Ekalyan Kanya Utthan Yojana 2023 Scholarship Bihar
|| E Kalyan Bihar , Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply , Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Apply Online , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ||
Ekalyan Kanya Utthan Yojana क्या है
Ekalyan Kanya Utthan Yojana यह योजना बिहार की लड़कियों को उनके शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से लागू की गई है। बिहार राज्य में लड़कियां पैसों के वजह से पढ़ाई ना छोड़ना पड़े और उनका ड्रॉपआउट दर कम हो इसलिए नितीश सरकार ने यह योजना लागू की है ।
Ekalyan Kanya Utthan Yojana यह योजना हाई स्कूल जैसे कि 9वीं से 12वीं की छत्राएं और जो लड़की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह एक तरह की स्कालरशिप /छात्रवृत्ति है जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है जिसकी समीक्षा सरकार समय समय पर करती रहती है।
Ekalyan Kanya Utthan Yojana Bihar के मुख्य उद्देश्य
- बिहार में अब भी बालिकाओं की शिक्षा को उतनी महत्ता भी नहीं दी जाती है, इसीलिए सरकार बालिकाओं पे विशेष ध्यान दे रही है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार की पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करना है ताकि इनका शिक्षा का स्तर ऊपर उठे।
- Kanya Utthan Yojana के तहत आवेदन करने के बाद बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस पहल से बालिका शिक्षित तथा आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ा सकेगी ।
- इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को कुल ₹54100 धनराशि की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है।
Kanya Utthan Yojana Bihar 2023 एक झलक में
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा |
विभाग | महिला कल्याण विभाग बिहार सरकार |
लक्ष्य | बिहार में छात्राओं के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाना |
लाभार्थी | बिहार राज्य की हर एक बालिका |
लाभ रुपए में | योजना अंतर्गत कुल 54100 रुपए |
आवेदन की प्रक्रिया | Ekalyan Bihar Online के माध्यम से |
Official Website | Click Here |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली किस्ते
किस चरण पर पैसा दिया जाता | कितना पैसा दिया जाता है |
बालिका के जन्म होने पर | 2000 रूपये |
टीकाकरण होने पर | 1000 रूपये |
1 वर्ष का होने पर | 2000 रूपये |
इंटर पास करने पर | 10,000 रूपये |
स्नातक उत्तीर्ण करने पर | 25,000 रूपये |
सेनेटरी नेपकिन के लिए | 300 रूपये |
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में | 600 रूपये |
3 से 5 वर्ष की आयु में | 700 रूपये |
6 से 8 वर्ष की आयु में | 1000 रूपये |
9 से 12 वर्ष की आयु में | 1500 रूपये |
Ekalyan Kanya Utthan योजना की पात्रता /Eligibility
E Kalyan Bihar Kanya Utthan Yojana Required Document ( Eligibility )
- Ekalyan Kanya Utthan योजना के लिए पात्र होने के लिए आवेदक एक लड़की होनी चाहिए
- आवेदक बिहार की स्थायी निवासी हो और कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ती हो।
- या बिहार के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हो।
- बालिका अविवाहित होनी चाहिए
- बैंक अकाउंट पासबुक
- इंटर पास मार्कशीट ( माध्यमिक+2 के लिए आवेदन करने की स्थिति में )
- स्नातक पास मार्कशीट (ग्रेजुएशन करने की स्थिति में)
- आवेदक की पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम उपस्थिति 75% होनी चाहिए
- सरकार से किसी अन्य छात्रवृत्ति या वित्तीय सहायता का लाभ नहीं उठाना चाहिए।
Ekalyan कन्या उत्थान योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत केवल बिहार राज्य की लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं ।
- बिहार सरकार के द्वारा राज्य भर के 1.60 करोड़ बालिकाओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया
जाएगा । - इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को ₹54100 की कुल धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान बालिका योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी ।
- कन्या उत्थान योजना के तहत ₹54100 की कुल धनराशि बालिका के जन्म से उनके स्नातकोत्तर करने तक में मिल
जाती है । - इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए बालिका का विवाह नहीं हुआ होना चाहिए । यानी इस योजना में सिर्फ अविवाहित बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा ।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें
Ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply Process Step By Step
➡️ सबसे पहले आपको Ekalyan मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के आधिकारिक वेबसाइट Edudbt.Bih.Nic.In पर जाना होगा
➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने बहुत सारे लिंक को खुल कर आ जाएंगे ।
➡️ यहां पर आप Ekalyan मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक ) तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (माध्यमिक +2) के लिए अलग-अलग आवेदन करने के लिए लिंक दिखेगा
➡️ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन करें. (Link- 1) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिंक पर क्लिक करेंगे । लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
➡️ यहां सबसे ऊपर ने आपको Ekalyan Important Link के अंतर्गत Click Here To Apply का लिंक देखने को मिलेगा ।
➡️ Click Here To Apply के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । यहां आपको अपनी Registration Number, Date Of Birth, Total Obtained Marks And Captcha Code की जानकारी दर्ज कर लॉगिन करनी होगी ।
➡️ अब आप लोग इन कहते हैं डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे और यहां पर आपको निम्न चरणों में आवेदन करना होगा ।
➡️ सभी जानकारी महाविद्यालय की जानकारी इत्यादि जैसे आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा और सबमिट करना होगा ।
➡️ सबमिट करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप दे के बटन पर क्लिक करना होगा और अपने आवेदन को फाइनल सबमिट कर देना होगा ।
➡️ फाइनल सबमिट करने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर इसे Save कर रख लें ।
नोट :- आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना आवश्यक है यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होता है या कोई त्रुटि हो जाती है तो इसकी बदौलत आप भविष्य में सुधार कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लॉगिन कैसे करें ?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अप्लाई करने के बाद जो यूजर नेम और पासवर्ड मौजूद है उससे आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।
Ekalyan Kanya Utthan Yojana Application Status Check Process
➡️ सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
➡️ यहां पर आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना है और तब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे लिंक देखने को मिलेंगे । इसमें आपको एक लिंक View Application Status Of Student [ Click Here To View ] का देखने को मिलेगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ स्टूडेंट का एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
➡️ यहां पर सबसे पहले आपको Search By Aadhaar Number Or Account Number का चयन करना होगा उसकी संख्या दर्ज करनी होगी और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
➡️ सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आप अपने आवेदन की स्थिति को देख पाएंगे ।
EKalyan Bihar Kanya Utthan Yojana Helpline Number
अगर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही है या फिर किसी और प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं । हेल्पलाइन नंबर का विवरण निम्नलिखित है :-
- Adarsh Abhishek – +91-8292825106
- Raj Kumar – +91-9534547098
- Kumar Indrajeet – +91-8986294256
- IP Phone (For NIC) – 23323
- Mail Us : Dbtbiharapp@Gmail.Com
FAQ Ekalyan Kanya Utthan Yojana Bihar 2023
Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?
बिहार सरकार ने योजना बिहार की बालिकाओं को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की है। इस योजना में बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातकोत्तर तक सरकार कुल ₹54100 की मदद देती है जिसमें माध्यमिक +2 उत्तीर्ण करने पर ₹10000 तथा स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 शामिल हैं।
Q. क्या कोई भी बिहार की बालिका इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है ?
“हां” कोई भी बालिका मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना बिहार के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं ।
Q. क्या केवल प्रथम श्रेणी से पास बालिका को ही पैसे दिए जाएंगे ?
मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना E Kalyan Bihar के तहत बालिका बस पास होनी चाहिए और आपकी श्रेणी प्रथम द्वितीय तृतीय हो इससे कोई मतलब नहीं है । उत्तीर्ण होने की स्थिति में ही आपको लाभ दिया जाएगा ।
Q. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत कब और कितना पैसा मिलता है ?
बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar के तहत बालिका के जन्म पर ₹2000 टीकाकरण के समय ₹1000 बालिका की उम्र 1 वर्ष हो जाने पर ₹2000 इंटर पास करने पर ₹10000 स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 तथा और भी लोग हैं जो कपड़े और सैनिटरी नैपकिन के लिए राज्य सरकार के द्वारा दी जाती हैं।
Q. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?
इंटर पास मार्कशीट ,स्नातकोत्तर मार्कशीट, आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट पासबुक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,साइन की स्कैन कॉपी, इत्यादि
Q. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं ?
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar के ऑनलाइन आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट Edudbt.Bih.Nic.In पर जाकर कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया हमने पोस्ट में विस्तार से बताया हैं।
1 thought on “Ekalyan Kanya Utthan Yojana 2023 Scholarship – Bihar”