E Timber Portal शुरू, किसानो को होगा दोगुना फायदा

|| ई टिंबर पोर्टल, e Timber portal, e Timber portal क्या है, e Timber portal registration प्रक्रिया, e Timber, Punjab e Timber portal, लाभ और उद्देश्य ||

E Timber Portal : नमस्कार दोस्तों। पंजाब में के ई टिंबर पोर्टल किसानों के लिए लॉन्च कर दिया गया है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने की है। ई टिंबर पोर्टल को वन विभाग ने बनाया है और इसके माध्यम से किसान खुद लकड़ी को बेच पाएंगे और उससे काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे। खास बात यह की इस पोर्टल पर मंडियों के रेट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि e Timber portal क्या है, किसे लाभ मिलेगा, ऑनलाइन बिक्री कैसे करेंगे, Punjab e Timber portal से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Punjab E Timber Portal क्या है

E Timber Portal पंजाब राज्य में वन कृषि को बढ़ावा मिले इसके लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत किसान अपनी एग्रोफोरेस्ट उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से कर पायेंगे। E Timber portal फिलहाल कंडी एरिया के जिलों होशियारपुर, पठानकोट, रोपड़ के किसानों को खास फायदा देगा। ई टिंबर पोर्टल के माध्यम से किसान ऑनलाइन खरीद बिक्री कर पाएंगे जिसके कारण खरीद और बिक्री के बीच में कोई बिचौलिया नहीं होगा और किसान भाइयों को पूरी कीमत मिल सकेगी।

ई टिंबर पोर्टल का उद्देश्य

E Timber Portal का मुख्य उद्देश्य बिचौलियों को समाप्त करना है ताकि खरीद बिक्री से किसानों को पूरा फायदा मिल सके। इस पोर्टल के माध्यम से किसान सीधे-सीधे ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पाद को बेच पाएंगे। E Timber portal को लॉन्च करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी ने कहा कि लोग अपनी समस्या को इस पोर्टल के माध्यम से हमें लिखकर पहुंचाए और बताएं ताकि आपकी समस्या का निपटारा तुरंत हो सके। आपकी सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा के यह ऑनलाइन पोर्टल (ई टिंबर पोर्टल) लकड़ियों की खरीद और बिक्री में पूरी पारदर्शिता लेकर आएगा।

ई टिंबर पोर्टल Key Highlights

Portal का नामइ टिम्बर पोर्टल
राज्यपंजाब
साल2023
आवेदनऑनलाइन
लाभपंजाब के किसान अपना एग्रोफोरेस्ट उत्पाद ऑनलाइन बेच सकेंगे
उद्देश्यखरीद और बिक्री के बीच बिचौलियों को समाप्त करना
आधिकारिक वेबसाइटअधिकारिक वेबसाइट अभी शुरू नहीं हुई
टेलीग्राम ग्रुपTelegram
Facebook pageFacebook

Punjab E Timber portal लाभ

  • ✅️  इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब के किसान ऑनलाइन लकड़ी को बेच सकेंगे।
  • ✅️ E Timber Portal के माध्यम से वन कृषि करने बाले पंजाब के किसान लकड़ियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
  • ✅️ किसानों की एग्रोफोरेस्ट उत्पादों की बिक्री को ऑनलाइन के माध्यम से करी जाएगी। इसके कारण खरीद और बिक्री के बीच बिचौलिया समाप्त हो जायेंगे।
  • ✅️ वन कृषि करने वाले पंजाब के किसानों को ई टिंबर पोर्टल के माध्यम से एग्रोफोरेस्ट उत्पादों की पूरी कीमत मिल सकेगी।
  • ✅️ पंजाब सरकार फसलीय विविधता को बढ़ावा देने हेतु एग्रोफोरेस्ट्री को बढ़ावा दे रही है।
  • ✅️ किसानों के द्वारा एग्रो फॉरेस्ट उत्पादों जैसे की मलबेरी, सफेदा, पापुलर, ड्रेक बर्मा, नीम को खुले बाजार में बेचा जाता है और इसके कारण बिचौलियों के होने के कारण पूरी कीमत किसानों को नही मिल पाती थी।

Punjab E Timber Portal के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • ✅️ आवेदक किसान को पंजाब राज्य का होना चाहिए।
  • ✅️ वन कृषि में संलग्न किसान ही आवेदन कर पाएंगे।
  • ✅️ आधार कार्ड
  • ✅️ मोबाइल नंबर

E Timber portal की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

हाल में हीं वन विभाग के द्वारा विकसित ई टिंबर पोर्टल को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान द्वारा लॉन्च किया गया है। बहुत जल्द ही इसकी वेबसाइट को शुरू कर दिया जाएगा और इसके माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जैसे ही सरकार से कोई अपडेट आता है तो आप को इस पोस्ट के माध्यम से तुरंत सूचित किया जाएगा। आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप और फेसबुक पेज ज्वाइन कर लें।

FAQ

इ टिम्बर पोर्टल क्या है?

इस पोर्टल के अंतर्गत किसान अपनी एग्रोफोरेस्ट उत्पादों की बिक्री जैसे लकड़ी को ऑनलाइन माध्यम से कर पायेंगे

इ टिम्बर पोर्टल कब से शुरू हुआ ?

इ टिम्बर पोर्टल को पंजाब सरकार ने 12 फरवरी 2023 को शुरू किया है।

अन्य पढ़ें –

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान में सरकार दे रही रुपये 2 लाख ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना

पशुधन पर झारखण्ड सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी करें आवेदन

1 thought on “E Timber Portal शुरू, किसानो को होगा दोगुना फायदा”

Leave a Comment