PM Pranam Yojana Kya hai, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना , PM Pranam full form, PM Pranam Scheme, PM Pranam, PM Pranam Yojana, पीएम प्रणाम, पीएम प्रणाम योजना क्या है, pm Pranam Yojana 2023, pm Pranam Yojana registration, पीएम प्रणाम योजना, pm pranam upsc,
Pm Pranam Yojana: नमस्कार दोस्तों। भारत सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने पीएम प्रणाम योजना( pm Pranam Yojana) की घोषणा की। Pm Pranam scheme ( pm Pranam योजना) से खेती में उपयोग की जानेवाली रासायनिक उर्वरकों को कम करने का प्रयास किया जाएगा। किसान भाई अपनी फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करते हैं। और सरकार द्वारा उर्वरकों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसीलिए उर्वरकों पर सब्सिडी का भार कम करने एवं मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु PM Pranam Yojana( pm Pranam योजना) की शुरुआत की गई है।
Pm Pranam full form, पीएम प्रणाम योजना क्या है, किसान को कैसे लाभ प्राप्त होगा, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
पीएम प्रणाम योजना 2023( PM Pranam Yojana Kya Hai)
पीएम प्रणाम योजना ( PM Pranam) की सहायता से किसानों की भूमि को सुधार किया जायेगा और जागरूकता को बढ़ाने पर जोर भी दिया जाएगा साथ ही साथ पोषण को भी बढ़ाने के लिए चलाया जाने वाला एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
Pm Pranam Yojana( पीएम प्रणाम) के माध्यम से इस बात पर जोर दिया जाएगा कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम किया जाए। और साथ ही साथ उर्वरकों यानी केमिकल फर्टिलाइजर पर जो सब्सिडी देने का बोझ है उसे भी कम किया जा सके।
पीएम प्रणाम योजना ( PM Pranam Yojana ) के माध्यम से भूमि सुधार और उर्वरकों के विकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा। इस कदम से खेतों में प्रयोग होने वाले रसायनों का संतुलित उपयोग होगा और हरित विकास की तरफ उन्मुख होकर पर्यावरण सुधार में भी भूमिका होगी। Pm Pranam का फुल फॉर्म ( full form ) पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेट न्यूट्रिएंट्स फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट है।
PM Pranam Yojana Highlights
योजना का नाम | पीएम प्रणाम योजना |
लागू कहाँ हुआ | पुरे देश में |
साल | 2023 |
लाभार्थी | भारत देश के किसान |
उद्देस्य | खेतों में कम उर्वरक का उपयोग कर गुणवत्ता बढ़ाना |
लाभ | कम रसायन वाली फसलों का उत्पादन |
आवेदन | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Telegram Page | Telegram |
Facebook Page |
पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य (Objective Pm Pranam Yojana 2023)
पीएम प्रणाम योजना ( PM Pranam Yojana) का मुख्य उद्देश्य भूमि सुधार और उर्वरकों के विकल्प को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के तहत खेती के दौरान होने वाले केमिकल उर्वरकों के उपयोग को कम करना है, जिससे खेतों की जमीन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। कम से कम रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से जो फसल पैदा होगी उसमें ज्यादा पोषण होगा और गुणवत्तापूर्ण होगा। यह एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के तरफ एक बड़ा कदम है। PM Pranam Yojana का जो अन्य उद्देश है रसायनिक उर्वरकों पर सरकारी सब्सिडी के बोझ को कम करना है।
प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के लाभ एवं विशेषताएं (PM Pranam Yojana Benefits)
- PM Pranam Yojana से भारत देश के सभी किसानों को लाभ होगा।
- इस योजना (PM Pranam Yojana) के माध्यम से कम रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल पर जोड़ दिया जाएगा ताकि किसानों के जमीन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
PM Pranam Yojana के लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार है।
- ✅️ प्रधानमंत्री प्रणाम योजना ( PM Pranam) से देश के करीब एक करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना( pm Pranam scheme ) के अंतर्गत वैकल्पिक खाद को बढ़ावा मिलेगा जिससे की कम रसायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल होगा और खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
- ✅️ PM Pranam योजना के माध्यम से प्राकृतिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
- ✅️ PM Pranam योजना से भूमि की उर्वरक क्षमता में सुधार होगा।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के कारण कंप्रेस्ड बायोगैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और इससे कचरे को कम करने में मदद होगी।
- ✅️ साल 2022-23 में केंद्र सरकार पर उर्वरकों पर सब्सिडी का बोझ 2.25 लाख करोड़ का अनुमान है जो पिछले सत्र से 39% अधिक है ।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत गांव, ब्लॉक,जिला स्तर पर उर्वरकों के विकल्प को तकनीकी रूप से अपनाने और वैकल्पिक उर्वरकों के उत्पादन को केंद्र सरकार सभी राज्य सरकार को अनुदान देगी।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों को जैविक खेती करने के लिए सब्सिडी देगी और इसके लिए प्रोत्साहित करेगी।
पीएम प्रणाम योजना के दस्तावेज एवं पात्रता (PM Pranam Yojana Documents)
- देश के सभी किसान pm Pranam Yojana का लाभ कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- जमीन के दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
PM Pranam Yojana रजिस्ट्रेशन
पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के लिए देश के किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। बहुत जल्द ही PM Pranam Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट लांच की जाएगी या अगर इस योजना से जुड़ी कोई ऑफलाइन प्रक्रिया की घोषणा की जाती है तो आपको तुरंत इस पोस्ट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है या अन्य कोई भी सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए टेलीग्राम ग्रुप और फेसबुक पेज को जरूर ज्वाइन कर ले।
FAQ पीएम प्रणाम योजना
PM Pranam Yojana Kya Hai ?
पीएम प्रणाम योजना किसानों की भूमि सुधार,किसानों की जागरूकता एवं पोषण को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम है।
पीएम प्रणाम योजना कब शुरू हुई?
पीएम प्रणाम योजना की घोषणा बजट 2023-24 में की गई थी।
इसे भी पढ़ें –
पीएम किसान स्थिति 2023 चेक, होली पर जारी सकती हैं 13वीं किस्त
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल – ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना-मिलेंगे ₹50 हज़ार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को