Sanchar Saathi portal : नमस्कार दोस्तों। मोबाइल फोन आज के जमाने में हमारा एक बहुत ही जरूरी साथी बन चुका है। यह ना केवल मनोरंजन के काम आता है बल्कि यह बहुत सारी अन्य जरूरी जगहों पर भी इस्तेमाल में आता है। जैसे डिजिटली कहीं लेनदेन करना हो या फिर आपको किसी दुकान पर पेमेंट करना हो इन सब चीजों के लिए मोबाइल यानी स्मार्टफोन बहुत ही जरूरी है।
इतना काम आने वाला मोबाइल फोन अगर चोरी हो जाए या फिर घूम जाए तो संबंधित व्यक्ति को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसमें ना केवल उसकी व्यक्तिगत जानकारी और फोटो होती है बल्कि उसकी बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजें और वित्तीय संबंधित जानकारी भी स्टोर रहती है। जिसका लीक होने का खतरा बन जाता है।
इन्हीं से परेशानियों को ध्यान में रखते हुए भारत की केंद्र सरकार ने एक बहुत ही अच्छा पोर्टल लांच करने जा रही है जिसका नाम है संचार साथी पोर्टल । इस पोर्टल की सहायता से आप अपने खोए हुए अथवा चोरी हुई मोबाइल/ स्मार्टफोन को आसानी से ढूंड सकते हैं। Sanchar Saathi portal (sanchar sathi gov in) की पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़ते रहें।
Sanchar Saathi portal
Sanchar Saathi portal को केंद्र सरकार 17 मई 2023 से से शुरू करने जा रही है। मोबाइल फोन में व्यक्ति की सारी जरूरी जानकारियां मौजूद होती हैं और उसके खोने या चोरी हो जाने से वह सारी जानकारी गलत हाथों में ना जाए इसका डर बन जाता है। लेकिन इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने से अब आपके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को आप इस पोर्टल की सहायता से आसानी से ढूंढ सकेगी।
संचार साथी पोर्टल (sanchar sathi gov in) की विशेषता (Sanchar Saathi Portal Features )
संचार साथी पोर्टल (sanchar sathi gov in) मोबाइल ग्राहकों को सशक्त बनाने, उनकी सुरक्षा को मजबूत करने और सरकार की नागरिक केंद्रित पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग की एक नागरिक केंद्रित पहल है। संचार साथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों के बारे में जानने, उनके लिए आवश्यक कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करने की अनुमति देकर उन्हें सशक्त बनाता है।
संचार साथी में CEIR, TAFCOP आदि जैसे विभिन्न मॉड्यूल शामिल हैं। CEIR (सीईआईआर) मॉड्यूल खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है। यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि भारत में खोए/चोरी हुए उपकरणों का उपयोग नहीं किया जा सके।
यदि कोई अवरुद्ध मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसकी पता लगाने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है। एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद इसे नागरिकों द्वारा इसके सामान्य उपयोग के लिए पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है।
चोरी अथवा खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए पोर्टल 17 मई से शुरू
संचार साथी पोर्टल ( Sanchar Saathi portal) को केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने लॉन्च किया है। फिलहाल अभी इस पोर्टल की सर्विस शुरू नहीं की गई है लेकिन 17 मई 2023 से संचार साथी पोर्टल की सर्विस शुरू हो जाएगी।
Sanchar Saathi portal की प्रमुख बातें
पोर्टल का नाम | संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) |
लांच | भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा |
पोर्टल की शुरुआत | 17 मई 2023 से |
आधिकारिक वेबसाइट | sancharsaathi.gov.in |
लाभ | आसानी से मिलेगा खोया हुआ मोबाइल |
Telegram Page | Telegram |
Facebook Page |
Sanchar Saathi portal के प्रमुख बिंदु
- संचार साथी पोर्टल (sanchar sathi gov in) से आप अपने गुम हुए मोबाइल फोन को तुरंत ब्लॉक कर पाएंगे।
- इस पोर्टल की सहायता से आप यह भी जान पाएंगे कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू है।
- यह पोर्टल आपको टेलीकॉम फ्रॉड से जुड़ी जानकारी भी देगा जिससे कि आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकेंगे।
- Sanchar Saathi portal की सहायता से आपको आसानी से अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ पाएंगे।
- एप्पल कंपनी के फाइंड माय फोन की तरह से ही अब संचार साथी पोर्टल भी आसानी से आपका गुम हुआ मोबाइल ढूंढ पाएगा।
डिजिलॉकर साइन अप कैसे करें- जाने पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में
FAQ
संचार साथी पोर्टल कब से शुरू होगा?
संचार साथी पोर्टल 17 मई 2023 से शुरू हो जाएगा।
Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
sancharsaathi.gov.in