Kanya Sumangala Yojana: भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने देश की बेटियों के उत्थान के लिए कई योजनायें चलाई हैं ताकि वह किसी पर आश्रित न रहें। उन्हीं योजनाओं में से एक है उत्तरप्रदेश की कन्या सुमंगला योजना। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक और फिर उनकी शादी तक के लिये सरकार उन्हे 15,000 रूपये तक दे रही है।
यह धनराशि 15,000 रूपये की उन्हें 6 अलग–अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ किन किन परिवार की बेटियों, महिलाओं को दिया जा रहा है और क्या प्रक्रिया है इसे पाने का इसकी पूर्ण जानकारी विस्तार से हम इस लेख में जानेंगे। साथ साथ यह भी जानेंगे कि इस योजना (Kanya Sumangala Yojana) में मिलने वाली धनराशि लाभार्थी को कब-कब और कितनी-कितनी मिलेगी।
कन्या सुमंगला योजना में खास क्या है (Kanya Sumangala Yojana)
हमने अभी तक जाना कि उत्तरप्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक एवं उनके विवाह तक की आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के परिवार को केवल ₹ 10 का खर्चा करना है बस और उनकी बेटी की शादी तक का जिम्मा सरकार उठाएगी।
इस योजना (Kanya Sumangala Yojana) के क्रियान्वन के लिए सरकार ने 1200 करोड़ रूपये का बजट तय किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस योजना का लाभ उठा रही कुल लाभार्थी बेटियों की संख्या लगभग 9.36 लाख है। सरकार को उम्मीद है की यह संख्या आने वाले समय में बढ़ेगी।
पैसे कितने और कब-कब मिलेंगे (Kanya Sumangala Yojana) | कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा
यह योजना में लाभार्थी बेटी के परिवार को अपनी बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक और फिर उसकी शादी तक ₹15,000 की आर्थिक मदद दी जायेगी। ये सारे पैसे उन्हें 6 किस्तों में दिए जाएंगे।
पहली क़िस्त ₹2,000 बेटी के जन्म होने पर तुरंत बाद दी जायेगी। दूसरी क़िस्त ₹2,000 स्कूल में दाखिला कराने पर दी जायेगी। तीसरी क़िस्त ₹2,000 माध्यमिक स्कूल में एडमिशन कराने पर दी जायेगी।
इसके बाद चौथी क़िस्त ₹3,000 की है जो बेटी के हाई स्कूल में दाखिले के समय दी जाएगी। फिर बेटी के ग्रेजुएशन के समय पाचवीं क़िस्त ₹ 5,000 दिए जाएंगे। और फिर अंत में बेटी के 21 साल के हो जाने पर या उसकी शादी या फिर यदि वह उच्च शिक्षा (हायर एजुकेशन) चाहती है तो उसके लिए छठी क़िस्त दी जाएगी।
यूपी सामूहिक विवाह योजना में सरकार देगी साथ में Rs 51000 की आर्थिक मदद
कन्या सुमंगला योजना पात्रता (Kanya Sumangala Yojana Eligibility)
- इस योजना (Kanya Sumangala Yojana) का लाभ उन राज्य की उन बेटियों को दिया जाएगा जिनका जन्म उत्तरप्रदेश में और 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है। यानि की लाभार्थी परिवार को उत्तरप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- दूसरा यह कि बेटी के परिवार की सालाना आय ₹ 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- प्रदेश के लाभार्थी के परिवार में केवल 2 बेटियों को हीं इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
- पहला बच्चा बेटा हो या बेटी लेकिन दूसरा बच्चा जुड़वाँ बेटी हो तो भी उस परिवार को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे (Kanya Sumangala Yojana Documents)
कन्या सुमंगला योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक लाभार्थी के पास
- राशन कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- आधार कार्ड,
- बैंक अकाउंट,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- मोबाइल नंबर, आदि होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन (Kanya Sumangala Yojana Registration)
- इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक लाभार्थी को योजना के अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा।
- फिर वहां पर आपको सिटिजन सर्विस पोर्टल की लिंक दिखेगी, आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करके आप नये पेज में पहुंचेंगे।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा स्क्रीन पर।
- इस फॉर्म में सभी जानकारी भरकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके जमा कर देना है।
- यह प्रक्रिया से आपका योजना के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- इसके बाद आपको इसमें लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा, और आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा।
Kanya Sumangala Yojana Login (MKSY Login) लॉगिन कैसे करें?
अगर आपने इस योजना Mukhyamantri Sumangala Yojana Registration कर लिया है तो अब आप MKSY Login कर पाएंगे। MKSY Login हेतु आपको निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सर्वप्रथम तो आपको Kanya Sumangala Portal पे विजिट करना होगा। आप mksy.up.gov.in पर क्लिक करके इस पोर्टल पर जा सकते हैं।
- Portal पर पहुँचते हीं आपको Citizen Service Portal यानि “नागरिक सेवा पोर्टल” पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको Mksy Login करने हेतु आपसे Username एवं Password माँगा जाएगा।
- आप यह यूजरनाम और पासवर्ड डालकर उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगल योजना पोर्टल लॉगिन कर पाएंगे ।
mksy.up.gov.in login
FAQ
कन्या सुमंगला योजना क्या है ?
इस योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक और फिर उनकी शादी तक के लिये सरकार उन्हे 15,000 रूपये तक दे रही है।
कन्या सुमंगला योजना किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
यह उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश की बेटियों के लिए योजना है।
कन्या सुमंगला योजना में कितने पैसे मिलेंगे ?
इस योजना के अंतर्गत ६ किस्तों में रुपये 15000 मिलेंगे
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब तक आएगा?
आपके इस योजना में आवेदन करने के बाद यह पैसा कुल 6 किस्तों में आएगा।
यह भी पढ़ें-
UPPSC OTR Kya Hai, Kaise Karein Registration
कन्या सुमंगला में अगर दो बेटी और एक बेटा हो जबकि कोई भी बच्चे जुड़वा न हो तो क्या दोनो बेटियो को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिलेगा