मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना हरियाणा 2023, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Haryana in Hindi) (Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana: नमस्कार दोस्तों। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा राज्य के लोगों के लिए एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना रखा गया है। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू इस योजना के तहत हरियाणा राज्य उन परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो राज्य के कमजोर वर्ग से आते हैं। हरियाणा सरकार यह चाहती है कि वह राज्य के लोगों को आत्मनिर्भर बनाएं और सर उठा कर जीवन जीने लायक बनाए। हरियाणा के लोगों के लिए यह एक बहुत ही कल्याणकारी योजना है। आप भी अगर हरियाणा के हैं तो इस योजना (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana) को आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आप अपना या अपने आसपास के लोगों की मदद कर सकें।
mukhyamantri shato udyami sarathi yojana haryana in hindi
मुख्यमंत्री शतोद्यमी सारथी योजना क्या है (What is CM Shato Udyami Sarathi Yojana)
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार सरकारी योजनाओं की सहायता लेकर जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन लोगों के कार्यों की निगरानी हेतु अनुभवी सामाजिक लोगों का चुनाव करेगी जिन्हें सारथी कहा जाएगा और वह लोग उन छोटे उद्यमियों का मार्गदर्शन करेंगे ।
हर 100 परिवारों के लिए 5-5 अनुभवी सारथी चुने जाएंगे और इन सारथी का कार्य होगा कि वह यह देखें कि जिन लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है वह ठीक से काम कर पा रहे हैं या नहीं और उन्हें क्या दिक्कतें पेश आ रहे हैं उसका वह समाधान करें । यह सब काम सारथी के द्वारा किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की घोषणा अंत्योदय मेले के दौरान की थी।
Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Highlights
योजना | मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना ( Shato Udyami Sarathi Yojana) |
कहां शुरू हुई | हरियाणा |
किसने घोषणा की | हरियाणा सरकार |
साल | 2022 |
लाभार्थी | हरियाणा के गरीब परिवार |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द सुचना मिलेगी सरकार से |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द अपडेट होगा |
फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन करें |
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना उद्देश्य (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, जिन गरीब परिवारों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है वह इस योजना से लाभ लेकर अपने व्यापार को ठीक तरह से बढ़ा पा रहे हैं या नहीं । और उनका मार्गदर्शन कर उनके व्यापार को आगे बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही इस योजना का उद्देश्य है।
इस योजना को इसी उद्देश्य के साथ चालू किया गया है कि हरियाणा राज्य में जो गरीब तबके के लोग हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। हरियाणा की सरकार का प्रयास है कि राज्य के वैसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे अपनी जीवन गुजार रहे हैं, उनके जीवन स्तर में कुछ सुधार लाया जाए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना लाभ (Benefits Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana )
- इस योजना में हरियाणा सरकार अनुभवी सारथी का चयन करके उन लोगों की मदद करना चाहती है जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू किए हैं।
- चुने गए हर सारथी की यह जिम्मेदारी होगी कि वह इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि, जिन लोगों ने योजना का लाभ लेकर कार्य शुरू किया है वह ठीक प्रकार से कर पा रहे हैं या नहीं ।
- सारथी ऐसे ही परिवारों के सहायता बनेंगे जो अपना बिजनेस ठीक तरह से नहीं चला पा रहे और उन्हें दिक्कत आ रही है।
- लोग अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके अपने लिए आय के साधन को जुटा सकें इन सब चीजों की देखरेख उन सारथी को करनी होगी ।
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना पात्रता (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Eligibility)
- इस योजना के आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्य के वैसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- राज्य के वैसे परिवार जिनकी सालाना आय 180000 या उससे कम है वही इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी योजना दस्तावेज (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Documents)
हरियाणा के मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Shato Udyami Sarathi Yojana Apply Online)
हरियाणा के श्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर इस योजना को हाल ही में शुरू किया गया है। अभी इस योजना की घोषणा हुई है, इसीलिए इसमें आवेदन की अभी कोई जानकारी सरकार द्वारा नहीं दी गई है। जल्द ही इस योजना में आवेदन करने हेतु घोषणा की जायेगी । जैसे ही हमें योजना में आवेदन करने की कोई प्रक्रिया सरकार की ओर से ज्ञात होगी हम यही लेख
के माध्यम से आपको अपडेट कर देंगे। ताजा जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम और फेसबुक से जुड़ सकते हैं।
FAQ
मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना को किस राज्य ने लॉन्च किया है?
हरियाणा सरकार ने
मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना के अंतर्गत राज्य के किन लोगों को फायदा होगा?
हरियाणा के गरीब परिवारों को
इसे भी देखें –
क्षतिपूर्ति पोर्टल हरियाणा, ख़राब हुइ फसलों का मिलेगा पूरा मुआवजा