Seekho kamao Yojana login : युवा सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन इस प्रकार करें

Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें

Seekho kamao Yojana login : युवा सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद लॉगिन इस प्रकार से कर सकते हैं।

Seekho kamao Yojana login : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास रोजगार मिले के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ किया गया है। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत पंजीकरण 4 जुलाई से शुरू हो चुका है। अब तक इस योजना में तकरीबन 3 लाख युवा सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। उसका पंजीकरण हो जाने के बाद युवाओं को सीखो कमाओ योजना में लॉगिन करना होगा तभी उनका फॉर्म कंप्लीट सबमिटेड माना जाएगा। हमने आज इस लेख में इसी प्रक्रिया को बताया है कि कैसे आप लॉग-इन करके फॉर्म को कंप्लीट कर सकते हैं।

सीखो कमाओ योजना MP के के अंतर्गत कुल 11898 पंजीकृत संस्थानों में अब तक तकरीबन 41777 पर प्रकाशित हो चुके हैं। पहले चरण में लगभग 1 लाख पदों पर युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा। युवाओं को संस्थानों द्वारा प्रकाशित पदों में आवेदन प्रक्रिया करने की सुविधा 22 जुलाई 2023 के बाद मिलेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना on the job training पर प्रदेश के युवाओं को नौकरी देगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदक लॉगिन कैसे कर सकेंगे (Seekho kamao Yojana login) के लिए हमने विस्तार से लिखने में बताया है। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को विशेष विषयों में कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि आगे चलकर नौकरी मिलने और अपना स्वरोजगार शुरू करने में उन्हें आसानी हो। यह ट्रेनिंग इन युवाओं को संस्थानों, फैक्ट्रियों एवं उद्योगों आदि में करवाई जाएगी।

MP Seekho kamao Yojana login

सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • मध्य प्रदेश के युवा सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन यहां बताए तरीकों से आसानी से कर सकते हैं।
  • Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana रजिस्ट्रेशन के लिए एमपी के युवाओं को इस योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।
Seekho kamao Yojana registration kaise kare
  • अब आकांक्षी युवा अपनी समग्र आईडी को दर्ज करें, फिर समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जाएगा बस उसे वेरीफाई कर दें।
seekho-kamao-yojana-mp

  • अब आप की समग्र आईडी आपके सामने खुल कर आ जाएगी। आवेदन को सबमिट करें, अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके बाद आपको खुद से लॉगइन करवाया जाएगा।
  • आप अब अपनी जरूरी योग्यता को दर्ज कर दें और दस्तावेज को अपलोड करें और कोर्स को चुन लें।
  • मनपसंद कोर्स का चयन करने के बाद आप अपना मनपसंद संस्थान भी चुन लें।
  • हम सब प्रक्रियाओं के बाद आपका सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सीखो कमाओ योजना login प्रक्रिया (Seekho kamao Yojana login)

  • सीखो कमाओ योजना login (Seekho kamao Yojana login) करने हेतु आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
  • यह user-id और पासवर्ड युवाओं को पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • सीखो कमाओ योजना लॉगइन करने हेतु आवेदक युवा https://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ऊपर दाएं तरफ मेनू पर जाएं और वहां जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने नीचे कॉर्नर पर लॉगिन वाला ऑप्शन आ जाएगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद सामने स्क्रीन पर बॉक्स जैसा भेज खुलेगा आपको वहां पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड और दिया हुआ कैप्चा कोड को भर देना होगा, और उसके बाद आपको नीचे लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपके सामने आवेदन फार्म की सारी जानकारी आ जाएगी। बस आपको नीचे वेरीफाई पर क्लिक करके उसे सबमिट कर देना होगा और आपका फॉर्म कंप्लीट हुआ।

मध्य प्रदेश समग्र आईडी कैसे बनाएं – यहां देखें

Telegram Pageज्वाइन करें
Facebook Pageज्वाइन करें



Leave a Comment