लाडली बहना योजना में शामिल होने के लिए मोबाइल से ऐसे करें डीबीटी आवेदन (Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana)

Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana

अपने मोबाइल से घर बैठे हैं इस तरह चेक करें अपना (DBT) डीबीटी आवेदन (Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana) और लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं की सूची में शामिल हो जाएं ।

Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिन बहनों के नाम इस पात्र सूची में हैं वे बहने नीचे बताए गए तरीके से घर बैठे मोबाइल के द्वारा अपना नाम चेक कर सकती हैं। सरकार द्वारा जारी इस सूची में प्रदेश की लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा बहनों के नाम जारी किए गए हैं। और इन पात्र बहनों के बैंकों के खाते में लाडली बहना योजना के डीबीटी खाता सक्रिय कर दिया गया है।

साथ ही साथ वह बहने जिनके खाते में DBT सक्रिय नहीं पाया गया उन सभी बहनों को इस योजना के लाभ से वंचित किया गया है। कुल मिलाकर प्रदेश की 20 लाख से भी ज्यादा लाडली बहना योजना फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। अतः आप सभी बहनों से अनुरोध है कि यहां दिए गए तरीके से अपना DBT सक्रिय सूची में नाम अवश्य जांच लें।

26 मई को जारी हुई थी सूची (Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana)

लाडली बहना योजना सूची राज्य सरकार के द्वारा 26 मई 2023 को ही जारी कर दी गई थी। सरकार द्वारा जारी इस सूची में जिन महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है उनकी संख्या करीब 1 करोड़ है। इस सूची में उन्हीं बहनों के नाम नहीं है जिन्होंने फॉर्म भरते समय गलतियां की थी या अपना फॉर्म अधूरा भरा था। जिन बहनों ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह ₹1000 प्राप्त करने के लिए अपना DBT सक्रिय करवा लिया था केवल उन्हें ही इस पात्र सूची में शामिल किया गया है।

क्या कारणों से बहनों का नाम सूची में शामिल नहीं किया गया

वह लाडली बहना जिन्होंने सरकार द्वारा आयोजित कैंप में फॉर्म को भरते समय अपने सभी दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा नहीं किया या अपना फोटो या हस्ताक्षर जैसे जरूरी दस्तावेजों को पूर्ण रूप से सत्यापित नहीं करवाया उन्हें बहनों का नाम डीबीटी के लिए चुनी गई सूची में शामिल नहीं हो पाया। पर उन बहनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनका नाम पात्र सूची में नहीं है। उन बहनों के लिए राज्य सरकार ने DBT लिंक सक्रिय करने का निर्णय लिया है। इस कार्य हेतु सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Ladli bahna Yojana account check 1 rupees

लाडली बहना योजना के अंतर्गत DBT चेक करने हेतु राज्य सरकार के द्वारा 1 रुपए की रकम भेजी जा रही है ताकि यह पता चल सके की यह अकाउंट डीबीटी सक्रिय है और पैसा आसानी से पहुंच जाएगा।

 अगर अभी तक आप बहनों के बैंक के खाते में एक रुपए वाली राशि नहीं आई है तो आप यहां बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके जान सकते हैं कि आपका खाता डीबीटी सक्रिय है या नहीं। जिन लाडली बहनों के खाते में 1 रुपए की रकम आ चुकी है उनका बैंक खाता चालू है और उनको 10 जून 2023 को ₹ 1 हजार प्राप्त हो जाएंगे।

जिन लाडली बहनों के खाते में 1 रुपए की रकम नहीं आई है वह पहले तो अपने बैंक खाते का DBT चेक करें कि वह सक्रिय है अथवा नहीं। यदि आपका बैंक खाते का DBT सक्रिय नहीं है तो 1 रुपए ट्रांसफर नहीं हो पाएगा।

कैसे करें चेक DBT सक्रिय है या नही इसके लिए आगे दी गई जानकारी को देख लें ।

घर बैठे मोबाइल से ऐसे चेक करें अपनी DBT सक्रिय खातों की लिस्ट

लाडली बहना योजना के अंतर्गत जारी सूची में किसी भी बहना को अपना नाम चेक करने हेतु या नाम देखने हेतु परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं। जिन बहनों का नाम इस सूची में नहीं है वह यहां नीचे बताए गए तरीके से अपनी दुविधा खत्म कर इस योजना का पूर्ण लाभ उठा सकती है।

  • बैंक DBT सक्रिय खातों की लिस्ट देखने हेतु आप लाडली बहनों को पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाने पर होम पेज खुलेगा।
  • वहां आप लाडली बहनों को ऊपर दाहिने साइड में मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने विभागीय लॉगिन वाले कालम में सबसे नीचे आधार / DBT स्थिति दिखेगा जिसपर क्लिक करें।
  • अब आप लाडली बहनों के सामने न्यू पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप लाडली बहने अपना पंजीयन अथवा समग्र आईडी और कैप्चा कोड को भर दें और OTP भेजें पर क्लिक कर दें।
  • अब लाडली बहनों को नीचे दिए हुए BOX मैं OTP को भरे तथा खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप लाडली बहनों के सामने सूची खुल कर आएगी, इसमें वह अपना नाम, वार्ड नंबर, गांव देखकर अपना अपना नाम ढूंढ ले।
Telegram Groupज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

निष्कर्ष –

जिन जिन बहनों को अपना (DBT) डीबीटी सक्रिय खाता देखने में मुश्किल आ रही है वह यहां बताए गए तरीकों से घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा सूची में अपना नाम देख सकती हैं। साथ ही साथ लाडली बहना योजना से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए या कोई भी समस्या का उपाय पाने हेतु दिए गए टेलीग्राम ग्रुप या फेसबुक पेज पर ज्वाइन करके अपना समाधान पा सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment