|| Free IPL Live Kaise Dekhe 2023, Free ipl live match kaise dekhe, ipl live match, hotstar ipl live, फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें, फ्री में आईपीएल कैसे देखें, IPL Live match ||
Free IPL Live Kaise Dekhe 2023: आईपीएल 2023 का सीजन शुरू हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइम्स के मैच के साथ ही यह 31 मार्च 2023 से इस सीजन की शुरुआत हो गई है। आईपीएल 2023 को आप फ्री में बिलकुल मुफ्त देखने का मजा ले सकते हैं घर बैठे। IPL 2023 के लिए कई प्लेटफॉर्म्स ने स्पॉन्सरशिप को साझा किया है।
भारत में अधिकतर लोग आईपीएल थे चाहने वाले हैं आईपीएल के शुरू होते ही युवाओं में एक अलग सा क्रेज जाग जाता है। सभी युवा आईपीएल के सारे मैच को बहुत ही शौक से देखते हैं। पर भारत में अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें आईपीएल देखने हेतु प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में आईपीएल के दीवाने वे लोग आईपीएल के मैच का मजा नहीं उठा पाते हैं।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको (फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें) फ्री में आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण कैसे देखें उसकी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। ताकि आप लोग भी आईपीएल मैच का लुत्फ फ्री में उठा सकें (Free IPL Live match) और कोई भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़े। आईपीएल मैच 2023 फ्री में कैसे देखें इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लें।
Free IPL Live Match
Free IPL Live Kaise Dekhe 2023 | IPL Live Match 2023
इस साल 2023 मैं आईपीएल का यह 16 वा सीजन है। IPL का 2022 का सीजन भारत में नहीं खेला जा सका था लेकिन इस बार आई पी एल 2023 (IPL Live Match) भारत में हीं आयोजन हो रहा है। 2023 का आईपीएल का सोलवा सीजन 31 मार्च से शुरु हो चुका है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हुए थे जिसमें की पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की। इस साल के आईपीएल में टोटल 74 मैच खेले जाएंगे जिसमें कि 70 मैच लीग मैच होंगे और बाकी के चार मैच नॉकआउट के होंगे।
इस बार आईपीएल का सीजन और सारे मैच लगभग 2 महीने तक चलेंगे जिसमें 70 मैच 52 दिनों तक होंगे और देश के 12 स्टेडियमों में आईपीएल मैच खेले जाएंगे। आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमें 14 मैच खेलेंगे जिसमें कि साथ मैच वह अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे और बाकी के साथ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर खेली जाएंगी।
इन सबके अलावा भारतीय दर्शकों को 18 बार डबल हेडेड मैच देखने का भी मौका मिलेगा यानी कि 1 दिन में दो-दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे जो कि दर्शकों के लिए और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक डबल बोनांजा जैसा है। डबल हेडेड में जो पहला मैच खेला जाएगा वह दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा और दूसरा मैच 7:00 बजे के बाद शुरू होगा। आप दर्शक इन सारे मैचों का लाइव प्रसारण फ्री में अपने मोबाइल फोन या टीवी पर भी देख सकते हैं।
Free IPL live kaise dekhe इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है। इस आर्टिकल में हमने अलग अलग प्लेटफार्म पे फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी दी है।
फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें पूरी जानकारी देखें | Free IPL Live Kaise dekhe 2023
आर्टिकल का नाम | Free IPL Live Kaise Dekhe 2023 (फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें) |
आयोजक | BCCI |
पहले मैच की शुरुआत | 31 मार्च 2023 |
अंतिम लीग मैच | 21 मई 2023 |
फाइनल | 28 मई 2023 |
डिजिटल प्रसारण अधिकार | वायाकॉम 18 (Viacom 18) |
लाइव प्रसारण | स्टार स्पोर्ट्स टीवी प्रसारण (भारत में) जिओ सिनेमा लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में) |
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट | https://www.iplt20.com/ |
Telegram Page | ज्वाइन करें |
Facebook Page | ज्वाइन करें |
Facebook से Free TATA IPL Live Kaise Dekhe?
आप अगर आईपीएल मैच (IPL Live Match 2023) देखने के शौकीन है तो इसे आप फ्री में बहुत ही आसानी से फेसबुक के सहारे देख सकते हैं। क्योंकि दोस्तों फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे पेज हैं जो कभी-कभी आईपीएल लाइव स्ट्रीम (ipl live stream) करते हैं।
इन फेसबुक पेज की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आईपीएल का लाइव मैच देख पाएंगे। फ्री में आईपीएल देखने का सबसे अच्छा ऑप्शन फेसबुक है लेकिन यह ऑप्शन तभी फायदेमंद होगा अगर आपके पास IPL Live Stream की लिंक होगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर Free IPL Live Match Kaise Dekhe | Star Sports IPL Live
IPL के प्रसारण का सीधा अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। स्टार नेटवर्क के माध्यम से स्पोर्ट्स चैनल्स का प्रबंध और प्रसारण किया जाता है। इस साल आप अपने टीवी पर ही स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर भी आईपीएल का सीधा प्रसारण (free ipl live kaise dekhe) देख सकते हैं और इस प्रसारण के लिए चैनल द्वारा कोई भी शुल्क चार्ज नहीं किया जाता है।
अगर आपके केबल टीवी पैक में स्टार स्पोर्ट्स पैक शामिल है तो आप भी फ्री में आईपीएल मैच (IPL Live Match 2023) देख सकते हैं। हालांकि आपको अपने ऑपरेटर को इसके लिए केबल और इंटरनेट का शुल्क अदा करना होगा।
Jio Cinema से आईपीएल फ्री में कैसे देखें? | Free IPL Live kaise dekhe 2023
जिओ सिनेमा आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए सबसे आसान और अच्छा और सस्ता ऑप्शन है। अगर आपके पास जिओ के अलावा और किसी कंपनी का सिम कार्ड है तो आप जिओसिनेमा के द्वारा फ्री आईपीएल का लाइव प्रसारण (free ipl live match) देख सकते हैं। आप जिओसिनेमा ऐप के द्वारा आईपीएल 2023 लाइव (ipl live match 2023) अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं।
- इसके लिए आपको पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- फिर आपको जिओसिनेमा को सर्च कर लेना होगा।
- सर्च करते हीं आपके सामने जिओसिनेमा ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
- आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक कर ऐप इंस्टॉल कर लेना होगा।
- ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको जिओसिनेमा को ओपन कर लेना होगा।
- फिर आपको आईपीएल ipl live देखने के लिए अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना पड़ेगा।
- लॉगिन करने के बाद आप फ्री में टाटा IPL 2023 को लाइव देख पाएंगे।
टाटा प्ले पर Free IPL Live कैसे देखें? | फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें टाटा प्ले पर
IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप इस साल टाटा ग्रुप के पास है। टाटा प्ले पर अगर आप आईपीएल लाइव देखना चाहते हैं (Free ipl live match kaise dekhe) तो इसके लिए आपको अपने फोन या टीवी पर टाटा प्ले ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। टाटा प्ले ऐप आपको बड़ी ही आसानी से गूगल के एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर में मिल जाएगा।
हालांकि दोस्तों आईपीएल मैच टाटा प्ले पर देखने के लिए आपके पास मैच का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन होना आवश्यक है। टाटा प्ले का सब्सक्रिप्शन आपके पास अगर है तो आप ऐप को स्टार्ट कर के मैच का सीधा प्रसारण अपने टीवी या फोन पर बिलकुल हीं फ्री में देख सकते हैं।
Hotstar पर फ्री में टाटा आईपीएल लाइव कैसे देखें? (Hotstar IPL Live) | Free ipl live kaise dekhe
हॉटस्टार एक बेहद लोकप्रिय ऐप है, जिसमें आप न केवल लाइव मैच देख सकते हैं बल्कि नए नए Web Series Movies,TV Show इत्यादि भी देख सकते हैं। Hotstar ऑनलाइन मैच स्ट्रीम (Hotstar IPL Live) करने के मामले में देश का नंबर वन ott platform बन गया है। Hotstar ऐप के द्वारा आप आईपीएल हीं नहीं बल्कि और भी इंटरनेशनल मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। अगर आपके पास Hotstar का Subscriptions है तो आप आईपीएल का सीधा प्रसारण अपने मोबाइल फोन के माध्यम से (Hotstar IPL Live) बिल्कुल ही फ्री में देख सकते है।
- इसके लिए आपको बस इन चंद स्टेप्स को फॉलो कर लेना होगा।
- IPL Match Live 2023 देखने के लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको वेबसाइट पर ऊपर की ओर स्पोर्ट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा।
- अब आपको जो भी मैच लाइव देखना है उसको सेलेक्ट करना है।
- जिसके बाद आप (Hotstar IPL Live) लाइव क्रिकेट मैच का घर बैठे हैं मजा ले सकते हैं।
Video Buddy App से फ्री आईपीएल देखें | Free IPL Live Match Kaise Dekhe
Video Buddy App के माध्यम से आप फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है। वीडियो बडी ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लेना होगा। उसके बाद लॉगिन कर आप फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप Video Buddy App को डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में मैच देख सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Video Buddy टाइप कर सर्च कर लेना होगा।
- आपके सामने Video Buddy App आ जाएगा।
- आपको उस पर क्लिक कर Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा।
- अब आपको लॉगइन करके भाषा का चयन कर लेना होगा।
- इसके बाद आपको Sports के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आईपीएल स्टार्ट हो जाएगा।
- इस प्रकार आप Video Buddy App पर फ्री लाइव आईपीएल देख सकते हैं।
TATA IPL 2023 Team List
IPL 2023 में इस बार भी 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम का अपना होम ग्राउंड होगा। कम से कम 7 मैच हर टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने होंगे। आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम नीचे दिए हैं।
- मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)
- चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
- सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
- लखनउ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
- कोलकाता नाईटराईडर्स (Kolkata Nightriders)
- गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)
- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
FAQ
फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें ?
फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए ऐप्प और पेजेज हैं जो आईपीएल लाइव मैच स्ट्रीम करती हैं जैसे की हॉटस्टार और जिओ सिनेमा। इसके अलावा और भी पेज हैं जो आपको फेसबुक पे सर्च करने पे आसानी से मिल जायेंगे।
कौन कौन ऐप्प आईपीएल लाइव कर रही है ?
जिओ सिनेमा , हॉटस्टार , टाटा प्ले , वीडियो बडी ऐप्प
इस बार आईपीएल में कितनी टीमों ने हिस्सा लिया है ?
10 टीम
लाड़ली बहना योजना लॉगिन कैसे करें और पाए हर महीने लाभ ₹1000 का – जाने यहां