झारनियोजन पोर्टल शुरू, मिलेगा ₹ 40,000 का रोजगार (Jharniyojan portal: jharniyojan.jharkhand.gov.in)

झारनियोजन पोर्टल, झारनियोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता, दस्तावेज(Documents ), Jharniyojan portal Registration, Login, jharniyojan.jharkhand.gov.in, jharniyojan portal online apply, jharniyojan

Jharniyojan Portal : नमस्कार दोस्तों। बेरोजगारी के इस समय में जब सभी युवा इधर-उधर हाथ-पांव मार रहे हैं उस समय झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी दी है। झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने झारनियोजन पोर्टल (Jharniyojan ) का शुभारंभ कर दिया है। Jharniyojan portal एक प्लेटफार्म की तरह काम करेगा जहां पर नियुक्त और रोजगार प्राप्त करने वाले एक ही जगह पर एक दूसरे से संपर्क साध सकेंगे ।

इस पोर्टल (झारनियोजन पोर्टल) के आ जाने से राज्य के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। झारखंड मैं रहने वाले युवा जो एक अच्छे सैलरी पाना चाहते हैं उन्हें पहले झाड़ नियोजन पोर्टल (Jharniyojan portal) पर registration (पंजीकरण) करना पड़ेगा। यदि आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं और रोजगार की तलाश में है, तो आपको हम इस लेख के माध्यम से झारनियोजन पोर्टल 2023 ( jharniyojan पोर्टल) की विस्तारपूर्वक जानकारी आपतक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस योजना का पूर्ण लाभ लेने हेतु, इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे।

झारनियोजन पोर्टल (Jharniyojan Portal 2023)

राज्य के वैसे युवा जो बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में है उनके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने झारनियोजन पोर्टल को शुरू कर दिया है। Jharniyojan portal को सरकार के श्रम नियोजन विभाग ने तैयार किया है।Jharniyojan portal पर झारखंड राज्य के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय स्तर पर नियुक्ति दी जाएगी। इस पोर्टल (झारनियोजन पोर्टल) के माध्यम से मिली नौकरी करने वाले युवाओं को राज्य में प्राइवेट कंपनियां ₹40,000 तक का वेतन देंगी। वैसे उम्मीदवार जो प्राइवेट कंपनियों के अंतर्गत राज्य स्तर पर रोजगार पाना चाहते हैं वह jharniyojan portal registration कर नौकरी के लिए online apply कर सकते हैं। श्रम नियोजन विभाग, झारखंड द्वारा जारी की गई आधिकारिक/ऑफिशियल वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in है।

Jharniyojan Portal Highlights

पोर्टलJharniyojan portal
शुरूझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी
राज्यझारखंड
साल2023
उद्देश्यझारखंड राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनके स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना
विभागश्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
लाभार्थीझारखंड राज्य के हुनरमंद युवक एवं युवतियां
वेतन40,000 रुपए प्रतिमाह
पदों की संख्यासभी पदों में 75% स्थानीय स्तर पर नियुक्ति की जाएगी।
2023
आवेदनऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttp//jharniyojan.jharkhand.gov.in
Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

झारनियोजन पोर्टल (Jharniyojan portal) – लाभ एवं विशेषताएं

Jharniyojan portal की जो विशेषता है वह है की इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रुपए 40000 तक के मासिक वेतन पर राज्य के 75% युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। झारनियोजन पोर्टल 2023 के अन्य लाभ हैं:

  • ✅ झारखंड राज्य के युवाओं को राज्य में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 पारित किया गया है जो की 12 सितंबर 2022 से पूर्ण रूप से राज्य में लागू है।
  • ✅ यह अधिनियम राज्य के निजी क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठानों पर लागू होता है जिसमें 10 या उससे अधिक लोग कार्य करते हैं। इस अधिनियम के लागू होने के बाद से प्राइवेट संस्थानों में वैकेंसी निकाली जाती है तो उन्हें ₹40,000 तक प्रतिमाह वेतन के पदों पर 75% स्थानीय उम्मीदवारों की हीं नियुक्ति करनी होती है।
  • ✅ झारनियोजन पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए राज्य सरकार युवाओं को प्रशिक्षण भी देगी।
  • ✅ रोजगार चाहने वाले युवा झारनियोजन पोर्टल(Jharniyojan )पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • ✅ Jharniyojan portal के आने से बेरोजगारी दर कम होगी।
  • ✅ Jharniyojan portal के द्वारा राज्य के हुनरमंद युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • ✅ झारखंड सरकार द्वारा Jharniyojan Jharkhand portal के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर रोजगार ढूंढने वाले और रोजगार देने वाले को मंच दिया गया है।
  • ✅ झारनियोजन पोर्टल पर नियोक्ता का व्यवसाय और उसकी व्यवसाय में कार्यरत लोगों के बारे में जानकारी को भी दिया जाएगा।
  • ✅ झारनियोजन पोर्टल(jharniyojan portal) के आ जाने से राज्य के रोजगार तलाशने वाले युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
  • ✅ राज्य के युवाओं को रोजगार प्राप्ति हेतु जरूरी तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

सूखा राहत योजना झारखंड

झारनियोजन पोर्टल (Jharniyojan Portal) – पात्रता और जरूरी दस्तावेज

  • ✅ इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार चाहने वाले युवाओं को झारखंड का निवासी होना जरूरी है।
  • ✅ इसके अंतर्गत रोजगार पाने के लिए युवक- युवतियां ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
  • ✅ इसमें राज्य के सिर्फ बेरोजगार युवक एवं युवतियां ही आवेदन कर सकेंगे।
  • ✅ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • ✅ निवास प्रमाण पत्र
  • ✅ आधार कार्ड
  • ✅ आय प्रमाण पत्र
  • ✅ स्थानीय निवास प्रमाण पत्र
  • ✅ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • ✅ मोबाइल नंबर
  • ✅ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✅ ईमेल आईडी
  • ✅ बैंक खाता संख्या
  • ✅ पैन कार्ड

झारनियोजन पोर्टल पंजीकरण (Jharniyojan portal registration) प्रक्रिया

  • ✅ पहले आपको झारनियोजन की आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। जहां आपके सामने स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
jharniyojan-portal-registration
  • ✅ होम पेज पर आप को साइन अप का बटन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना होगा।
  • ✅ साइन अप के बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा। नीचे देखें :
jharniyojan
  • ✅ यहां आप sign up के पेज में पूछी सारी जानकारी को भर दें।
  • ✅ फिर कैप्चा कोड को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • ✅ अब आप अपना आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • ✅ इस तरह की प्रक्रिया अपनाने पर आपकी jharniyojan portal पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगी।

झारनियोजन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ( Jharniyojan Portal Login )

  • ✅ लॉग इन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
jharniyojan-portal-login
  • ✅ लॉगिन बाद होम पेज ओपन हो जाएगा। फिर वहां आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ✅  क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो ऐसा है।
  • ✅ फिर आपको ईमेल आईडी एवं पासवर्ड को भरना होगा।
  • ✅ अब कैप्चा कोड को भरे और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें , आपका लॉगिन हो गया।

आज हमने जाना की झारनियोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, झारनियोजन पोर्टल लॉगिन कैसे होगा और भी बहुत सारी बातें। आपको अगर जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर साझा करें और ऐसे ही महत्वपूर्ण पोस्ट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और फेसबुक पेज से जरूर जुड़ जाएं। धन्यवाद दोस्तों।

FAQ

झारनियोजन पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

jharniyojan.jharkhand.gov

झारनियोजन पोर्टल की शुरुआत कब हुई है?

झारनियोजन पोर्टल की शुरूआत 17 मार्च 2023 को हुई है।

Jharniyojan portal की ईमेल आईडी क्या है?

jharniyojan@gmail.com

Jharniyojan portal का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

9155636674

किशोरी संमृद्धि योजना में बेटियों को मिलेंगे पुरे रुपये 40, 000

पशुधन पर झारखण्ड सरकार दे रही है 90% तक सब्सिडी करें आवेदन