|| Meri fasal Mera byora, fasal.haryana.gov.in registration, मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन, fasal.haryana.gov.in, मेरी फसल मेरा ब्योरा लिस्ट, मेरी फसल मेरा ब्योरा, गेट पास ||
मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन (Meri Fasal Mera byora registration): किसान भाइयों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके इस को ध्यान में रखते हुए हरियाणा की सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया। Meri fasal Mera byora के अंतर्गत रबी फसलों की खरीद की घोषणा सरकार द्वारा की गई है।
बहुत जल्द रबी फसलों की खरीद बिक्री शुरू होने वाली है इसलिए हरियाणा के जो भी किसान भाई अपनी रबी फसलों की अच्छी कीमत प्राप्त करना चाहते हैं वह कृपया Meri Fasal Mera Byora (fasal.haryana.gov.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। रबी फसलों की खरीद बिक्री (28 मार्च से सरसों, 1 अप्रैल से चना, 1 जून से सूरजमुखी) शुरू हो जाएगी।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा (fasal.haryana.gov.in) से जुड़ी सारी जानकारी जैसे मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन (fasal.haryana.gov.in), मेरी फसल मेरा ब्योरा लिस्ट, मेरी फसल मेरा ब्योरा टोल फ्री नंबर, दस्तावेज, लास्ट डेट, इत्यादि की सारी जानकारी इस पोस्ट में दे दी गई है कृपया इसे अंत तक पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर लें।
मेरी फसल मेरा ब्योरा (fasal.haryana.gov.in)
मेरी फसल मेरा ब्योरा (fasal.haryana.gov.in) श्री मनोहर लाल खट्टर जी माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा ने, किसान भाइयों को उनकी फसलों का उचित दाम मिल सके इसके लिए यह खास पोर्टल जिसका नाम मेरी फसल मेरा ब्योरा है को शुरू होने की घोषणा की है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन करवाकर किसान भाई अपने फसलों का उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे और काफी सुविधाओं का भी उन्हें लाभ प्राप्त होगा।
रबी फसलों की खरीद बिक्री की तैयारी हरियाणा में किसानों ने शुरू कर दी है और यह खरीद 28 मार्च 2023 से शुरू होगी। इसीलिए हरियाणा के वैसे किसान जो अपने रबी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं उन्हें Meri Fasal Mera Byora (fasal Haryana gov in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी जानकारी नीचे दे दी गई है।
मेरी फसल मेरा ब्योरा (fasal.haryana.gov.in) Highlights
योजना नाम | मेरी फसल मेरा ब्योरा |
शुरुआत | मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार |
लाभार्थी | हरियाणा के किसान |
उद्देश्य | किसानो को मिले फसलों की अच्छी कीमत |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
रबी फसलों की खरीद कब से | 28 मार्च से शुरू (28 मार्च से सरसों, 1 अप्रैल से चना, 1 जून से सूरजमुखी) |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | fasal.haryana.gov.in |
अंतिम तिथि | 15 फरवरी 2023 |
टोल फ्री नंबर | 18001802117 |
Telegram Page | Telegram |
Facebook Page |
मेरी फसल मेरा ब्यौरा उद्देश्य (Meri Fasal mera Byora Objectives)
हरियाणा के किसानों के आय में वृद्धि हो और उन्हें उनकी फसलों का उचित दाम मिल सके इसके लिए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की शुरूआत की है। सरकार का उद्देश्य है कि एक ऐसा प्लेटफार्म विकसित हो जिस पर किसान भाई आसानी से अपने फसलों की खरीद बिक्री कर सकें और उन्हें अपनी फसलों का उचित दाम भी मिल सके।
इसीलिए जो किसान भाई 2023 में अपने फसलों का खरीद बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पाना चाहते हैं और उससे जुड़ी अन्य लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं वह कृपया जल्दी से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा ले। हरियाणा में रबी फसलों की खरीद बिक्री 28 मार्च से शुरू होने वाली है इसीलिए जल्द रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना नाम पक्का कर ले।
Meri Fasal Mera Byora रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे पोस्ट में दी गई है लेकिन उससे पहले उससे जुड़ी दस्तावेज इत्यादि भी जरूर जान ले। क्योंकि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाते समय कोई भी दिक्कत आपको नहीं आए।
मेरी फसल मेरा ब्योरा 2023 के लाभ एवं विशेषताएं (Meri fasal Mera Byora features and benefits)
- ✅ हरियाणा राज्य के किसानों को एक प्लेटफार्म पर उनके फसलों का उचित दाम मिल सके और अन्य सुविधा भी प्राप्त हो इसके लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है।
- ✅ फसलों का पूर्ण विवरण इस पोर्टल के माध्यम से किसान भाइयों को एक ही जगह पर मिल जाएगा।
- ✅ कृषि संबंधित जानकारियां भी किसानों को इसी पोर्टल पर मिलेंगी।
- ✅ जो किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्योरा पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के समय अपने फसल के नुकसान का उचित मुआवजा मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
- ✅ मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के किसान भाइयों को कृषि संबंधित उपकरण खरीदने पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
- ✅ मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर किसानों को अन्य लाभ जैसे कि खाद बीज की उपलब्धता कटाई बिजाई के समय और मंडी से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी।
- ✅ कृषि संबंधित सारी जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा को किसानों को मिल जाया करेंगी जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
मेरी फसल मेरा ब्योरा पात्रता एवं दस्तावेज (Documents)
- किसान भाई हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हों।
- आवेदक किसान का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- खसरा खतैनी नंबर, मुरब्बा नंबर
- जमीन का रकबा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Meri Fasal Mera Byora Registration)
- Meri Fasal Mera Byora Registration के लिए पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आवेदक किसान को किसान पंजीकरण (हरियाणा) पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते हो एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिए चित्र के शब्दों को भर देना होगा।
- बटन पर क्लिक करते हीं आवेदक के मोबाइल पर ओटीपी (OTP) मिलेगा उसे आवेदक भर दें एवं जारी रखें पर क्लिक कर दें।
- फिर पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा और वहां पर आप आवेदक किसान भाई अपना नाम, स्थाई पता, आधार नंबर इत्यादि को भर दे और फिर क्लिक करें।
- फिर अगला पेज खुलेगा वहां पर आप अपने खेत का खसरा / मुरब्बा संख्या अगर जानते हैं तो भर दे।
- यदि आपको अपने खेत का खसरा / मुरब्बा संख्या नहीं पता है तो जमीन के मालिक का नाम को ढूंढे।
- फिर दूसरे चरण में फसल का पूरा विवरण दे।
- फिर तीसरे चरण में बैंक विवरण फॉर्म में बैंक खाते की जानकारी को भर दे।
- अंतिम चरण में आपको मंडी / आढ़ती की जानकारी भरदे और फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
- पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसकी सहायता से आप इस पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर जाकर लॉगिन कर पाएंगे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक करें (Meri Fasal Mera Byora Registration Check)
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक के लिए आवेदक को सबसे पहले इसके वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
- फिर Meri Fasal Mera Byora Registration Check पर आपको क्लिक करना है।
- फिर आप परिवार पहचान संख्या या आधार संख्या किसी एक पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना नाम (अंग्रेजी), फसल (ऋतू), बैंक खाता संख्या, मोबाइल संख्या को लिखें।
- यह सब करने के बाद प्रिंट पर क्लिक करें और इससे मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक हो जाएगा।
मेरी फसल मेरा ब्योरा गेट पास
- मेरी फसल मेरा ब्योरा गेट पास के लिए आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
- फिर मंडी बार गेट सूची के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आवेदक किसान अपना जिला का नाम, मंडी, mm/pc/sy और डेट को चुन ले।
- इन सभी विकल्पों को चुन लेने के बाद व्यू लिस्ट पर क्लिक कर दें अब आप अपना नाम, फार्मर आईडी, गेट पास आईडी, इत्यादि को देख पाएंगे।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना (Meri Fasal Mera Byora) मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या है इसकी विस्तृत जानकारी इत्यादि। इस पोर्टल से संबंधित कोई अन्य सहायता है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कर दें।
FAQs Meri fasal Mera Byora
मेरी फसल मेरा ब्यौरा किस राज्य ने शुरू किया ?
हरियाणा सरकार ने ।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा का वेबसाइट क्या है ?
मेरी फसल मेरा ब्यौरा की वेबसाइट है – fasal.haryana.gov.in
हरियाणा में रबी फसलों की खरीद बिक्री कब से शुरू होगी ?
28 मार्च 2023 से।
मेरी फसल मेरा ब्योरा में रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
उसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। पूरी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में विस्तार से बताई है।
अन्य पढ़ें –
1 thought on “Meri fasal Mera byora ,रजिस्ट्रेशन,Last Date, fasal.haryana.gov.in”