आपके ATM कार्ड पे मिलता है पुरे 5 लाख रूपए का बीमा कवर जाने कैसे करेंगे क्लेम (Life insurance on ATM card)

Life insurance on ATM card (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम)

Life insurance on ATM card : जानकारी के अभाव में बहुत सारी ऐसी योजनाएं और सरकार के ऑफर होते हैं जो छूट जाते हैं। ऐसे में ही एक जानकारी यह भी है कि आपके डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड पर आपको लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम) दिया जाता है। लेकिन इस बात का पता भारत के अधिकांश लोगों को नहीं है जिसके कारण वह इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए आज आपसे हम यह जानकारी साझा करने जा रहे हैं कि अगर जरूरत पड़े तो आप यह एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड पर कैसे क्लेम ले।

डिजिटल क्रांति के बाद भारत देश में करोड़ों लोग डेबिट अथवा एटीएम कार्ड का प्रयोग रोजाना ही करते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हमारे डेबिट कार्ड पर मिलने वाली अधिकांश सुविधाओं के बारे में लोगों को पता नहीं है। यहां आपको हम बता दें कि आपके एटीएम कार्ड या नहीं डेबिट कार्ड पर आपको रुपए 500000 तक का लाइफ इंश्योरेंस या नहीं बीमा कवर दिया जाता है। आज किस की संपूर्ण जानकारी हम लेंगे हैं और यह भी जानेंगे कि इस बीमा कवर का हम कैसे फायदा उठा सकते हैं।

डेबिट कार्ड पर ऐसे मिलता है बीमा (Life insurance on ATM card)

आप जब भी किसी बैंक में अपना सेविंग्स अकाउंट का खाता खुलवाते हैं तो आपको तत्काल ही एटीएम कार्ड या नहीं डेबिट कार्ड मिल जाता है और साथ ही आपको उसी समय दुर्घटना बीमा अथवा असमय मृत्यु का जीवन बीमा भी मिल जाता है।
भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार एक्सीडेंटल बीमा नान एयर बीमा सिर्फ डेबिट कार्ड धारक व्यक्ति को ही दिया जाता है।

डेबिट कार्ड (ATM CARD) पर कितना बीमा कवर मिलता है (Life insurance on ATM card )

एटीएम कार्ड पर मिलने वाला बीमा कवर (Life insurance on ATM card ) उसके डेबिट कार्ड की राशि पर निर्भर करता है । जैसे कि मान लीजिए अगर आपके पास स्टेट बैंक का मास्टर कार्ड वाला एटीएम कार्ड है तो आपको रुपए दो लाख तक का बीमा कवर मिल जाता है।

इस बीमा कवर (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम) का लाभ आपको तभी मिलेगा अगर दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों में अपने अपने कार्य का इस्तेमाल पैसे के लेनदेन में किया हो। हो सकता है कि यह प्रक्रिया दूसरे बैंक में कम दिनों यानी 45 या 50 दिनों की हो। यह प्रक्रिया हर बैंक का अलग होता है और बैंक अपने हिसाब से यह तय करती है की एटीएम कार्ड पर कितना बीमा दिया जाए और नियम व शर्तें भी अलग होती हैं।

Crop Insurance : 31 जुलाई तक किसान करवा लें अपनी फसलों का बीमा, ऐसे ले लाभ

एटीएम कार्ड धारक व्यक्ति ऐसे कर सकते हैं बीमा क्लेम (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम)

ATM कार्ड बीमा (Life insurance on ATM card ) को व्यक्ति आसानी से क्लेम कर सकता है। अगर किसी एटीएम कार्ड होल्डर की दुर्घटना वर्ष मौत हो जाए तो उसका नॉमिनी बैंक में जाकर बीमा राशि को क्लेम कर सकता है। इसके लिए नॉमिनी को बैंक में एक फॉर्म (जिस बैंक में कार्ड धारक का बैंक खाता होगा) लेकर उसमें मृत्यु प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक आदि को लेकर फॉर्म में भरकर जमा कर देना होगा। कुछ ही दिनों बाद बीमा राशि (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम) क्लेम करने वाले व्यक्ति को मिल जाएगी।

जानते हैं किस कार्ड पर कितना बीमा कवर मिलता है। (Life insurance on ATM card )

यहां पर आपको बता दें कि अलग-अलग कार्ड पर बीमा की राशि भी अलग होती है। जैसे कि आपके पास अगर बैंक द्वारा क्लासिक कार्ड दिया हुआ है तो आपको रुपए एक लाख, प्लेटिनम कार्ड है तो आपको रुपए दो लाख, और सामान्य कार्ड है तो उस पर ₹50000 का क्लेम मिलता है। और यदि आपके पास प्लैटिनम मास्टर कार्ड है तो आपको रुपए 5 लाख एटीएम इंश्योरेंस क्लेम तथा वीजा कार्ड पर आपको डेढ़ लाख से रुपए दो लाख तक का बीमा कवर (एटीएम इंश्योरेंस क्लेम) मिलता है।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख पर यह जाना कि कैसे आप अपने एटीएम कार्ड द्वारा बीमा कवर (Life insurance on ATM card ) क्लेम कर सकते हैं। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में भी जरूर साझा करें ताकि उन्हें यह जरूरी जानकारी के बारे में ज्ञात हो। और किसी की भी ऐसी असमय जरूरत पड़ती है तो उसकी मदद हो जाए।
आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़ जाएं ताकि आपको ऐसे जरूरी एवं महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर आसानी से मिलती रहे। धन्यवाद।

होमपेजपेज
Facebookज्वाइन करें
टेलीग्रामज्वाइन

सीनियर सिटीजन कार्ड से मिलेंगे देश के बुजुर्गों को अनेकों फायदे 

Leave a Comment