Free Aadhaar Update:10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य

|| Free Aadhaar Update Online Kaise Kare @ myaadhaar.uidai.gov.in, Last Date, फ्री में आधार अपडेट कैसे करें, निशुल्क आधार अपडेट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, जरूरी दस्तावेज (Aadhaar updation free for limited period know uidai last date process and other details), Free Aadhaar Card Update, Aadhaar Card Update Free Of Cost, how to update aadhaar card, how to update aadhaar card online ||

नमस्कार दोस्तों। आज के समय में आधार कार्ड एक काफी अहम दस्तावेज हो गया है। यह लगभग हर सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में मांगा जाता है। ऐसी स्थिति में अगर आपका आधार कार्ड पिछले 10 सालों में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो समय रहते इसे अपडेट करवा ले। क्योंकि सरकार ने फ्री आधार अपडेट (free aadhar update) सुविधा शुरू कर दी है इस सुविधा के अंतर्गत आपको बिना कोई शुल्क चुकाए यानी फ्री में आपका आधार कार्ड अपडेट (free aadhaar card update) कर दिया जाएगा।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (uidai.gov.in) ने देश के नागरिकों को मुफ्त में आधार को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। इस सुविधा के अंतर्गत खास बात यह है कि आपको अपना आधार अपडेट के लिए किसी भी तरह की रकम नहीं देनी होगी। यानी आपका आधार बिना किसी शुल्क के अपडेट हो जाएगा। अगले 3 महीने तक आधार अपडेट पर आपको किसी भी तरह पैसा नहीं देना होगा। अगर आप भी अपने आधार में ऑनलाइन कुछ दस्तावेज को अपडेट करना चाहते हैं (free aadhaar update), तो आप यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ लें। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से (uidai.gov.in aadhar) ऑनलाइन फ्री आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) से संबंधित पूरी जानकारी देंगे।

 UIDAI Free Aadhaar Update 2023

भारतीय नागरिक जो आधार कार्ड धारक हैं उन्हें केंद्र सरकार द्वारा बड़ी राहत दी गई है। UIDAI ने कहा कि अब लोगों को आधार अपडेट (free aadhaar update) करने के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। यूआईडीएआई ने आधार अपडेट में लगने वाली फीस को खत्म कर दिया है। हालांकि यह फ्री आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेट करने पर ही आपको मिलेगी।

आपका आधार कार्ड अगर 10 साल या उससे ज्यादा पुराना है और कभी भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अनिवार्य रूप से आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। UIDAI ने कहां है कि यह अपडेशन की प्रक्रिया एक निश्चित अवधि के लिए फ्री है। अगर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड काउंटर पर जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तो आपको उसके लिए ₹50 शुल्क देने होंगे। इसीलिए देश के लोगों को राहत देने हेतु ऑनलाइन Free Aadhaar Update सेवा को अगले 3 महीने के लिए निशुल्क यानी फ्री किया है। यूआईडीएआई के इस कदम से भारत के लाखों लोगों को लाभ होगा। केंद्र सरकार ने आग्रह किया है की निशुल्क सुविधा का लाभ उठाकर सभी लोग आगे आए और अपना अपना आधार जो की 10 या उससे ज्यादा वर्ष पुराना है उस आधार कार्ड को अपडेट कराएं।

निशुल्क आधार कार्ड अपडेट 2023 Key Highlights

योजना का नामFree Aadhaar Update 
उद्देश्य  ऑनलाइन फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी  आधार कार्ड धारक
अपडेट सुविधा  निशुल्क
साल  2023
अपडेट की अंतिम तिथि  14 जून 2023
अपडेट करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
वेबसाइटhttps://pmmodiyojana.in/myaadhaar-portal/
Telegram PageTelegram
Facebook PageFacebook

निशुल्क / फ्री आधार अपडेट (Free Aadhaar Update) सुविधा 24 जून तक रहेगी

UIDAI ने कहा है कि आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर 15 मार्च से 14 जून 2023 तक निशुल्क ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस फ्री आधार अपडेशन प्रक्रिया (free aadhaar update) के लिए लिए उन्हें किसी भी तरह का शुल्क या फीस नहीं देना होगा। भारत देश के नागरिकों के लिए लिया गया है यह फैसला लाखों लोगों को फायदा देगा।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (uidai.gov.in aadhar) ने घोषणा करते हुए यह बताया कि यह सुविधा 14 जून 2023 तक देश के सभी आधार कार्ड धारकों के लिए फ्री रहेगी। आधार कार्ड धारक 14 जून 2023 तक यूआईडीएआई पोर्टल (UIDAI) पर इस फ्री आधार अपडेट सुविधा का लाभ ले सकते है। फ्री आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार कार्ड धारकों को जरूरी दस्तावेज जैसे नाम, जन्म तिथि और पता आदि का दस्तावेज अपलोड करना होगा ताकि उनकी सही पहचान और जानकारी रहे।

Free Aadhaar Update 2023 के फायदे

  • My Aadhaar पोर्टल पर ही आपके आधार कार्ड के दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है।
  • आधार कार्ड में अपडेट किए जाने वाले कॉलम में नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि रखा गया है।
  • आधार कार्ड में समय-समय पर अपडेटेड दस्तावेज अपडेट करने से आधार कार्ड धारकों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं आसानी से मिल जाती है।
  • केंद्र सरकार आधार कार्ड अपडेट होने पर कार्ड धारकों के अपडेटेड रिकार्ड अपने पास रख सकेगी।
  • इस समय केंद्र एवं राज्य सरकार की 1200 से अधिक योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से देश के लोगों को दिया जा रहा है।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की पहचान आधार कार्ड से आसानी से हो पाती है।
  • इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक और एनबीएफसी से लेकर टेलीकॉम सर्विस के लिए भी ग्राहकों की पहचान आधार कार्ड से की जाती है।
  • आधार कार्ड का उपयोग हर जरूरी कामों में अनिवार्य हो गया है।

Online Free Aadhaar Update की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले यूआईएडीआई की My Aadhaar की आधिकारिक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना होगा।
  • फिर आपके सामने इस तरह का पेज खुल जाएगा।

Free Aadhar card update
  • आपको अब इस पेज पर Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

आधार कार्ड अपडेट
  • आपको अब इस पेज पर अपना आधार नंबर और दिया कैप्चा कोड डाल देना होगा।
  • फिर Send OTP के ऑप्शन पर आपको  क्लिक कर देना होगा।
  • आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आपको OTP बॉक्स में डालना होगा।
  • फिर आपको अगले पेज पर Document Update पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आप जिस दस्तावेज को अपडेट करना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपनी दी गई जानकारी को वेरीफाई करना होगा।
  • इस प्रक्रिया से आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड को वेरीफाइड करने के लिए 15 से 30 दिन का समय लगता है जिसके बाद आपकी डीटेल्स ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी।

FAQ

क्या आधार अपडेट ऑनलाइन मुफ्त है?

हाँ सरकार ने अगले 3 महीने तक आधार कार्ड ऑनलाइन माध्यम से फ्री कर दिआ है।

फ्री आधार अपडेट कब तक लागू है ?

यह सुविधा सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 14 जून 2023 तक।

इसे भी देखें –

आधार को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें- आसान प्रक्रिया जाने यहां

mAadhar क्यों है जरुरी, ऐसे करें डाउनलोड – जाने प्रक्रिया

मास्क्ड आधार कैसे करें डाउनलोड

ब्लू आधार कार्ड क्या है, आवेदन कैसे करें, लाभ

Leave a Comment