CG berojgari Bhatta portal, berojgaribhatta.cg.nic.in, cg berojgari Bhatta list, CG berojgari Bhatta 2023 online registration, CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन last date, बेरोजगारी भत्ता का फार्म कैसे भरें, CG berojgari Bhatta 2023 online apply, berojgari Bhatta Yojana cg, berojgari Bhatta Yojana, cg berojgari bhatta gov in
Cg berojgari Bhatta 2023 online registration: छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक बहुत ही कल्याणकारी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत राज्य के वैसे युवक और युवतियां जिनके पास अभी कोई रोजगार नहीं है उन्हें राज्य सरकार प्रत्येक महीने CG Berojgari Bhatta देगी। यह भत्ता धनराशि के रूप में है जो की ₹2500 है। आपको बता दें कि CG berojgari Bhatta Yojana online registration की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी है।
युवा लड़के लड़कियां जो अपनी पढ़ाई पूरा कर चुके हैं या फिर सरकारी नौकरी हेतु घर से दूर रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसों की जरूरत रहती है । इस तरह के परेशानियों से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चे ज्यादा झेलते हैं। इन्हीं युवाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने CG berojgari Bhatta portal (CG Berojgari Bhatta 2023) को लाने का ऐलान किया इससे राज्य के इस वर्ग के युवाओं को काफी राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह लेख काफी खास है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे की CG berojgari Bhatta 2023 online registration, last date, list आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 शुरू (CG berojgari Bhatta portal )
राज्य का बजट 2022-2023 पेश करते हुए भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को 2 वर्षों तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में ₹ 2500 हर महीने देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से CG berojgari Bhatta के लिए CG berojgari Bhatta online registration 2023 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन last date 30 अप्रैल 2023 है। बेरोजगारी भत्ता का फार्म कैसे भरें, यह जानने के लिए आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
CG berojgari Bhatta प्रमुख बिंदु
योजना | CG berojgari Bhatta Yojana |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा |
विभाग | छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास,तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग |
रजिस्ट्रेशन शुरू | 1 अप्रैल 2023 |
योजना की घोषणा | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल |
बेरोजगारी भत्ता राशि | 2500 रुपए प्रत्येक महीने |
official website | berojgaribhatta.cg.nic.in |
फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन करें |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य (Chhattisgarh berojgari Bhatta online registration Objective)
- CG berojgari Bhatta portal का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक और युवतियों को आर्थिक मदद देना है।
- यह 2500₹ की धनराशि उन्हें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा ।
- CG berojgari Bhatta 2023 online apply करके राज्य के बेरोजगार युवक-युवतीयां मासिक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर पाएंगी।
CG berojgari Bhatta 2023 online registration लाभ एवं विशेषताएं
- CG berojgari Bhatta online registration की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से CG berojgari Bhatta portal पर शुरू हो चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की जिसके अंतर्गत युवाओं को हर महीने ₹ 2500 मिलेंगे।
- बेरोजगार युवा भत्ते की मदद से कोई प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जिससे वह रोजगार के लायक हो सकेंगे।
- छत्तीसगढ़ के वह युवक और युवतियां जो अपने घर से दूर रह कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी।
- रोजगार के अवसरों की तलाश में यह बेरोजगारी भत्ता काफी मददगार होगी और उन्हें रोजगार मिलने तक दिया भी जाएगा।
- यह बेरोजगारी भत्ता CG berojgari Bhatta की धनराशि ₹2500 सीधे आवेदन कर्ता के बैंक अकाउंट में आएंगे।
- बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधा भी CG berojgari Bhatta Portal के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी ।
CG berojgari Bhatta online registration 2023 की पात्रता
- इस बेरोजगारी भट्टा को पाने हेतु निम्नलिखित पात्रता होनी जरूरी है।
- सबसे पहले तो आवेदक कर्ता छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला होना चाहिए।
- आवेदक युवाओं के परिवार की वार्षिक आय रुपए ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
- 1 अप्रैल 2023 तक 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए।
- आवेदक युवा कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
- आवेदक युवा का खुद का कोई आय स्रोत नहीं होनी चाहिए।
- राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र 1 साल के भीतर का होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के बेरोजगारोंऔर राज्य के कुशल महिलाओं के लिए पौनी पसारी योजना – ऐसे करें आवेदन
CG berojgari Bhatta Yojana के आवश्यक दस्तावेज
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 12वीं पास मार्कशीट
- बैंक खाता विवरण (ताकि बेरोजगारी भत्ते की रकम सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजी जा सके)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
CG berojgari Bhatta online registration 2023
CG berojgari Bhatta Yojana के अंतर्गत CG berojgari Bhatta 2023 online apply करने के लिए नीचे दी हुई आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करें।
- ✅️ पहले तो आप CG berojgari Bhatta की अधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाऐं।
- ✅️ जाने पे स्क्रीन पर सामने होम पेज खुल जाएगा, इस तरह
- ✅️ होम पेज पर आपको नया खाता बनाएं पे क्लिक कर देना है जैसे नीचे दिया है।
- ✅️ फिर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दें। फिर आप ओटीपी भेजें पर क्लिक कर दें।
- ✅️ फिर उसपे ओटीपी का सत्यापन करना होगा।
- ✅️ फिर आपको अपना ईमेल आईडी को भरकर, लॉगइन और पासवर्ड बना लेना होगा ।
- ✅️ यह प्रक्रिया कर लेने के बाद आपका छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आपका खाता बन जाएगा और आवेदन के लिए पंजीकृत ( रजिस्टर्ड ) मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरकर लॉगिन कर लें।
- CG berojgari Bhatta login online registration की प्रक्रिया नीचे दे दी गई है।
Cg Berojgari Bhatta login online registration | CG berojgari Bhatta login
CG berojgari Bhatta login के लिए आधिकारिक (official) वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर क्लिक करें।
फिर होम पेज खुल जाएगा ।
- लॉगिन पेज पर अपना दर्ज मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरकर लॉगइन पर क्लिक कर दें ।
- लॉगिन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- उस पेज पे आप अपना नाम दर्ज कर दे जैसा आप के आधार कार्ड में है।
- फिर आप अपना आधार नंबर डाल दें और प्रोफाइल सुरक्षित करें पर क्लिक कर दें ।
- इस तरह आपका प्रोफाइल सेव हो जाएगा और CG berojgari Bhatta online registration कर पाएंगे।
- यह सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा और फिर आप वहां पर अपना नाम, जाति, रोजगार पंजीयन, दिनांक, जन्मतिथि, परिवार की वार्षिक आय, बैंक खाते का विवरण इत्यादि जानकारी को भर कर घोषणा पर क्लिक करें और final submit पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से आपका छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
दोस्तों हमने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ( CG berojgari Bhatta online registration ) से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी है इसके अलावा अगर आपके कोई और सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और आप हमारा टेलीग्राम और फेसबुक पेज भी जरूर ज्वाइन कर ले ताकि इस तरह के लाभकारी योजनाओं की सूचना अब तक जल्द से जल्द पहुंच सके।
होम पेज | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
CG Berojgari Bhatta Portal Form Kaise Bhare Video Link
FAQ CG berojgari Bhatta Portal
CG berojgari Bhatta online registration में पुराना रोजगार पंजीयन मान्य है?
हां यदि आवेदन कर्ता के पास 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन है तो वह मान्य है।
CG berojgari Bhatta online registration बेरोजगारी भत्ता की अंतिम तिथि क्या है?
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है।
CG berojgari Bhatta portal की साइट क्या हैं ?
berojgaribhatta.cg.nic.in
अन्य पढ़ें –
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना 2023
छत्तीसगढ़ के युवा जो संघ लोक सेवा की तैयारी कर रहे हैं सरकार देगी आर्थिक मदद – आवेदन करें
छत्तीसगढ़ की लड़किओं को मिलेगा पुरे 1 लाख का फायदा – आवेदन प्रक्रिया