतु बिहार सरकार ने बिहार बसेरा अभियान योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के बारे में सरकार द्वारा जो भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है वह सब आज हम यहां जानेंगे। इसीलिए अगर आप भी इस योजना के माध्यम से लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। ताकि आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो और आप बिहार बसेरा अभियान योजना का पूर्ण लाभ ले सकें।

बिहार बरसा अभियान योजना 2023 (Bihar Basera Abhiyan Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामबसेरा अभियान योजना
राज्यबिहार
शुरुआतमुख्यमंत्री नितीश कुमार
लाभार्थीबिहार के भूमिहीन पात्र व्यक्ति
उद्देश्यवास विहीन लोगों को भूमि उपलब्ध करवाना
आवेदनऑफलाइन एवं ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरजल्द लांच होगा
टेलीग्राम ग्रुपज्वाइन करें
फेसबुक पेजज्वाइन करें

बिहार बसेरा अभियान क्या है (What is Basera Abhiyan Yojana)

बसेरा अभियान योजना का शुभारंभ बिहार सरकार द्वारा हुई है और इस योजना को संचालित करने की जो जिम्मेदारी है वह राजस्व एवं भूमि सुधार डिपार्टमेंट की है। इस योजना के तहत राज्य के वैसे लोगों को रहने हेतु भूमि दी जाएगी जिनके पास कोई भी अपनी भूमि नही है। सामान्य नागरिकों को यह भूमि बसेरा अभियान योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए एक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अधिकारी बिहार में वास विहीन लोगों का डाटा इकट्ठा करेंगे।

सरकार ने योजना (Basera Abhiyan Yojana) के तहत पंचायत वार सर्वे करने की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों को सौंपी है और इसके हेतु साल 2023 में 30 जून 2023 की डेट भी सरकार ने तय कर दि है।

आपको यहां यह जानना जरूरी है कि जो मोबाइल नंबर लांच हुआ है उसमें जिला/अंचल/मौजावार लाभार्थियों के नाम, उनके माता-पिता की जानकारी जैसे नाम, उनका आधार नंबर और परिवार के हर सदस्य की जानकारी एवं फोन नंबर मौजूद रहती है।

बिहार बसेरा अभियान योजना का उद्देश्य (Objective)

बिहार में एस्से कई नागरिक हैं जोकि अपने पूरे परिवार के साथ किसी निश्चित जगह पर नहीं रहते हैं जिसका प्रमुख कारण है उनकी खुद की भूमि ना होना। ऐसे ही नागरिकों को एक परमानेंट जगह बसाने हेतु सरकार जमीन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से बिहार बसेरा अभियान योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के माध्यम से राज्य के जो लोग योजना में आवेदन करेंगे और जिनका चयन लाभार्थी के तौर पर होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा रहने हेतु यानी अपना एक निवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाएगी। सरकार चरणबद्ध तरीके से योजना के लाभार्थियों की सूची जारी करेगी और उन्हें भूमि का आवंटन करेगी। इस तरह से भूमिहीन लोगों को रहने के लिए जमीन प्राप्त हो सकेगी।

बिहार बसेरा अभियान योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Basera Abhiyan Yojana Benefit and Features)

  • इस योजना (बिहार बसेरा अभियान योजना) के तहत राज्य के वैसे नागरिकों को लाभ दिया जाएगा जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है।
  • सरकार ने इस योजना के लिए जो कैटेगरी बनाई है उसमें परिवारों को 5 वर्ग में विभाजित किया है।
  • योजना के तहत रैयती जमीन पर बसे लोगो को बीपीपीएचटी का पर्चा, गैरमजरुआ ख़ास और आम भूमि, भूदान से प्राप्त भूमि, लैंड सीलिंग से हासिल अधिशेष जमीन को गवर्नमेंट के द्वारा आम वास विहीन लोगों में वितरित किया जाएगा।
  • जहां उपरोक्त प्रकार की जमीन है, वहां पर राज्य सरकार के द्वारा जमीन की खरीदारी की जाएगी और उसके पश्चात 5-5 डिसीमिल जमीन लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • सरकार द्वारा योजना हेतु एप्लीकेशन भी लॉन्च हुआ है जिसका इस्तेमाल करके राज्य सरकार लाभार्थी लोगों के डाटा को एकत्रित करेगी और उसके हिसाब से आगे की कार्य योजना बनाएगी।

बसेरा अभियान बिहार योजना में पात्रता (Bihar Basera Abhiyan Yojana Eligibility)

बिहार सरकार के द्वारा फिलहाल इस योजना को शुरू  किए बहुत ज्यादा दिन नहीं हो रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने इस योजना में किस प्रकार आवेदन करना है और उससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को अभी लोगों के बीच साझा नहीं की है। इसीलिए इस योजना में कैसे आवेदन करना है और एक निश्चित क्या पात्रता होगी यह बता पाने में असमर्थ हैं। जैसे ही सही जानकारी सरकार द्वारा दी जाएगी इस लेख में आपको हम अपडेट कर देंगे।

बसेरा अभियान बिहार योजना में दस्तावेज (Bihar Basera Abhiyan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज

बिहार बसेरा अभियान योजना में आवेदन (Bihar Basera Abhiyan Yojana Application)

अभी के लिए इस योजना (बिहार बसेरा अभियान योजना) में कैसे आवेदन करना है इसके बारे में बता पाने में हम असमर्थ हैं क्योंकि सरकार ने अभी तक इस से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। जैसे ही कोई नोटिफिकेशन या कोई अन्य जानकारी सरकार द्वारा जारी होगी हम आपको इस लेख में अपडेट कर देंगे। उम्मीद है सरकार बिहार बसेरा अभियान योजना से जुड़ी आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही प्रकाशित करेगी।

जैसे ही यह प्रकाशित होगा हम तुरंत आपको यहां लेख में अपडेट कर देंगे। आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आपको सरकार द्वारा जारी किसी भी तरह की नोटिफिकेशन और योजना की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

बिहार बसेरा अभियान योजना हेल्पलाइन नंबर (Bihar Basera Abhiyan Yojana Helpline Number)

बिहार सरकार ने इस योजना हेतु किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया और पात्रता के बारे में कोई भी बात अभी नहीं की है ना ही कोई नोटिफिकेशन जारी हुई है।

इसीलिए इस योजना (बिहार बसेरा अभियान योजना) से संबंधित किसी भी तरह का कोई टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर सरकार द्वारा जारी नहीं हुआ है। जैसे ही कोई आधिकारिक सूचना मिलती है और हेल्पलाइन नंबर जारी होगा हम यहां पर उसे क्रमवार तरीके से उपलब्ध करवा देंगे।

FAQ – Basera Abhiyan Yojana

बसेरा अभियान की शुरुआत किस राज्य में हुई है?

बिहार

बिहार बसेरा अभियान योजना की शुरुआत किसने की है?

 बिहार के मुख्यमंत्री ने नितीश कुमार ने

बिहार बसेरा अभियान योजना के तहत किन्हें फायदा मिलेगा ?

बिहार के भूमिहीन लोगों को

बिहार बसेरा अभियान योजना में आवेदन कैसे करें ?

जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया बताई जाएगी

बिहार बसेरा अभियान योजना में आवेदन कैसे किया जाएगा?

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों

बिहार की बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेगी सरकार दुवारा रूपये 50000 तक की आर्थिक सहायता – जाने आवेदन की प्रक्रिया

बिहार राज्य के विधवा महिलाओं को प्रतिमाह मिलेगा पेंशन – जाने आवेदन प्रक्रिया

बिहार राज्य के लोगों को अब अपना आय जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र घर बैठें बनवाएं – जाने प्रक्रिया

1 thought on “बसेरा अभियान योजना 2023: Bihar Basera Abhiyan Yojana”

Leave a Comment