मानव कल्याण योजना  (Manav Kalyan Yojana 2023, Online Apply Form, Status)

Manav Kalyan Yojana 2023, Online Apply Form, Status Check, Registration, List, Eligibility, Documents, Helpline Number, Official Website, (मानव कल्याण योजना गुजरात) (ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, एप्लीकेशन स्टेटस,  हेल्पलाइन नंबर, अधिकारिक वेबसाइट )

गुजरात सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के हित को ध्यान में रख बहुत साड़ी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है।  इसके कारण राज्य के आमजनमानस की आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होनी शुरू हो गई। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है, इसका नाम है मानव कल्याण योजना। इस योजना (Manav Kalyan Yojana) के तहत गरीब समुदाय और पिछड़ी जाति की आर्थिक तरक्की और विकास के लिए शुरू की गई है। इस योजना के जरिए गुजरात सरकार वैसे लोगों को मौका देगी, जिनकी महीने की कमाई 15 हजार से कम है। उन्हें सरकार के द्वारा उपकरण और औजार उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वो अपना काम शुरू कर सकें। ऐसे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी और उनके पास अपना खुद का रोजगार भी होगा।

manav kalyan yojana gujarat in hindi

मानव कल्याण योजना गुजरात 2023 (Manav Kalyan Yojana Gujarat Hindi)

Table of Contents

योजना                 मानव कल्याण योजना
शुरू हुई          गुजरात सरकार द्वारा
उद्देश्यगरीब समुदाय  और पिछड़ी जाति  की आर्थिक उन्नति
लाभार्थी     गरीब और  पिछड़े  समुदाय के लोग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर    अभी जानकारी नहीं
Telegram PageTelegram
Facebook PageFacebook

मानव कल्याण योजना का उद्देश्य (Objective Manav Kalyan Yojana)

मानव कल्याण योजना को गुजरात सरकार ने शुरू किया है ताकि राज्य के लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके। इस योजना से बिन सहारे मजदूर और छोटे छोटे कामगारों की आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर होगी। इन लोगों की मदद के लिए मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स की मदद ली जाएगी। इनके माध्यम से उन लोगों को जो काम मिलेगा इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

साथ हीं साथ बेसहारों को रोजगार मिलेगा, और इससे वह छोटा कोई व्यवसाय भी शुरू कर पाएंगे। इन सबसे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी। इन्हीं सब उद्देश्य के साथ गुजरात सरकार ने इस कल्याणकारी योजना (Manav Kalyan Yojana) की शुरुआत की है।

मानव कल्याण योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features and Benefits of Manav Kalyan Yojana)

  • मानव कल्याण योजना (Manav Kalyan Yojana) गुजरात राज्य सरकार द्वारा शुरू की हुई योजना है इसीलिए यह योजना का कार्य क्षेत्र गुजरात राज्य है यानी यह सिर्फ गुजरात राज्य के नागरिकों के लिए है।
  • यह योजना पिछड़ी जाति के मजदूर, कारीगर, छोटे विक्रेता इत्यादि  जिनकी कमाई 12 हजार रूपये मासिक है उन्हें इससे अधिक का लाभ प्राप्त कराया जाए यह उद्देस्य है ताकि उनकी आर्थिक स्थित बेहतर हो सके।
  • इस योजना के तहत राज्य के वैसे नागरिकों जिनकी आय कम है उनको अतिरिक्त उपकरण और औजार दिए जाएंगे।
  • इस योजना में 28 प्रकार के काम को करने वाले लोगों को सरकारी मदद दी जाएगी।
  • इस योजना में विभिन्न प्रकार के काम को करने वाले लोग जैसे की दरजी, धोबी, मोची, कुम्हार, ब्यूटी पार्लर चलाने वाले, दूध विक्रेता, मछली विक्रेता, आटा चक्की, मोबाइल रिपेयरिंग वाले, पापड़ बनाने वाले, आदि लोग लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
  • इस योजना के तहत छोटे मोटे काम करने वाले हर व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी हो इसके लिए गुजरात राज्य सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है।
  • इस योजना का लाभ पाने हेतु आप घर से हीं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके कारण आपका बहुत समय बचेगा।

मानव कल्याण योजना रोजगार लिस्ट (Manav Kalyan Yojana Rojgar List)

मानव कल्याण योजना (Manav Kalyan Yojana) में आपको 28 तरह के रोजगार के अवसर मिलेंगे। इन सब के लिए आप अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • श्रृंगार केंद्र
  • ब्यूटी पार्लर
  • सजावट का काम
  • कढ़ाई
  • सिलाई
  • मोची
  • मिट्टी के बर्तनों
  • चिनाई
  • वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
  • विभिन्न प्रकार के घाट
  • बढ़ई
  • प्लंबर
  • गर्म, ठंडे पेय नाश्ते की बिक्री
  • कृषि लोहार/वेल्डिंग कार्य
  • बिजली के उपकरणों की मरम्मत
  • दूध, दही विक्रेता
  • धोने लायक कपड़े
  • अचार बनाना
  • पापड़ निर्माण
  • बाल काटना
  • खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर
  • स्पाइस मिल
  • मछली विक्रेता
  • पंचर किट
  • तल मिल
  • बनाया झाड़ू सुपाड़ा
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • पेपर कप और डिश मेकिंग

मानव कल्याण योजना पात्रता (Manav Kalyan Yojana Eligibility)

  • इस योजना हेतु आप गुजरात के निवासी होने चाहिए तभी आप इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की उम्र 16 से 60 साल के बीच होनी चाहिए, तभी आवेदन कर पाएंगे।
  • मानव कल्याण योजना के लिए आवेदक को बीपीएल कार्ड का धारक होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के पात्र बनने हेतु आपकी मासिक आय 15 हजार से कम होनी चाहिए। इससे ज्यादा होने पर आप आवेदक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

मानव कल्याण योजना में दस्तावेज (Manav Kalyan Yojana Documents)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र 
  • वार्षिक आय की जानकारी
  • नोटरी शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर

मानव कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन (Manav Kalyan Yojana Online Apply)

  • इस योजना (Manav Kalyan Yojana) के आवेदन हेतु आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। उस पेज में आपको कमिशनर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा।
Manav Kalyan Yojana online form
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करें। ये करने के बाद आपको मानव कल्याण योजना का ऑप्शन दिखेगा। इसपर आप आवेदक क्लिक कर दें।
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आवेदन पत्र आपके सामने खुल जायेगा।
  • आपको इस पत्र पर क्लिक कर देना है और उसमे मांगी गई सभी जानकारियां सही सही भर देनी हैं।
  • सभी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर दस्तावेज का ऑप्शन आएगा। आपको यह ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो उसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर सबमिट का ऑप्शन आएगा। आपको यहां इस सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं। यह करते हीं आपका आवेदन इस योजना हेतु स्वीकार हो जाएगा।

मानव कल्याण योजना स्टेटस चेक  (Manav Kalyan Yojana Status Check)

मानव कल्याण योजना का स्टेट्स चेक के लिए आप आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने इस योजना वेबसाइट का ऑप्शन खुल जाएगा। आपको ऑप्शन पर क्लिक करके स्क्रीन पर सामने एप्लीकेशन स्टेट्स का विकल्प दिखेगा। आवेदक को इस  विकल्प पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते हीं आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको पूछे गए सवालों का जवाब दे देना है। सारे सवालों का जवाब टाइप करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेट्स का पेज खुल जाएगा जहां आपको सभी जानकारी मिल  जाएगी।

मानव कल्याण योजना आधिकारिक वेबसाइट ( Manav Kalyan Yojana Official Website)

मानव कल्याण योजना  के लिए गुजरात सरकार ने आधिकारिक (ऑफिसियल) वेबसाइट जारी कर दी है। आवेदक वेबसाइट पर जाकर  अपना आवेदन कर सकते हैं। साथ हीं आपको और कोई जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी।

मानव कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Manav Kalyan Yojana Helpline Number)

मानव कल्याण योजना की हेल्पलाइन नंबर राज्य सरकार द्वारा साझा नहीं की गई है। यह जानकारी  जैसे ही मिलेगी आपको यही पे दे दी जाएगी। इस नंबर से आप अपने आवेदन सम्बन्धी और कोई अन्य जानकारी आसानी से पा सकते हैं।

FAQ

Q : मानव कल्याण योजना को किस राज्य ने शुरू किया?

यह योजना गुजरात सरकार ने शुरू किया।

Q : मानव कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इसका आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

Q : मानव कल्याण योजना का उद्देश्य क्या है?

छोटे कामगारों और मजदूरो को नियमित रोजगार दिलाना।

Q : मानव कल्याण योजना की आधिकारिक (ऑफिसियल) वेबसाइट क्या है?

https://e-kutir.gujarat.gov.in/ है।

Q : मानव कल्याण योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

गुजरात राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को।

इसे भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान सरकार दे रही रुपये 2 लाख किसानो को

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में सरकार दे रही 1000 रुपये प्रतिमाह

राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023, महिलाओं को मिलेंगे रुपये 55000

1 thought on “मानव कल्याण योजना  (Manav Kalyan Yojana 2023, Online Apply Form, Status)”

Leave a Comment