लाडली बहना योजना 3.0 (Ladli Behna Yojana Documents)
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू हुई लाडली बहन योजना पहले चरण में जो बहाने आवेदन नहीं कर पाईं या जिन बहनों के आवेदन रिजेक्ट हो गए उनमें यह पाया गया कि उन बहनों द्वारा दिए गए दस्तावेजों के ई केवाईसी ना होना, सहायक दस्तावेज उपलब्ध न होना और कुछ दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। दस्तावेजों के इन समस्याओं के कारण बहुत सारी बहनों का फॉर्म रिजेक्ट हो गया।
इसलिए अगर आप तीसरे चरण में सही तरीके से आवेदन करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आपका आवेदन इस बार रिजेक्ट ना हो तो आप यहां बताए गए सारे दस्तावेजों को तैयार रखें, ई केवाईसी करें और उन्हें अपडेट करके रखें।
आज है हम आपको सभी सहायक दस्तावेजों के बारे में बता रहे हैं और इन दस्तावेजों को तैयार रखकर आप बड़ी आसानी से तीसरे चरण में लाडली बहन योजना का लाभ ले सकते हैं और आपका आवेदन भी इस बार रिजेक्ट नहीं होगा।
लाडली बहन योजना के पहले चरण में जिस कारण बहुत सारी महिलाओं का फॉर्म रिजेक्ट हो गया था या फिर वह आवेदन नहीं कर पाई थी उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है कि इस तीसरे चरण में अपना आवेदन सही तरीके से करके लाडली बहना योजना का लाभ ले। आपके यहां बताए गए सारे सहायक दस्तावेजों को तैयार रखना है, दस्तावेजों में ई केवाईसी अनिवार्य रूप से कर के रखना है और साथ ही आपको समग्र आधार नंबर और मोबाइल नंबर के साथ अपना बैंक खाता में डीबीटी को सक्रिय करना है।
योजना | लाडली बहना योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लांच किया | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का लाभ | ₹1000 भत्ता हर महीने |
Login पोर्टल की डायरेक्ट लिंक | lbadmin.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2700800 |
आधिकारिक वेबसाइट | cmladlibahna.mp.gov.in |
Telegram Group | ज्वाइन करें |
Facebook Page | ज्वाइन करें |
लाडली बहना योजना तीसरे चरण हेतु सहायक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है-(Ladli Behna Yojana Documents)
समग्र परिवार / सदस्य आई.डी
लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली आवेदक बहनों के पास समग्र आईडी का होना अनिवार्य है और साथ ही इसके आपको पंचायत/ वार्ड क्रमांक में समग्र आईडी और परिवार आईडी दर्ज भी होना चाहिए।
इसके साथ ही ऑनलाइन समग्र पोर्टल की मदद से समग्र आईडी में आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज कर eKYC अनिवार्य (ईकेवाईसी ) रूप से कर के रखें।
समग्र आईडी कैसे बनाएं, समग्र आईडी पोर्टल
आवेदक महिला का आधार कार्ड
लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी है। साथ ही इसके आवेदक महिला का आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए और उसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर, आधार कार्ड में फोटो, पता, नाम इत्यादि अपडेटेड होना जरूरी है। आधार में लिंक पंजीकृत मोबाइल नंबर को OTP की सहायता से वेरीफाई किया जायगा इसीलिए पंजीकृत मोबाइल नंबर का आपके पास चालू अवस्था में होना अनिवार्य है।
बैंक खाता – आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय
लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पूर्व आपके पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए। यह बैंक खाता आपका आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय भी होना जरूरी है। आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आपका बैंक खाता व्यक्तिगत खाता हो और यदि वह बैंक खाता सामूहिक खाता है तो वह मान्य नहीं होगा।
लाडली बहना योजना आवेदन पूर्व तैयारियां
लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले आपको कुछ तयारी करके रखना होगा जैसे की – आधार समग्र eKYC होना जरूरी है। आप यह काम ऑनलाइन समग्र पोर्टल की मदद से घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको अपना व्यक्तिगत बैंक खाता में आधार को लिंक और डीबीटी सक्रिय करके रखना होगा। जिसके लिए आपको अपने पास के नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसे करवाना होगा।
लाडली बहना योजना तीसरे चरण हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूची इस प्रकार है।
समग्र परिवार / सदस्य आई.डी |
आवेदक महिला का आधार कार्ड |
बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय |
पंजीकृत मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट आकार का फोटो |
लाडली बहना योजना तीसरे चरण के आवेदन कब से होंगे
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण सितम्बर माह से शुरुर होगा इसीलिए आप सभी बहने यह दस्तावेज तैयार रखें ।