Ladli bahna yojana prepare these documents before 25 july : लाडली बहने यह दस्तावेज तैयार रखें वरना फार्म नहीं भर पाएंगी। इस बार गलती नही करना, पिछली बार इस कारण नहीं मिला था लाखों बहनों को ₹1000
लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana)
Mp Ladli behna Yojana : जैसा की आप सभी लाडली बहनों को पता है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने यह घोषणा करके बता दिया है कि इस बार 25 जुलाई से लाडली पहला योजना के फॉर्म फिर से भरे जा रहे हैं। इस बार वह कौन से दस्तावेज तैयार रखने हैं जिसके बिना आपके पास रिजेक्ट हो सकते हैं या या फिर लाडली पहने फार्म भर ही नहीं पाएंगी। इस छोटे से लेट हो पूरा ध्यान से पढ़ लेता कि इस बार फॉर्म भरने से पहले कोई भी गलती है आपसे ना हो।
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के फॉर्म में इस बार उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक की विवाहित महिलाओं को शामिल किया जाएगा। पिछली बार फॉर्म भरने हेतु महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच थी। लेकिन इस बार इसे 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं से लेकर 60 वर्ष तक की विवाहित महिला के लिए कर दिया है।
अतः पहली बार फॉर्म भरने वाली लाडली बहने और वह बहने भी जिनका फॉर्म पिछली बार रिजेक्ट हो गया था, वह सब इस बार यहां दी गई कुछ जरूरी दस्तावेज को तैयार रखें। ताकि इस बार आपका फॉर्म सिलेक्ट हो जाए और रुपए 1,000 खाते में हर महीने आना शुरू हो जाए।
जरूरी सूचना यह है कि पिछली बार लाडली बहना योजना के पहले चरण में जिन जिन महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया था वह सभी महिलाएं इस बार अपना फोन फिर से फल सकती हैं और वह लाडली बहने भी जिनके लाडली बहना योजना की पहली किस्त और दूसरी किस्त के रुपए खाते में नहीं आए या और मैं कोई गलती हो गई थी वह भी सही करा सकते हैं। और हम सभी बहने अपने बैंक खाते को भी अपडेट करवा सकती हैं जिससे कि आपके बाकी दोनों किस्तों के रुपए आ जाएं।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में इस तरह आवेदन करें
लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के फार्म भरने से पहले यह तैयारी कर लें
लाडली बहने इस बार 25 जुलाई से फॉर्म भरने से पहले यह तैयारी जरूर कर लें ताकि इस बार कोई गलती ना हो और आपके बैंक खाते में रुपए आसानी से पहुंच जाएं। अगर आपने इस बार भी यह तैयारी नहीं की तो आपके बैंक खाते हैं रुपए नहीं आएंगे ।
वह तैयारी इस प्रकार है –
पहली तैयारी– इसमें आपको अपना आधार एवं समग्र आईडी ईकेवाईसी (E-KYC) करवा देनी होगी जिसमें कि आपको अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाना होगा।
दूसरी तैयारी– दूसरी तैयारी यह थी आवेदक महिलाओं का यानी लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली बहनों का खुद का बैंक खाता होना चाहिए और इसमें आवेदन करने वाली बहनों का किसी और के साथ संयुक्त खाता नहीं होना चाहिए।
तीसरी तैयारी– यह एक बहुत ही जरूरी तैयारी है जिसके कारण पिछली बार काफी बहनों का पैसा खाते में नहीं आ पाया था। यह है कि, लाडली बहने अपने खुद के बैंक खाते को आधार से लिंक करवा कर DBT को जरूर एक्टिव यानी सक्रिय करवा ले।
मध्य प्रदेश समग्र आईडी कैसे बनाएं – यहां देखें
लाडली बहना योजना के फार्म भरने से पहले कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए
हमने ऊपर लेख में आपको बता दिया है कि लाडली बहना योजना के फार्म 25 जुलाई से भरने शुरू हो जाएंगे। आपको इससे पहले अपनी सारी जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से लिंक, मोबाइल नंबर जो अपने बैंक खाते में चालू हो आय प्रमाण पत्र क्या दिन होना चाहिए तभी आप लाडली बहना योजना के फार्म भर सकेंगे।
Note – इस बार सरकार ने ट्रैक्टर रखने वाले परिवारों की बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया है लेकिन ट्रैक्टर परिवार वाले वही पहने शामिल हो पाएंगे जिनके परिवार के पास केवल 5 एकड़ तक की जमीन है। इससे ज्यादा जमीन वाले ट्रैक्टर परिवार की बहनों को इस पर भी शामिल नहीं किया जाएगा।
निष्कर्ष –
इस लेख के माध्यम से हमने आपको लाडली बहना योजना से जुड़े सारे जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है और फॉर्म भरने की तैयारी कैसे कर सकते हैं ताकि इस बार आपका फॉर्म गलती से भी रिजेक्ट ना हो। यदि आप लाडली बहना योजना से संबंधित कोई भी जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर से जरूर ज्वॉइन कर लें। धन्यवाद।
Telegram Page | ज्वाइन करें |
Facebook Page | ज्वाइन करें |
4 thoughts on “लाडली बहने यह दस्तावेज तैयार रखें वरना फार्म नहीं भर पाएंगी। Ladli Behna Yojana Documents (Ladli behna 2.0)”