Telegram Page | ज्वाइन करें |
Facebook Page | ज्वाइन करें |
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना: नमस्कार दोस्तों। मध्य प्रदेश में सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत ही कल्याणकारी योजना शुरू की है जिसका नाम है सीखो-कमाओ योजना (Seekho-Kamao Yojana )। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके दौरान उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश है।
तो दोस्तों Seekho-Kamao Yojana का लाभ कैसे लें और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा यह सभी जानकारी आज हम इस लेख में जानेंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एमपी (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana MP)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके इसके लिए सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवक युवतियों को उनके कौशल के आधार पर ₹ 8000 से ₹10,000/- रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सरकार की ओर से दी जाने वाली है धनराशि उन लाभार्थी युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें रोजगार की भी सहायता मिलेगी जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे। Seekho-Kamao Yojana खेड़ी आवेदन दोनों माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए लिए जाएंगे।
Seekho Kamao Yojana MP Highlights
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana ) |
राज्य | मध्य प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित व वेरोजगार युवक व युवतियाँ |
लाभ | प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता धनराशि | ₹ 8000 से ₹ 10,000/- (प्रति माह) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
Helpline Number | 1800-599-0019 |
Telegram Group | ज्वाइन करें |
Facebook Page | ज्वाइन करें |
Seekho Kamao Yojana Madhya Pradesh
‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ में मेरे युवा बेटे-बेटी काम सीखेंगे भी और कमायेंगे भी। pic.twitter.com/Ow0zi10W9P
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2023
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य (Seekho-Kamao Yojana Objective)
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के दौरान उनकी योग्यता के आधार पर प्रतिमाह आर्थिक सहायता देना है। मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को विभिन्न तकनीकी विषयों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री फ्री बालिका स्कूटी योजना
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मे 700 से ज्यादा काम (Seekho-Kamao Yojana Works)
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 700 से ज्यादा कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमे से सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल किए गए हैं।
इसके साथ ही शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे।
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त होगी। इससे राज्य के उन युवाओं को रोजगार के लिए भी सहायता मिलेगी।
मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना में कैसे मिलेंगे प्रतिमाह रुपये 500
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एमपी के अंतर्गत मिलने वाला स्टाइपेंड (Sikho Kamao Yojana Stipend)
योग्यता | स्टाइपेंड |
5वी से 12वीं पास युवाओं को | 8,000/- रुपए (प्रति माह) |
ITI पास करने वाले युवाओं को | 8,500/- रुपए (प्रति माह) |
डिप्लोमा करने वाले धारको को | 9,000/- रुपए (प्रति माह) |
डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को | 10,000/- रुपए (प्रति माह) |
मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए निर्धारित राशि राज्य सरकार और संस्था के दवारा प्रदान की जाएगी
इस योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान राज्य सरकार स्टाइपेंड की 75% राशि DBT के माध्यम से युवाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर कर देगी। बाकी 25% राशि का भुगतान संस्थान द्वारा किया जाएगा|
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का कार्यान्वयन (Sikho Kamao Yojana Implementation)
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के कार्यान्वयन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने ₹ 1000 करोड़ की स्वीकृति दी है। जिसके आधार पर ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ दिया जाएगा|
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता (Seekho Kamao Yojana Eligibility)
- इस योजना का आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- युवक और युवतियाँ दोनो इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता मिनिमम 5वीं पास होनी चाहिए।
- लाभार्थी की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी मे काम नही कर रहा होना चाहिए।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Sikho Kamao Yojana MP Documents)
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लाभ (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana benefits)
- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana) की शुरुआत केंद्र सरकार की सीखो कमाओ योजना की तर्ज पर शुरू की गई है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को प्रतिमाह ₹ 8000 से ₹ 10,000/- तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सीधे DBT मोड के जरिए बैंक खाते मे भेज दी जाएगी।
- इस योजना हेतु 700 सेअधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए है, जहाँ काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- राज्य के 1 लाख युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
- इसके साथ ही इन बच्चों को स्वरोजगार के क्षेत्र में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ 05 वीं से लेकर डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के युवक युवतियाँ उठा सकेंगे।
- सीखो-कमाओ योजना को पूरे मध्य प्रदेश मे चलाया जाएगा।
- इस योजना से युवाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
- Seekho-Kamao Yojanaके लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की मुख्य विशेषताएं
- राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना।
- युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना।
- रोजगार के अवसर मे बढ़ोतरी लाना।
- पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर बनाना।
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
Online Registration for the Seekho Kamao Yojana (मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रशन कैसे करें)
- मध्य प्रदेश के युवा सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन यहां बताए तरीकों से आसानी से कर सकते हैं।
- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana रजिस्ट्रेशन के लिए एमपी के युवाओं को इस योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।
- अब प्रदेश के वे आकांक्षी युवा अपनी समग्र आईडी को दर्ज कर दें, उसके बाद समग्र आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा आप बस उसे वेरीफाई कर दें।
- आप की समग्र आईडी आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप अपना आवेदन सबमिट करें। अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके बाद आपको खुद से लॉगइन करवाया जाएगा।
- आप अब अपनी जरूरी योग्यता को दर्ज कर दें और दस्तावेज को अपलोड करें और एक कोर्स चुन लें।
- अपने पसंद का कोर्स का चुन लेने के बाद आप अपना मनपसंद संस्थान भी चुन लें।
- इन सब प्रक्रियाओं के बाद आपका सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Seekho Kamao Yojana MP – Application Form PDF Download
आधिकारिक वेबसाइट शुरू हो जाने के बाद साइट के Home Page पे आपको Seekho Kamao Yojana Application Form Download का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आप यह फॉर्म भरकर इसे संबंधित विभाग मे जाकर जमा कर देना है ।
Seekho kamao Yojana login के लिए आप इस लिंक को देख सकते है , जहाँ स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई है ।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana – Helpline Number
1800-599-0019
Home Page | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक पेज | यहां क्लिक करें |
Sarkari Yojana MP के और नयी योजनाओ की जानकारी के लिए हमारी साइट जिसका लिंक (होमपेज) ऊपर दिया है को विजिट करते रहें।
FAQ
CM Sikho Kamao Yojana kya hai ?
इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की है। इस योजना में उन्हें प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
Mp Ladli bahana Yojana रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संबंधित सारी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें।
4 thoughts on “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन शुरू @mmsky.mp.gov.in, Seekho Kamao Yojana MP”