(Ambedkar Medhavi Chhatra Sanshodhit Yojana) (Online Registration, Application Form, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Status, Last Date) डॉ. अम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना, आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा 2023, रजिस्ट्रेशन फॉर्म pdf, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि, स्टेटस, ताज़ा खबर
हरियाणा की सरकार अपने राज्य की विभिन्न वर्गों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है। इसी क्रम में सरकार राज्य के विद्यार्थियों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर आर्थिक सहायता देने हेतु अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। यह योजना अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम के नाम से भी जानी जाती हैं और इसका पूरा नाम डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना है। यह राज्य के गरीब वर्गों के लिए आर्थिक सहायता देने हेतु शुरू की गई है। अगर आप इस योजना से लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Dr. Ambedkar Medhavi Chhatra Sanshodhit Yojana 2023
योजना | डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना |
शुरू किया | हरियाणा सरकार ने |
साल | 2023 |
राज्य | हरियाणा |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | कक्षा 11वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थी |
आधिकारिक वेबसाइट | haryanascbc.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2564006 |
अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना 2023 क्या है (Ambedkar Medhavi Chhatra Sanshodhit Yojana)
राज्य के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने हेतु हरियाणा की सरकार ने अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना (अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम) को शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को कक्षा 10 से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक सरकार वित्तीय सहायता देगी। यह वित्तीय सहायता हर साल छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
हरियाणा छात्र सुरक्षा परिवहन योजना में मिलेगी मुफ्त बस सेवा
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना छात्रवृत्ति की राशि (Scholarship Amount)
विद्यार्थि | छात्रवृत्ति राशि |
---|---|
शहरी क्षेत्र के स्कूल में दसवीं क्लास में 70% या अधिक लाया | ₹8000 छात्रवृत्ति के तौर पर सालाना देगी |
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 60% या अधिक लाया | ₹8000 छात्रवृत्ति के तौर पर सालाना देगी |
शहरी क्षेत्र और गांव में रहने वाले वैसे विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा में 75% अंकों के साथ उत्तीर्ण | ₹8000 छात्रवृत्ति के तौर पर सालाना देगी |
ग्रेजुएशन के पहले साल में आर्ट्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को | सालाना तौर पर ₹9000 मिलेंगे |
कॉमर्स, साइंस और सभी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स वाले विद्यार्थियों को | सालाना तौर पर ₹9000 मिलेंगे |
इंजीनियरिंग और दूसरे टेक्निकल कोर्स के विद्यार्थियों को | ₹11000 सालाना |
मेडिकल तथा अप्लाइड कोर्स के विद्यार्थियों को | ₹12000 सालाना |
विमुक्त जाति, घुमंतु और अर्ध घुमंतू जाति तथा टपरीवास जाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना उद्देश्य (अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना हरियाणा)
हरियाणा राज्य में काफी मात्रा में ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो पढ़ाई में मेधावी होते हुए भी आर्थिक परिस्थितियों के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है। इन्ही दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति योजना हरियाणा को शुरू किया है। इस योजना को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर शुरू किया गया है।
विद्यार्थियों के लिए हरियाणा फ्री पासपोर्ट योजना
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना लाभ एवं विशेषताएं
- यह योजना मेधावी छात्रों के पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
- योजना के माध्यम से राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- यह व्यक्ति सहायता छात्रों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी।
- हालांकि इस योजना से हरियाणा के कुछ चुनिंदा समुदाय के लड़के लड़कियों को ही लाभ दिया जा सकेगा।
- योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता अलग-अलग क्लास और कॉलेज के हिसाब से होगी।
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना पात्रता (Ambedkar Medhavi Chhatra Sanshodhit Yojana Eligibility)
- हरियाणा के मूल निवासी हैं इसमें आवेदन कर सकेंगे।
- कक्षा दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के पहले साल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ही इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाले छात्रों के परिवार जनों की सालाना आय 4 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
- आवेदक बालक एवं बालिकाएं अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु या पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना दस्तावेज (Documents)
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो
- बैंक विवरण
- आधार कार्ड की सत्यापित प्रति
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2023
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट को सरकार ने लांच कर दिया है जिस पर आप क्लिक करके पहुंच सकते हैं। योजना में आवेदन इस वेबसाइट के माध्यम से ही होगा और अगर कुछ अन्य जानकारी भी आपको चाहिए तो वह इस वेबसाइट में मिल जाएगी।
डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवेदक को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी दिखेगी।
- फिर आपको हरियाणा सरल पोर्टल को ओपन कर देना है इसके लिए आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- अब इस सरल पोर्टल पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करते हीं आपको डॉक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा।
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर देना है।
- जानकारी को भर देने के बाद अपने दस्तावेजों की फोटो भी अपलोड कर देनी है।
- यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद एक बार ठीक से चेक कर लीजिए और फिर अंतिम में नीचे दिए गए सबमिट बटन को दबा देना है।
- इस तरीके से आप इस छात्रवृत्ति योजना हरियाणा में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद एक प्रिंटआउट जरूर निकलवा कर रख ले।
डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
इस लेख में हमने आपको अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना हरियाणा क्या है और कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं इसकी पूर्ण जानकारी देती है। आगे यहां पर आपको हम इस योजना से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवा दे रहे हैं ताकि आपकी और भी कोई मन में सवाल है तो उसे आप हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जान सकते हैं। छात्रवृत्ति योजना हरियाणा की हेल्पलाइन नंबर है-
0172-2564006
घर बैठे अपने प्रॉपर्टी को सत्यापित करने हरियाणा में शुरू हुई हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल
FAQ
Q : अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना का फायदा किस राज्य में लागू हुआ है ?
Ans : छात्रवृत्ति योजना हरियाणा राज्य में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर शुरू हुई है।
Q : हरियाणा अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना का पूरा नाम क्या है?
Ans : डॉ आंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना हरियाणा। इसे अंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम भी कहते हैं।